मदवि ने शैक्षणिक सत्र 2011-2013 के लिए बीएड (दूरस्थ शिक्षा, दो वर्षीय पाठक्रम) की प्रवेश सूचना जारी कर दी है। मदवि दूरस्थ शिक्षा बीएड पाठक्रम केवल पूर्णकालिक नियमित शिक्षकों हरियाणा राज्य क्षेत्राधिकार के लिए है। पाठक्रम प्रवेश की आर्हताएं वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
इस संबंध में बगैर विलंब शुल्क के 18 अप्रैल तक, 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ 3 मई और 1000 रुपये विलंब शुल्क के साथ 20 मई तक आवेदन पत्र जमा करवाए जा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment