Thursday, May 28, 2015

डीयू में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई

दिल्ली विश्वविद्यालय में सत्र 2015-16 दाखिले के लिए शुरू हुई ऑनलाइन रेस में पहला दिन हिट रहा। पहले दिन ऑनलाइन पंजीकरण करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। बीते साल के मुकाबले इस बार ऑनलाइन आवेदन को पहले शुरू कर दिया गया। इसका आलम यह रहा कि पहले दिन ही 15 फीसदी से अधिक फॉर्म बिक गए जबकि अभी 15 जून तक प्रक्रिया जारी रहेगी।
बृहस्पतिवार शाम पांच बजे तक 8,791 फॉर्म जमा हो गए। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि 54,000 सीटों पर दावेदारी कितनी कठिन होने वाली है।
डीयू में शैक्षणिक सत्र 2015-16 में यूजी स्तर के दाखिलों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बृहस्पतिवार को शुरू हो गई। ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया पांच जून से शुरू होनी है बावजूद इसके कैंपस में काफी भीड़ देखने को मिली। सुबह से ही छात्र कैंपस पहुंचने लगे।
बीते साल की तरह इस बार भी ऑनलाइन आवेदन का विकल्प उपलब्ध कराया गया। लिहाजा पहले दिन शाम पांच बजे तक कुल 37,850 लॉग इन हुए। फीस के साथ 8,791 ने ऑनलाइन फॉर्म जमा कराए। बीते साल पहले दिन 17,062 ऑनलाइन पंजीकरण हुए जिसमें 2345 ने फीस भी जमा करा दी थी।
 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बुधवार आधी रात से शुरू कर दी गई थी। बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक 2000 लोगों ने पंजीकरण कराया और 300 ने फीस जमा कराके फॉर्म जमा किया।

No comments:

Post a Comment