Friday, May 8, 2015

हरियाणा की नौकरियों में इंटरव्यू के होंगे 12 फीसदी अंक

हरियाणा की भाजपा सरकार में नौकरियां मेरिट आधार पर देने के वादे को अमलीजामान पहनाने की तरफ पहला कदम बढ़ गया है। सरकार फैसला करने जा रही है कि प्रदेश में ग्रुप सी की नौकरियों में इंटरव्यू के 12 फीसदी अंक रखे जाएं। अब तक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग और भंग हो चुके हरियाणा शिक्षक चयन बोर्ड में इंटरव्यू के नंबर यादा होते थे। इन संस्थाओं की नियुक्तियों पर सवाल उठते रहे हैं।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में शनिवार सुबह होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला होगा कि इंटरव्यू के 12 फीसदी अंक रखे जाएं। लिखित परीक्षा के 75 फीसदी और शैक्षणिक योग्यता के 25 फीसदी अंक रखने का प्रस्ताव है।

No comments:

Post a Comment