राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद
(एससीईआरटी) डिप्लोमा इन एजुकेशन (डीएड) के दाखिलों की तैयारी में जुट गया
है। जिसके लिए शिक्षा बोर्ड से दाखिले की तिथि को लेकर पत्राचार भी शुरु
कर दिया गया है। आमतौर पर पहले जुलाई में डीएड के दाखिले होते थे
जिसमें मैरिट के आधार पर काउंसलिंग में काफी समय लग जाता था। इसलिए इस बार
समय से पहले दाखिले की योजना है।
प्रदेश में कुल बीस हजार सीटों पर डीएड के
दाखिले के होने है, ऐसे में संबंधित क्षेत्र में प्रॉस्पेक्टस की
मांग को पूरा किया जाना है। पिछले वर्ष की तर्ज पर ही
प्रोस्पेक्टस की कीमत तय करने की योजना है, लेकिन इस पर अभी अंतिम फैसला
नहीं हो पाया है। अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए इसमें
छूट प्रदान की जाएगी।
No comments:
Post a Comment