मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश में शिक्षकों की नियुक्ति
अनुबंध आधार के बजाय नियमित आधार पर किए जाने को स्वीकृति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री ने हरियाणा शिक्षा नियम को संशोधित किए जाने को भी अनुमोदित
किया है।
प्रदेश की शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने मंगलवार को यहां बताया कि प्रदेश
में विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा
जल्द ही 15 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। सभी नियुक्तियां नियमित
आधार पर होंगी।
शिक्षा मंत्री के अनुसार मुख्यमंत्री ने हरियाणा शिक्षा
नियम की अधिसूचना के उस खंड को हटाए जाने को भी स्वीकृति प्रदान की है,
जिसके तहत 12 सप्ताह से अधिक की गर्भवती शिक्षिकाओं के ड्यूटी ज्वाइन करने
पर रोक लगाई गई थी। अब शिक्षिका के तौर पर सेवा में आने के लिए गर्भवती
महिलाओं पर ऐसी कोई पाबंदी नहीं होगी।
- Read D.Jagran
No comments:
Post a Comment