Monday, May 14, 2012

हरियाणा में 9870 जेबीटी अध्यापक भरती होंगे

हरियाणा की शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने कहा है कि हरियाणा में जल्द ही 9870 जेबीटी अध्यापकों की भर्ती की जाएगी। यह भर्ती राज्य अध्यापक चयन बोर्ड के माध्यम से की जाएगी। इस संबंध में बोर्ड को एक प्रस्ताव भेजा गया है। वर्तमान सरकार ने अध्यापकों की कमी को पूरा करने के लिए बीते वर्ष 8401 जेबीटी अध्यापकों की नियमित भर्ती की है, जबकि 544 उर्दृू जेबीटी अध्यापकों के पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी हो चुका है।
उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में प्राथमिक शिक्षा के लिए 4889 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया है। सर्व शिक्षा अभियान के तहत 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग की लड़कियों का स्कूल दाखिला करवाने वाली पंचायतों को प्रोत्साहित करने के लिए 50 हजार रुपये की बजाय एक लाख रुपये का अवार्ड दिया जा रहा है।
वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान 544 शाखा प्राथमिक स्कूलों को पूर्ण प्राथमिक स्कूलों और 267 प्राथमिक स्कूलों को मिडल स्कूलों का दर्जा प्रदान किया गया है। पहली से आठवीं कक्षा तक सभी बच्चों को पाठ्य पुस्तकें एवं वर्क बुक मुफ्त उपलब्ध कराने के लिए 2012-13 में नौ करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। स्कूलों में दाखिले के समय जन्म प्रमाण पत्र की शर्त में छूट दी गई है। प्राथमिक स्कूलों में बच्चों का पंजीकरण बढ़ाने के लिए 2620 आंगनवाड़ी केंद्रों को प्राथमिक स्कूलों में शिफ्ट किया गया है। 
-Read News in A.Ujala (May 15,2012)

No comments:

Post a Comment