Thursday, May 17, 2012

सीबीएसई बोर्ड 500 रुपये में देगा आंसरशीट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में कम अंक आने पर अफसोस करने की जरूरत नहीं है। बल्कि विद्यार्थी अब स्वयं परीक्षा परिणाम में कम अंकों के आने का स्पष्ट कारण जान सकते हैं, क्योंकि बोर्ड ने विद्यार्थियों के आग्रह पर 500 रुपये फीस जमा कर आंसरशीट की फोटो कापी उपलब्ध कराने का निर्णय किया है। जिसका लाभ परीक्षार्थी इस सत्र में पहली बार उठाएंगे।
अक्सर यह अभिभावकों की शिकायत रहती है कि उनके बच्चे ने बोर्ड परीक्षा में प्रशभन-पत्रों को अच्छी तरह से हल किया, लेकिन शिक्षकों की ओर से उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन में सतर्कता नहीं बरती गई।
इस कारण उनके बच्चों को उम्मीद से कम अंक हासिल हुए हैं, लेकिन अब सीबीएसई बोर्ड ने अभिभावक व विद्यार्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा परिणाम के बाद आंसरशीट की फोटो कॉपी उपलब्ध करा देगा, जिससे अभिभावक और विद्यार्थी दोनों ही प्रशभन-पत्र को हल करने में की गई लापरवाही और गलतियाें को आसानी देख सकते हैं।
 यह पहला परीक्षा परिणाम है। जिसमें विद्यार्थियों को इस सुविधा का लाभ बोर्ड की ओर से दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment