Saturday, May 12, 2012

राजस्थान - तबादलों में देखेंगे 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट

शिक्षा विभाग में शिक्षकों का इच्छित स्थान पर तबादला करने से पहले संबंधित शिक्षक के चार साल के बोर्ड परीक्षा परिणाम की भी जांच होगी। इसमें आठवीं, दसवीं और बारहवीं कक्षा का परिणाम जांचा जाएगा। संबंधित शिक्षक को अपने विषय के हिसाब से आवेदन-पत्र में इसका पूरा ब्यौरा दर्ज करना होगा। अधिकारियों की मानें तो शिक्षक का संबंधित विषय का परिणाम भी इच्छित स्थान पाने में इस बार अहम भूमिका निभाएगा।

शिक्षा विभाग में ऑनलाइन तबादला आवेदन का सिलसिला गुरुवार से शुरू हो गया। तबादलों को लेकर दिशा-निर्देश जारी होने के बाद विभाग ने ऑनलाइन आवेदन का प्रपत्र भी उपलब्ध करा दिया है। इसमें संबंधित शिक्षक को नियुक्ति तिथि से लेकर सेवा का पूरा विवरण देना होगा। इसके अलावा शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थापन का पूरा विवरण भी देना होगा। तबादले के लिए शिक्षक को तीन स्थान विकल्प के रूप में देने होंगे। शिक्षक को आवेदन में दी गई सूचना सही होने की शपथ भी देनी होगी। शिक्षा निदेशक हरसहाय मीणा ने बताया कि वेबसाइट पर प्रपत्र के अनुसार आवेदन करना होगा। अंतिम तिथि 20 मई है। मीणा ने बताया कि प्रदेश भर से आए ऑनलाइन आवेदनों की जिलेवार छंटनी के बाद मैरिट पर तबादले किए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment