Friday, December 20, 2013

प्राध्यापकों को स्कूलों में दी गई अस्थायी नियुक्ति

गेस्ट टीचर स्कूल न छोड़ें
तुरंत अपने नजदीकी स्कूलों में पहुंचे

नए प्राध्यापकों को स्कूलों में अस्थायी नियुक्तियां दी गई हैं। काउंसलिंग तिथि आने के इंतजार में ये प्राध्यापक अभी तक डीईओ कार्यालय में ही उपस्थिति दर्ज करवा रहे थे। जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने स्तर पर फैसला लेते हुए गुरुवार को इन्हें स्कूलों में जाकर पढ़ाने के आदेश दे दिए हैं। खासकर 14 और 15 दिसंबर को ज्वाइन कर चुके शिक्षकों को तुरंत नजदीकी स्कूलों में जाने को कहा गया है।
गुरुवार सुबह डीईओ ऑफिस पहुंचे इन प्राध्यापकों को इस बारे में सूचना मिली तो वे स्कूलों की तरफ दौड़ पड़े। हालांकि इस हकीकत का पता बाद में लगा कि स्थायी नियुक्ति देने तक उन्हें स्कूलों में भेजा जा रहा है।

स्कूलों में अस्थायी नियुक्ति कुछ दिनों के लिए ही है, क्योंकि प्राध्यापकों को जल्द ही इंडक्शन ट्रेनिंग पर भेजा जाना है। पहले यह ट्रेनिंग ज्वाइनिंग के बाद ही होती थी लेकिन इस बार इसे शायद पहले करवाया जाए। विभागीय आदेशों में यह भी कहा गया है कि प्राध्यापक लेसन प्लान तैयार कर इसे ऑनलाइन ही एससीईआरटी को भिजवाएं।

डीईओ ने निर्देश दिए हैं कि नई नियुक्ति पाए अतिथि अध्यापक अपने स्कूलों को न छोड़ें। कम से कम काउंसलिंग तक तो वे उन्हीं स्कूलों में पढ़ाते रहें। उनके स्कूल छोडऩे से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी। स्थाई नियुक्तियों के दौरान उनकी पोजिशन को ध्यान में रखा जाएगा। हो सकता है कि कुछ को उन्हीं स्कूलों में रखा जाए।

डीईओ ऑफिस में भीड़ न बढ़ाएं : डीईओ

असमंजस की स्थिति न रहे इसलिए गुरुवार शाम ब्लॉक और विषयानुसार डीईओ ऑफिस के बाहर स्कूलों की सूची भी चस्पा कर दी गई। इसमें हिसार के सभी ब्लॉकों के स्कूल शामिल हैं। ये वही स्कूल हैं जो प्राध्यापकों ने 10 स्टेशनों की वरियता सूची में भरे थे। डीईओ का कहना है कि जिले के स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है। ऐसे में ज्वाइनिंग ले चुके प्राध्यापकों को खाली बिठाने से अच्छा होगा कि उन्हें स्थाई नियुक्ति मिलने से पहले भी स्कूलों में पढ़ाने के लिए भेज दिया जाए।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) में पहली बार ऑनलाइन आवेदन

पहली बार बोर्ड की संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन विधि के माध्यम से
आवेदन के 48 घंटे बाद स्टेट बैंक ऑफ पटियाला में फीस जमा होगी
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) के माध्यम से विभिन्न विभागों में 6 हजार से अधिक रिक्त पदों को भरने के लिए संबंधित पदों की योग्यता रखने वाले आवेदकों से पहली बार वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आवेदकों को फीस जमा कराने के लिए स्टेट बैंक ऑफ पटियाला की शाखा का चयन किया गया है। पहली बार बोर्ड की संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन विधि के माध्यम से रखी गई है। 20 दिसंबर से ऑनलाइन सेवाएं शुरू कर दी गई हैं। बहुत से आवेदकों ने विभिन्न पदों के लिए पहले दिन ही आवेदन कर दिया है।
आवेदकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। बोर्ड ने निर्णय लिया है कि आवेदक किसी भी तरह का पत्राचार नहीं करेगा। संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन विधि के माध्यम से की जाएगी। साक्षात्कार व मूल प्रमाण पत्रों की जांच के दौरान अपने सभी दस्तावेज एवं ऑनलाइन फार्म का विवरण प्रस्तुत करना होगा। फार्म भरते समय साइट पर फोटो, हस्ताक्षर व शैक्षणिक विवरण सहित संपूर्ण जानकारी फीड करनी होगी।
जिसके बाद ई-चालान के माध्यम से फीस जमा कराई जाएगी। इस भर्ती में स्पेशल बैकवर्ड क्लास श्रेणी में आने वाले आवेदकों को आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। आरक्षित वर्ग के हिसाब से ही भर्ती प्रक्रिया की गई है।
 आयोग के माध्यम से ही बिजली निगम के लिए भी 1761 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।जिनमें 1586 पद असिस्टेंट लाइनमैन के हैं, 132 पद शिफ्ट अटेंडेंट के लिए, 23 पद लैब अटेंडेंट के लिए व 20 पद डिविजन अकाउंट के लिए भरे जाएंगे।
 बोर्ड के मुताबिक इस बार सभी पात्र आवेदकों के एडमिट कार्ड भी विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे ताकि आवेदकों को किसी तरह की परेशानी न हो।

48 घंटे बाद जमा होगी फीस, होगी परेशानी

ऑनलाइन आवेदन के 48 घंटे बाद स्टेट बैंक ऑफ पटियाला में फीस जमा कराई जा सकेगी। स्टेट बैंक ऑफ पटियाला बैंकों का आम गांवों व बड़े कस्बों में अभाव है, जिस कारण आवेदकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अगर दो से तीन बैंक लिंक होते तो आवेदकों को फायदा मिलता।
 

Thursday, December 19, 2013

हरियाणा में मास्टरों की पदोन्नति सूची महीने भर में होगी जारी

प्रदेश भर में मांगों को लेकर आंदोलनरत मास्टरों को शिक्षा विभाग ने नववर्ष का तोहफा दिया है। प्रवक्ता बनने की राह ताक रहे मास्टरों की पदोन्नति सूची विभाग एक महीने में जारी कर देगा। प्रोन्नति के लिए विभाग ने अध्यापन विषय की शर्त को हटा दिया है। स्नातक स्तर पर पढ़े गए विषयों में स्नातकोत्तर डिग्री हासिल कर चुके मास्टर भी अब प्रवक्ता बन सकेंगे। शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने वीरवार को हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद यह जानकारी दी।
शिक्षा मंत्री भुक्कल ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को हाई स्कूल के मुख्याध्यापकों की पदोन्नति के लंबित मामलों का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी औपचारिकताएं पूरी कर एक महीने के अंदर सूची जारी की जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मिडल स्कूल मुख्याध्यापकों को डीडीओ पावर व कार्य शक्तियां प्रदान करने का कार्य भी इस महीने के अंत तक सुनिश्चित करें। भुक्कल ने कहा कि मास्टरों की समस्याओं की सुनवाई के लिए मुख्यालय स्तर पर एक अधिकारी को अधिकृत किया जाएगा ताकि उन पर समयानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा सके।  विभाग ने 5548 मास्टरों को मिडिल हेडमास्टर के पद पर पदोन्नति दे दी है। शिक्षा मंत्री ने मास्टरों की तरह ही मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों की एसीपी का सरलीकरण भी जिला स्तर पर ही करने के निर्देश दिए हैं।

हरियाणा में जेबीटी टीचर्स भर्ती रद्द करने पर फैसला सुरक्षित

ओमप्रकाश चौटाला सरकार के समय 3206 जूनियर बेसिक ट्रेंड टीचर्स (जेबीटी) की नियुक्ति को खारिज किए जाने की मांग संबंधी याचिकाओं पर गुरुवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया।

18 डिस्ट्रिक्ट लेवल सिलेक्शन कमेटियों ने 3,206 पदों पर भर्ती की थी। जस्टिस के. कण्णन ने सभी पक्षों को सुनने के बाद यह कदम उठाया। भर्ती में असफल रहे कुल 53 उम्मीदवारों की तरफ से दाखिल याचिका में कहा गया कि उन सभी का चयन डिस्ट्रिक्ट लेवल कमेटियों द्वारा तैयार की गई पहली लिस्ट में किया गया था। बाद में तत्कालीन मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के प्रभाव में लिस्ट बदल दी गई। अब जब कि दिल्ली स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने चौटाला समेत 55 को सजा सुना दी गई है, तो उन सभी नियुक्तियां खारिज की जाएं। साथ ही याचिकाकर्ताओं के जैसे योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति के निर्देश दिए जाएं। ये भर्तियां वर्ष 2000 में हुई थीं।

Monday, December 16, 2013

एमडीयू दूरस्थ शिक्षा (Distance Edu.) में दाखिले की अंतिम तिथि 17 दिसंबर

एमडीयू रोहतक के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में सत्र 2013-14 के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश की ऑनलाइन प्रक्रिया सारिणी में संशोधन किया गया है। डीडीई की बीए, बीकाम, बीबीए, बीसीए, बि लिब साइंस, एमलिब साइंस, एमए हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, इतिहास पाठ्यक्रमों में 500 रुपए विलंब शुल्क सहित एक्सिस बैंक में चालान जमा करने की अंतिम तिथि 17 दिसंबर होगी। इसके बाद प्रवेश फार्म की प्रिंट कॉपी एवं अन्य जरूरी दस्तावेज 24 दिसंबर तक डीडीई में जमा किए जा सकते हैं। तत्पश्चात, 1000 रुपए शुल्क के साथ 10 जनवरी तक फीस चालान सृजित किए जा सकते है। ये चालान 15 जनवरी 2014 तक एक्सिस बैंक में जमा किए जा सकेंगे। तदुपरांत, 24 जनवरी 2014 तक प्रवेश फार्म की प्रिंट कॉपी एवं अन्य जरूरी दस्तावेज डीडीई में जमा कराने होंगे।

Sunday, December 15, 2013

एचटेट (HTET) ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया आज से

आगामी एक व दो फरवरी को आयोजित होने वाले हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा एचटेट की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया 16 दिसंबर से शुरु हो जाएगी। इस बार आवेदकों को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की वेबसाइट से ऑनलाइन ही फॉर्म भरने होंगे। 27 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन भरने के बाद 30 दिसंबर तक बैंकों में फीस और कन्फर्मेशन किया जा सकेगा। बोर्ड की ओर से जारी कार्यक्रम अनुसार इस बार बोर्ड की ओर से एडमिट कार्ड डाक से नहीं भेजा जाएगा। परीक्षार्थियों को ऑनलाइन ही डाउनलोड करना पड़ेगा। 20 जनवरी से वे अपने रोलनंबर व एडमिट कार्ड निकाल सकेंगे।
तीन लेवल में होने हैं परीक्षा: लेवल एक में पहली से पांचवीं प्राथमिक शिक्षक, लेवल टू छठी से आठवीं टीजीटी तथा लेवल तीन में लेक्चरर पीजीटी की परीक्षा होनी है।
पीजीटी व टीजीटी में जुड़े कई विषय: इस बार परीक्षा में पीजीटी में फाइन आर्ट, म्यूजिक व कंप्यूटर साइंस तथा टीजीटी में आर्ट व म्यूजिक के विषय शामिल किए गए हैं। इससे परीक्षार्थियों की संख्या बढऩे की उम्मीद है।

Saturday, December 14, 2013

हरियाणा में रोक हटते ही 7832 पीजीटी ने ज्वाइन किया

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का शुक्रवार को फैसला आते ही हरियाणा में नौ महीने से चयनित 7832 पोस्ट ग्रेजुएट टीचरों (पीजीटी) के चेहरे पर खुशी दौड़ गई। प्रदेश सरकार ने शनिवार को सब चयनित टीचरों की ज्वाइनिंग करवा ली। मेवात कैडर के टीचर सोमवार को ज्वाइन करेंगे।
हरियाणा शिक्षक भर्ती बोर्ड ने मेवात कैडर के 448 पीजीटी पदों का परिणाम 28 फरवरी, 2013 को घोषित कर दिया था, जबकि शेष 7384 पीजीटी पदों का परिणाम 11 मार्च, 2013 को घोषित किया था। हाईकोर्ट में शिक्षक भर्ती बोर्ड के गठन और बोर्ड के चेयरमैन समेत सदस्यों की नियुक्ति की चुनौती देने वाली याचिका दायर हो गई। अदालत ने अंतरिम आदेश के तहत चयनित उम्मीदवारों की ज्वाइनिंग पर रोक लगा दी थी और कुछ विषयों के परिणाम पर भी रोक लगा दी थी।
हाईकोर्ट ने शुक्रवार को याचिका रद्द कर दी तो स्कूल शिक्षा विभाग ने 13 दिसंबर को सब चयनित पीजीटी टीचरों के नियुक्ति पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए। सब चयनित उम्मीदवारों को सार्वजनिक नोटिस जारी कर शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारियों के कार्यालयों में ज्वाइन करने के निर्देश दिए।

हरियाणा में ग्रुप डी के 16 हजार पदों पर भर्ती जल्द

हरियाणा सरकार के विभागों, बोर्डों, निगमों में ग्रुप डी के 16000 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। मुख्य सचिव ने सभी विभागों, निगमों, बोर्डों से ग्रुप डी कर्मचारियों के रिक्त पदों की संख्या की जानकारी मांगी थी। प्रदेश में ग्रुप डी के कुल 16300 से ज्यादा पद हैं, जिनमें से करीब 13000 पदों पर भर्ती राज्य स्तर पर की जाएगी जबकि 3000 पदों पर विभाग, बोर्ड या निगम स्वयं भर्ती करेंगे।
 ग्रुप डी में चौकीदार, सेवादार, चपरासी, संदेशवाहक जैसे अनेक पद आते हैं। इन पदों के लिए चार प्रकार की शैक्षणिक योग्यता है। कुछ पद ऐसे हैं जिनके लिए आवेदक के लिए मामूली पढ़ना-लिखना ही काफी है जबकि कुछ पद ऐसे हैं जिनके लिए योग्यता आठवीं पास है। कुछ पदों के लिए दसवीं या बारहवीं पास योग्यता है। सरकार ने फैसला किया है कि जो पद आठवीं से नीचे (पढ़ना, लिखना) की योग्यता वाले हैं, उन्हें विभागाध्यक्ष या बोर्ड, निगम खुद भरेंगे। ऐसे पदों की संख्या करीब 3000 है।

Friday, December 13, 2013

हरियाणा शिक्षक भर्ती पर रोक हटने से 15 हजार अतिथि अध्यापकों की छुट्टी होना तय

हाई कोर्ट के शुक्रवार के फैसले से सबसे ज्यादा प्रभाव हरियाणा के 15 हजार से अधिक अतिथि अध्यापकों पर सीधे तौर पर पड़ेगा और उनकी छुट्टी होनी तय है। चुनाव नजदीक होने के कारण सरकार 20 हजार से ज्यादा शिक्षकों की नियमित भर्ती जल्दी पूरी करने की कोशिश करेगी।
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति एके मसीह पर आधारित खंडपीठ ने शुक्रवार को हरियाणा सरकार को बड़ी राहत दी। न्यायालय ने हरियाणा स्कूल टीचर सेलेक्शन बोर्ड को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया। इसी के साथ ही आठ महीने से करीब 20 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रकिया पर रोक हट गई है।

हरियाणा पात्रता परीक्षा (HTET-2013) ऑनलाइन फॉर्म 16 दिसंबर से 27 दिसंबर तक

चालान फॉर्म भरते ही मोबाइल पर मिलेगा कन्फर्मेशन का एसएमएस 

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से हरियाणा पात्रता परीक्षा (एचटेट) का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। 16 दिसंबर से ऑनलाइन फॉर्म प्रक्रिया शुरू होने के साथ इस बार परीक्षार्थियों को आवेदन के लिए ज्यादा समय नहीं मिल पाएगा। उम्मीदवारों को 27 दिसंबर तक ही फॉर्म भरे जा सकेंगे। ऑनलाइन फॉर्म भरने के कारण उन्हें ज्यादा भागदौड़ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बोर्ड ने अभ्यर्थियों को उनके फॉर्म जमा होने की सूचना भी एसएमएस के माध्यम से तुरंत देने की व्यवस्था की है।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अब हाईटेक हो गया है। पिछली बार की तुलना में इस बार उम्मीदवारों के लिए विशेष राहत प्रदान कर रहा है। इसके तहत आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के साथ ही परीक्षार्थियों को मोबाइल पर एसएमएस आ जाएगा कि आपका फॉर्म असेट हो गया है। एडमिट कार्ड और परीक्षा केंद्र से संबंधित सभी जानकारी एसएमएस के माध्यम से पूर्व सूचना मिल जाएगी। 
"परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। परीक्षार्थियों के फॉर्म और चालान भरे जाने के बाद उनको एसएमएस से यह सूचित कर दिया जाएगा।"
 -महेंद्रपाल, संयुक्त सचिव, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी 

हरियाणा प्रदेश में 20 हजार शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ

प्रदेश में 20 हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने शुक्रवार को इन भर्तियों के नतीजे घोषित करने पर लगी रोक हटा दी। हरियाणा स्कूल टीचर्स सिलेक्शन बोर्ड के गठन को खारिज करने की मांग को लेकर एक याचिका लगाई गई थी। इसे हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया। चीफ जस्टिस संजय किशन कौल व जस्टिस एजी मसीह की खंडपीठ ने कहा कि जनहित याचिका में निजी हित जुड़े हैं। खंडपीठ ने याचिका लगाने वाले विजय बंसल पर 25 हजार का जुर्माना भी लगाया।
बेंच ने अपने 42 पेज के फैसले में कहा कि विजय बंसल ने राजनीतिक लाभ के लिए ज्युडीशियल फोरम का सहारा लिया। इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। बंसल ने सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी छोड़ी और वर्ष 2009 में बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा। 2011 में उसने इनेलो का दामन थाम लिया। बंसल के बयान और तस्वीरें जाहिर करती हैं कि वे याचिका के जरिए राजनीतिक स्वार्थ साधने का प्रयास कर रहे थे। कोर्ट ने कहा कि चेयरमैन व सदस्यों की रिटायरमेंट आयु बढ़ाना, सरकार का पॉलिसी मैटर है। इसमें अदालत का दखल जरूरी नहीं।

Wednesday, December 4, 2013

हरियाणा अध्यापक पात्रता (HTET) परीक्षा तिथि 1 व 2 फरवरी को फाइनल

शिक्षा विभाग ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा की तिथि 1 व 2 फरवरी को फाइनल कर दिया है। वहीं आवेदन में पांच प्रतिशत की छूट का लाभ लेने वाले प्रदेश के एससी, एसटी, विकलांग उम्मीदवारों को छूट में ढाई प्रतिशत का जोर का झटका धीरे से लगा दिया गया है। नए नियम के अनुसार अब छूट लेने वाले विशेष वर्ग के 45 प्रतिशत अंक लेकर पास होने वाले उम्मीदवार एचटेट में आवेदन नहीं कर सकेंगे। नए नियम के मुताबिक 47.50 प्रतिशत से अधिक अंकों वाले उम्मीदवारों को ही एचटेट के लिए आवेदन करने के योग्य माना जाएगा। वहीं पीजीटी कैटेगरी में फाइन आर्ट, म्यूजिक व कंप्यूटरसाइंस और टीजीटी में आर्ट व म्यूजिक विषय को भी शामिल कर लिया गया है।

Tuesday, December 3, 2013

हरियाणा डीएड चतुर्थ सेमेस्टर परिणाम 4 दिसंबर को होगा घोषित


हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा अगस्त में संचालित हुई डीएड चतुर्थ सेमेस्टर व प्रथम, द्वितीय व तृतीय सेमेस्टर (री-अपीयर) परीक्षा का परिणाम 4 दिसंबर को घोषित किया जाएगा। यह परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू. एचबीएसई.एसी.आईए पर उपलब्ध होगा। बोर्ड प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि इन परीक्षाओं की परिणाम शीट्स, डीएड चतुर्थ सेमेस्टर व प्रथम, द्वितीय व तृतीय सेमेस्टर (री-अपीयर) परीक्षा के आवेदन-पत्र तथा डीएड प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर (प्रवेश वर्ष 2013) परीक्षाएं-2014 के नियमित परीक्षार्थियों के आवेदन-पत्रों के लिफाफे सभी संबंधित संस्थाओं को उनके जिले में स्थित बोर्ड के जिला समन्वय केंद्रों के माध्यम से 4 दिसंबर को दोपहर बाद से वितरित किए जाएंगे।

हरियाणा में प्राथमिक शिक्षक भर्ती की तिथि नहीं बढ़ेगी

हरियाणा शिक्षक भर्ती बोर्ड के सचिव धर्मवीर ने स्पष्ट किया कि हरियाणा शिक्षक भर्ती बोर्ड की ओर से प्राथमिक शिक्षकों के 9,870 पदों के लिए जो भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी उसमें आवेदन करने की तारीख 29 नवंबर तक थी। इसे आगे बढ़ाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। भास्कर के 22 नवंबर के अंक में 'प्राइमरी टीचर के 9,870 पदों पर आवेदन 8 तक' शीर्ष से प्रकाशित समाचार में त्रुटिवश आवेदन की अंतिम तिथि 8 दिसंबर लिखी गई थी। इस भूल के लिए खेद है।