कक्षा पहली से आठवीं तक के पाठ्यक्रम में बदलाव की तैयारी चल रही है। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों ने राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् (एससीईआरटी) को आदेश जारी किया है।
एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम को लेकर विद्यार्थियों को लंबे समय से दिक्कत हो रही थी। शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों ने एससीईआरटी को पहली से लेकर आठवीं तक पूरा पाठ्यक्रम जल्द से जल्द तैयार करने का आदेश दिया है। शैक्षिक सत्र 2013-14 में पूरा पाठ्यक्रम बदल दिया जाएगा। इसके लिए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर प्रत्येक जिला शिक्षा अधिकारी को बदलाव की जानकारी भेज दी गई है। इसमें कहा गया है कि अपने-अपने जिले में पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक बदलाव चाहने वाले विषय विशेषज्ञाें के सुझाव को 21 फरवरी तक एससीईआरटी को भेजा जाए। सुझाव के आधार पर 28 फरवरी को विशेषज्ञों की पहली बैठक कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि पाठ्यक्रम को दो चरणों में बदलने की योजना है। इसके पहले चरण में पहली, तीसरी, पांचवीं और सातवीं कक्षा के पाठ्यक्रम बदले जाएंगे। दूसरे चरण में दूसरी, चौथी, छठी और आठवीं कक्षा के पाठ्यक्रम को बदला दिया जाएगा। उधर, विशेषज्ञों का कहना है कि बिना एनसीईआरटी के इतना बड़ा बदलाव प्रदेश में संभव नहीं है। ऐसे में एनसीईआरटी विशेषज्ञाें के मार्गदर्शन को अवश्य लिया जाएगा। इसके लिए 28 फरवरी को सभी विषय विशेषज्ञ शामिल होंगे।
-Source Amar Ujala (09.02.2012)
No comments:
Post a Comment