Monday, February 20, 2012

पूर्व छात्रों की बेहतर आंसरशीट होंगी ऑनलाइन

प्रश्न पत्र हल करने के तरीके के बारे में पता चलेगा
कुछ सालों पहले 100 अंक लाने वालों की उत्तरपुस्तिकाओं को डाला गया था
उत्तर पुस्तिकाएं प्रेजेटेंशन, राइटिंग, क्रिएटिविटी का उदाहरण होंगी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही 12वीं के बच्चों के लिए ऐसी उत्तर पुस्तिकाओं को अपलोड करने जा रहा है जिनका प्रेजेंटेशन बेहतर रहा हो। ऐसे में प्रश्नपत्र को कैसे अच्छे ढंग से हल करना है इसका पता चल सकेगा। उत्तर पुस्तिकाएं पूर्व छात्रों की होंगी जो पहले एग्जाम देकर पास हो चुके हैं।
कुछ सालों पहले सीबीएसई ने उत्तर पुस्तिका हल करने का तरीका बताने के प्रयास स्वरूप सौ में से सौ अंक लाने वाले बच्चों की उत्तर पुस्तिका को ऑनलाइन किया था। अब ऐसे बच्चों की पुस्तिकाएं देखने को मिल सकेंगी जिन्होंने भले ही अंक पूरे नहीं लिए हों लेकिन जिनकी उत्तर पुस्तिका हर हाल में बेहतर हो। यह उत्तर पुस्तिका बच्चों के लिए प्रेजेटेंशन, राइटिंग, क्रिएटिविटी, और रीजनिंग का उदाहरण होंगी।
बोर्ड का मानना है कि निश्चित रुप से इस प्रयास से छात्रों की प्रोफोमेंस में सुधार होगा। अक्सर ऐसा होता है कि बच्चों को उत्तर तो आते हैं लेकिन उन्हें उत्तर पुस्तिका पर सही ढंग प्रस्तुत नहीं कर पाते।
ऐसे में जब उन्हें सीधे सामने ऐसे आंसरशीट के उदाहरणस्वरुप तरीके देखने को मिलेंगे तो वह भी बेहतर तरीके से उत्तर लिख पाएंगे। शिक्षकों के साथ काउंसलरों का भी मानना है कि इससे न केवल उन्हें लाभ मिलेगा बल्कि उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।

No comments:

Post a Comment