Friday, February 3, 2012

एमडीयू ,रोहतक - बीए, बीएससी, बीकाम (आनर्स) परिणाम घोषित

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने अक्टूबर 2011 में आयोजित बीए, बीएससी, बीकाम (आनर्स) प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर उपलब्ध है।
इस परीक्षा परिणाम के आधार पर मार्च/अप्रैल 2012 की परीक्षा देने के इच्छुक अभ्यार्थी 16 फरवरी तक बगैर विलंब शुल्क के परीक्षा फार्म भर सकते हैं। परीक्षा फार्म संबंधित कालेजों के जरिए नायसा कम्यूनिकेशन्ज में ऑनलाइन जमा होगा। इस बीच, मदवि ने जुलाई 2011 में आयोजित बीसीए (प्रथम से छठा सेमेस्टर)- नियमित और दूरस्थ शिक्षा पाठ्यक्रम परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment