Monday, February 13, 2012

यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा इस बार 1037 सीटों पर


इस बार 157 सीटों पर भर्तियां बढ़ाई गई
05 मार्च तक होंगे ऑनलाइनआवेदन 
ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन खत्म

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सर्विसेज (प्राथमिक) परीक्षा इस साल 1037 सीटों पर आयोजित की जाएगी। पिछले साल के मुकाबले 157 सीटों पर भर्तियां बढ़ा दी गई हैं। 20 मई को होने वाली पहली परीक्षा के आवेदन 5 मार्च तक ऑनलाइन होंगे। यूपीएससी ने इस बार ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन खत्म कर दिए हैं। परीक्षा के तीन हफ्तों पहले ई-सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा।
यूपीएससी के मुताबिक प्रारंभिक परीक्षा में पिछले साल बदले गए सेलेबस के आधार पर दो प्रश्नपत्र होंगे। प्रत्येक 200-200 अंकों का होगा। दो-दो घंटे की अवधि वाले प्रश्नपत्रों में बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे। इसके लिए मॉडल पेपर जारी कर दिए गए हैं। दोनो पेपर हिंदी और इंग्लिश में दिए जा सकेंगे।

No comments:

Post a Comment