हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड जुलाई में एचटेट परीक्षा का आयोजन कराने जा रहा है। बोर्ड इससे पहले अक्टूबर 2008, जुलाई 2009, दिसंबर 2009 और दिसंबर 2011 में यह परीक्षा करा चुका है। अक्टूबर 2008 में कराई गई परीक्षा में 1.73 लाख, जुलाई 2009 में 1.31 लाख, दिसंबर 2009 में 1.62 लाख और दिसंबर 2011 में 4.32 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
अक्टूबर 2008 में आयोजित की गई परीक्षा में जेबीटी कैटेगरी में 20.06 फीसदी, मास्टर कैटेगरी में 20.11 फीसदी, प्राध्यापक कैटेगरी में 20.21 फीसदी, जुलाई 2009 की एच टेट परीक्षा में जेबीटी में 37.21 फीसदी, मास्टर कैटेगरी में 5.19 फीसदी, प्राध्यापक कैटेगरी में 16.01 फीसदी, दिसंबर 2009 की परीक्षा में जेबीटी कैटेगरी में 12.27 फीसदी, मास्टर कैटेगरी में 6.02 फीसदी व प्राध्यापक कैटेगरी में 15.87 फीसदी और नवंबर 2011 की परीक्षा में जेबीटी कैटेगरी में 19.86 फीसदी, मास्टर कैटेगरी में 15.71 फीसदी व प्राध्यापक कैटेगरी में 15.01 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने एचटेट परीक्षा के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।
-Read D.Bhaskar 03Feb.2012
अक्टूबर 2008 में आयोजित की गई परीक्षा में जेबीटी कैटेगरी में 20.06 फीसदी, मास्टर कैटेगरी में 20.11 फीसदी, प्राध्यापक कैटेगरी में 20.21 फीसदी, जुलाई 2009 की एच टेट परीक्षा में जेबीटी में 37.21 फीसदी, मास्टर कैटेगरी में 5.19 फीसदी, प्राध्यापक कैटेगरी में 16.01 फीसदी, दिसंबर 2009 की परीक्षा में जेबीटी कैटेगरी में 12.27 फीसदी, मास्टर कैटेगरी में 6.02 फीसदी व प्राध्यापक कैटेगरी में 15.87 फीसदी और नवंबर 2011 की परीक्षा में जेबीटी कैटेगरी में 19.86 फीसदी, मास्टर कैटेगरी में 15.71 फीसदी व प्राध्यापक कैटेगरी में 15.01 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने एचटेट परीक्षा के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।
-Read D.Bhaskar 03Feb.2012
No comments:
Post a Comment