Tuesday, February 28, 2012

हरियाणा - एचटेट फार्म बैंकों से बेचने की तैयारी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से जुलाई में होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के आवेदन पत्र बैंकों के माध्यम से मिलेंगे। इससे परीक्षार्थियों को आवेदन पत्रों के लिए जगह-जगह धक्के नहीं खाने पड़ेंगे।

एच टेट परीक्षा 14 व 15 जुलाई को आयोजित होने की उम्मीद है। हालांकि यह तिथि अभी तक फाइनल नहीं हुई। उल्लेखनीय है कि बोर्ड द्वारा नवंबर महीने में आयोजित की गई परीक्षा में आवेदन पत्रों की बिक्री को लेकर काफी फजीहत झेलनी पड़ी थी। शुरुआत में बोर्ड प्रशासन ने बोर्ड मुख्यालय, सभी जिलों में स्थापित बोर्ड डिपो और बोर्ड के रजिस्टर्ड बुक डिपो पर आवेदन पत्र उपलब्ध कराए थे, लेकिन कुछ बुक डिपो द्वारा आवेदन पत्रों को ब्लैक में बेचने की शिकायत मिलने के बाद बोर्ड ने बुक डिपो से आवेदन पत्रों को वापस ले लिया गया।

एच टेट परीक्षा 14 व 15 जुलाई को आयोजित होने की उम्मीद

एक बार फिर से एचटेट की तैयारियां शुरू हो गई हैं। ये परीक्षाएं 14 व 15 जुलाई को आयोजित करवाने की संभावना है। आवेदकों को इस बार प्रमाणपत्र की प्रमाणित कॉपी, प्रमाण पत्र का सीरियल नंबर, रोल नंबर, परीक्षार्थी का मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, माता व पिता का नाम भी आवेदन पत्र में देना होगा। इस बार एचटेट परीक्षा हरियाणा व चंडीगढ़ के साथ-साथ दिल्ली में भी आयोजित किया जा सकती है। इस मामले में शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले किए गए। सबसे पहले परीक्षा के आयोजन के लिए तिथि पर विचार किया गया। 7, 8, 14,15, 21 व 22 जुलाई को संभावित तिथि के तौर पर रखा गया। बैठक में सबसे उचित तिथियां 14 व 15 जुलाई को माना गया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग को अनुमोदन के लिए लिखा जा रहा है। बैठक में यह भी विचार रखा गया कि आन लाइन आवेदन मांगे जाए। लेकिन विचार-विमर्श के बाद तय किया गया कि पूर्णतया ऑनलाइन आवेदन उचित नहीं है। इसलिए प्रॉस्पेक्टस व ऑनलाइन दोनों विकल्पों को विचारके लिए कमेटी गठित करने का फैसला किया गया है। पिछले एचटेट में परीक्षा केंद्रों के गठन में बोर्ड प्रशासन को परेशानी हुई थी। बैठक में यह भी विचार किया गया है कि इस बार एचटेट हरियाणा व चंडीगढ़ के साथ-साथ दिल्ली में भी आयोजित करवाया जाए।
-D.Jagran 28Feb.2012

Monday, February 20, 2012

हरियाणा शिक्षक भरती बोर्ड गठित

हरियाणा सरकार ने शिक्षक भरती बोर्ड गठित कर दिया है। यह बोर्ड काफी लंबे से लटका हुआ था। ब्रिगेडियर (रि.) नंदलाल पूनिया को बोर्ड का चेयरमैन लगाया गया है। वे जींद जिले के सिंधवी खेड़ा गांव के निवासी हैं। चार सदस्य भी बनाए गए हैं। इनमें करनाल निवासी ज्ञानचंद सहोता, रेवाड़ी निवासी जगदीश प्रसाद, नई दिल्ली निवासी डा. सेरेना महाजन और रोहतक निवासी त्रिभुवन प्रकाश बोस शामिल हैं। बोर्ड का नाम रखा गया है - हरियाणा शिक्षक चयन बोर्ड। चेयरमैन और सदस्यों की नियुक्ति तीन साल के लिए की गई है। अगर उम्र 72 साल तीन साल से पहले पूरी हो गई तो पहले रिटायर हो जाएंगे।

पूर्व छात्रों की बेहतर आंसरशीट होंगी ऑनलाइन

प्रश्न पत्र हल करने के तरीके के बारे में पता चलेगा
कुछ सालों पहले 100 अंक लाने वालों की उत्तरपुस्तिकाओं को डाला गया था
उत्तर पुस्तिकाएं प्रेजेटेंशन, राइटिंग, क्रिएटिविटी का उदाहरण होंगी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही 12वीं के बच्चों के लिए ऐसी उत्तर पुस्तिकाओं को अपलोड करने जा रहा है जिनका प्रेजेंटेशन बेहतर रहा हो। ऐसे में प्रश्नपत्र को कैसे अच्छे ढंग से हल करना है इसका पता चल सकेगा। उत्तर पुस्तिकाएं पूर्व छात्रों की होंगी जो पहले एग्जाम देकर पास हो चुके हैं।
कुछ सालों पहले सीबीएसई ने उत्तर पुस्तिका हल करने का तरीका बताने के प्रयास स्वरूप सौ में से सौ अंक लाने वाले बच्चों की उत्तर पुस्तिका को ऑनलाइन किया था। अब ऐसे बच्चों की पुस्तिकाएं देखने को मिल सकेंगी जिन्होंने भले ही अंक पूरे नहीं लिए हों लेकिन जिनकी उत्तर पुस्तिका हर हाल में बेहतर हो। यह उत्तर पुस्तिका बच्चों के लिए प्रेजेटेंशन, राइटिंग, क्रिएटिविटी, और रीजनिंग का उदाहरण होंगी।

Monday, February 13, 2012

यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा इस बार 1037 सीटों पर


इस बार 157 सीटों पर भर्तियां बढ़ाई गई
05 मार्च तक होंगे ऑनलाइनआवेदन 
ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन खत्म

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सर्विसेज (प्राथमिक) परीक्षा इस साल 1037 सीटों पर आयोजित की जाएगी। पिछले साल के मुकाबले 157 सीटों पर भर्तियां बढ़ा दी गई हैं। 20 मई को होने वाली पहली परीक्षा के आवेदन 5 मार्च तक ऑनलाइन होंगे। यूपीएससी ने इस बार ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन खत्म कर दिए हैं। परीक्षा के तीन हफ्तों पहले ई-सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा।
यूपीएससी के मुताबिक प्रारंभिक परीक्षा में पिछले साल बदले गए सेलेबस के आधार पर दो प्रश्नपत्र होंगे। प्रत्येक 200-200 अंकों का होगा। दो-दो घंटे की अवधि वाले प्रश्नपत्रों में बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे। इसके लिए मॉडल पेपर जारी कर दिए गए हैं। दोनो पेपर हिंदी और इंग्लिश में दिए जा सकेंगे।

Thursday, February 9, 2012

16 हजार गेस्ट टीचर को एक्सटेंशन!

राज्य सरकार अनुमति के लिए हाईकोर्ट से करेगी आग्रह 
31 मार्च तक ली जा सकती है गेस्ट टीचरों की सेवाएं
शिक्षक भरती बोर्ड के गठन में देरी से सरकार चिंतित
हरियाणा के करीब 16000 गेस्ट टीचरों को छह महीने की एक्सटेंशन मिल सकती है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने इन गेस्ट टीचर की सेवाएं 31 मार्च 2012 तक बनाए रखने का आदेश दिए थे। अब राज्य सरकार हाईकोर्ट से इन टीचरों को छह महीने की एक्सटेंशन देने का आग्रह करेगी।
राज्य के स्कूलों में खाली पदों पर वर्ष 2005 में गेस्ट टीचर नियुक्त किए गए थे। उसके बाद से इन्हें आज तक हटाया नहीं गया है। जो शिक्षक पात्रता परीक्षा पास किए हुए हैं, वे इन गेस्ट टीचर के स्थान पर पात्र शिक्षकों की भरती की मांग उठा रहे हैं। पात्र शिक्षकों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई के दौरान हरियाणा सरकार ने कहा था कि नियमित टीचर भरती प्रक्रिया 31 मार्च 2012 तक पूरी कर ली जाएगी। तब तक गेस्ट टीचर को काम करने दिया जाए। हाईकोर्ट ने इस आश्वासन पर 30 मार्च 2011 को फैसला दिया था कि सभी गेस्ट टीचर की सेवाएं 31 मार्च 2012 को स्वत: समाप्त हो जाएंगी। हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को किसी भी गेस्ट टीचर की भरती करने पर भी रोक लगा दी थी। भरती करने का शेड्यूल भी स्कूल शिक्षा विभाग की प्रधान सचिव सुरीना राजन ने हाईकोर्ट में दिया था।
अब यह स्थिति है कि भरती प्रक्रिया के तहत शिक्षक भरती परीक्षा लेने का पहला चरण ही पूरा हो सका है। अभी तक शिक्षक भरती बोर्ड का गठन भी नहीं किया गया है, इसलिए 31 मार्च 2012 तक किसी भी सूरत में शिक्षकों की भरती नहीं हो सकती। शिक्षा विभाग की प्रधान सचिव ने हाईकोर्ट में भरती प्रक्रिया पूरी करने के लिए छह महीने का समय मांगा है।

Wednesday, February 8, 2012

हरियाणा - आठवीं तक के पाठ्यक्रम में होगा बदलाव

कक्षा पहली से आठवीं तक के पाठ्यक्रम में बदलाव की तैयारी चल रही है। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों ने राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् (एससीईआरटी) को आदेश जारी किया है।
एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम को लेकर विद्यार्थियों को लंबे समय से दिक्कत हो रही थी। शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों ने एससीईआरटी को पहली से लेकर आठवीं तक पूरा पाठ्यक्रम जल्द से जल्द तैयार करने का आदेश दिया है। शैक्षिक सत्र 2013-14 में पूरा पाठ्यक्रम बदल दिया जाएगा। इसके लिए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर प्रत्येक जिला शिक्षा अधिकारी को बदलाव की जानकारी भेज दी गई है। इसमें कहा गया है कि अपने-अपने जिले में पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक बदलाव चाहने वाले विषय विशेषज्ञाें के सुझाव को 21 फरवरी तक एससीईआरटी को भेजा जाए। सुझाव के आधार पर 28 फरवरी को विशेषज्ञों की पहली बैठक कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि पाठ्यक्रम को दो चरणों में बदलने की योजना है। इसके पहले चरण में पहली, तीसरी, पांचवीं और सातवीं कक्षा के पाठ्यक्रम बदले जाएंगे। दूसरे चरण में दूसरी, चौथी, छठी और आठवीं कक्षा के पाठ्यक्रम को बदला दिया जाएगा। उधर, विशेषज्ञों का कहना है कि बिना एनसीईआरटी के इतना बड़ा बदलाव प्रदेश में संभव नहीं है। ऐसे में एनसीईआरटी विशेषज्ञाें के मार्गदर्शन को अवश्य लिया जाएगा। इसके लिए 28 फरवरी को सभी विषय विशेषज्ञ शामिल होंगे। 
-Source Amar Ujala (09.02.2012)

यूजीसी - नेट परीक्षा के लिए नया पैटर्न जारी

> पाठ्यक्रम वहीं पर अब बदले पैटर्न से होगी परीक्षा
> सब्जेक्टिव की जगह अब तीसरा पेपर भी होगा ऑब्जेक्टिव 

देशभर में यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) की जून 2012 में होने वाली नेट परीक्षा में किए गए बदलाव को लेकर नया परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया गया है। भविष्य में होने वाली नेट परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्नों पर आधारित तीनों पेपर एक ही दिन में दो सत्रों में आयोजित होंगे। पहले नेट परीक्षा में तीसरा पेपर व्याख्यात्मक होता था। तीनों पेपर का पाठयक्रम पहले वाला ही होगा। लेकिन अब तीसरा पेपर भी ऑब्जेक्टिव प्रश्नों पर ही आधारित होगा। परीक्षार्थियों को तीनों पेपर हल करने के लिए कुल पांच घंटे का समय दिया जाएगा। पहले सत्र में सुबह 9.30 से 10.45 बजे तक 100 अंकों का पहला पेपर होगा जिसमें परीक्षार्थियों को 60 प्रश्नों में 50 प्रश्न सवा घंटे के समय में हल करने होंगे तथा प्रत्येक प्रश्न के दो अंक होगे। 100 अंकों का दूसरा पेपर सुबह 10.45 से 12.00 बजे तक होगा जिसमें 2-2 अंकों वाले 50 प्रश्न करने होंगे। दूसरे चरण में दोपहर 1. 30 बजे से सांय 4 बजे तक आयोजित होने वाले 150 अंकों वाले तीसरे पेपर में 75 प्रश्न हल करने होंगे। 

Monday, February 6, 2012

एमडीयू , रोहतक में दूरस्थ पाठ्यक्रम की प्रवेश सूचना जारी

एमडीयू के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय द्वारा नए सत्र की प्रवेश सूचना जारी कर दी है। बीबीए, बीसीए, बैचलर ऑफ होटल मैनजेमेंट, बैचलर ऑफ टूरिज्म मैनेजमेंट, बीएससी एनिमेशन एंड मल्टी मीडिया, एमबीए, एमबीए एक्जीक्यूटिव, मास्टर ऑफ रिटेल मैनेजमेंट, मास्टर ऑफ टूरिज्म मैनजेमेंट, एमसीए, सर्टिफिकेट कोर्स इन कारपोरेट एंड इंडस्ट्रियल सिक्युरिटी मैनजेमेंट, पीजी डिप्लोमा इन एप्लीकेशन साइकोलॉजी, बीबीए फाइनेंशियल मार्केट्स तथा एमबीए फाइनेंशियल मार्केट्स जैसे कोर्स शामिल हैं।
प्रवेश सारणी विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

टेक्निकल हैल्पर पद के लिए दस्तावेज सत्यापन 13 फरवरी से

जयपुर विद्युत वितरण निगम मे टेक्निकल हैल्पर के पद पर चयन के लिए योग्यता सूची एवं प्रतीक्षा सूची में आए अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन 13 से 24 फरवरी तक (19 एवं 20 फरवरी को छोड़कर) जयपुर में किया जाएगा। योग्य अभ्यर्थियों के कॉल लेटर निगम की वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं।

आरएएस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे

आरपीएससी ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा द्वारा सीधी भर्ती) 2012 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आवेदन 1106 पदों के लिए मांगे गए हैं। इनमें राज्य सेवा के 289 और अधीनस्थ सेवाओं के 817 पद हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च है।

Sunday, February 5, 2012

शिक्षा के अधिकार अधिनियम के लिए टोल फ्री नंबर

हरियाणा शिक्षा विभाग ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम से सम्बन्धित शिकायतें दर्ज करने के लिए टोल फ्री नंबर 180030100110 आरंभ किया है।

शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 की धारा 31(3) के अन्तर्गत शिक्षा का अधिकार संरक्षण प्राधिकरण (रेपा) अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए निगरानी कमेटी भी गठित की है।अधिनियम से सम्बन्धित जानकारी विभाग की वेबसाइट http://harprathmik.gov.in/ पर उपलब्ध है।
शिक्षा का अधिकार अधिनियम से सम्बन्धित शिकायतें ई-मेल haryanarpa@gmail.com के माध्यम द्वारा भी भेजी जा सकती हैं। 
डाक द्वारा रेपा प्रकोष्ठ, निदेशालय, मौलिक शिक्षा, शिक्षा सदन, प्रथम तल, सैक्टर 5, पंचकूला, हरियाणा के पते पर भेजी जा सकती हैं।

राजस्थान पीटीईटी 22 अप्रैल को

प्री-टीचर्स एजुकेशन टेस्ट (पीटीईटी) 22 अप्रैल को होगा। राज्य सरकार ने इसके लिए फिर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय को जिम्मेदारी सौंपी है। रविवार को जेएनवीयू ने पीटीईटी का कार्यक्रम घोषित कर दिया। ऑनलाइन फॉर्म 9 फरवरी से संबंधित वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। अंतिम तिथि 1 मार्च होगी।
वेबसाइट-
www.ptet2012.net, www.ptet2012.info, www.ptet.jnvu.org 

Friday, February 3, 2012

एमडीयू ,रोहतक - बीए, बीएससी, बीकाम (आनर्स) परिणाम घोषित

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने अक्टूबर 2011 में आयोजित बीए, बीएससी, बीकाम (आनर्स) प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर उपलब्ध है।
इस परीक्षा परिणाम के आधार पर मार्च/अप्रैल 2012 की परीक्षा देने के इच्छुक अभ्यार्थी 16 फरवरी तक बगैर विलंब शुल्क के परीक्षा फार्म भर सकते हैं। परीक्षा फार्म संबंधित कालेजों के जरिए नायसा कम्यूनिकेशन्ज में ऑनलाइन जमा होगा। इस बीच, मदवि ने जुलाई 2011 में आयोजित बीसीए (प्रथम से छठा सेमेस्टर)- नियमित और दूरस्थ शिक्षा पाठ्यक्रम परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है।

Thursday, February 2, 2012

एचटेट जुलाई में, बोर्ड ने की तैयारियां शुरू

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड जुलाई में एचटेट परीक्षा का आयोजन कराने जा रहा है। बोर्ड इससे पहले अक्टूबर 2008, जुलाई 2009, दिसंबर 2009 और दिसंबर 2011 में यह परीक्षा करा चुका है। अक्टूबर 2008 में कराई गई परीक्षा में 1.73 लाख, जुलाई 2009 में 1.31 लाख, दिसंबर 2009 में 1.62 लाख और दिसंबर 2011 में 4.32 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

अक्टूबर 2008 में आयोजित की गई परीक्षा में जेबीटी कैटेगरी में 20.06 फीसदी, मास्टर कैटेगरी में 20.11 फीसदी, प्राध्यापक कैटेगरी में 20.21 फीसदी, जुलाई 2009 की एच टेट परीक्षा में जेबीटी में 37.21 फीसदी, मास्टर कैटेगरी में 5.19 फीसदी, प्राध्यापक कैटेगरी में 16.01 फीसदी, दिसंबर 2009 की परीक्षा में जेबीटी कैटेगरी में 12.27 फीसदी, मास्टर कैटेगरी में 6.02 फीसदी व प्राध्यापक कैटेगरी में 15.87 फीसदी और नवंबर 2011 की परीक्षा में जेबीटी कैटेगरी में 19.86 फीसदी, मास्टर कैटेगरी में 15.71 फीसदी व प्राध्यापक कैटेगरी में 15.01 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे।