हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से जुलाई में होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के आवेदन पत्र बैंकों के माध्यम से मिलेंगे। इससे परीक्षार्थियों को आवेदन पत्रों के लिए जगह-जगह धक्के नहीं खाने पड़ेंगे।
एच टेट परीक्षा 14 व 15 जुलाई को आयोजित होने की उम्मीद है। हालांकि यह तिथि अभी तक फाइनल नहीं हुई। उल्लेखनीय है कि बोर्ड द्वारा नवंबर महीने में आयोजित की गई परीक्षा में आवेदन पत्रों की बिक्री को लेकर काफी फजीहत झेलनी पड़ी थी। शुरुआत में बोर्ड प्रशासन ने बोर्ड मुख्यालय, सभी जिलों में स्थापित बोर्ड डिपो और बोर्ड के रजिस्टर्ड बुक डिपो पर आवेदन पत्र उपलब्ध कराए थे, लेकिन कुछ बुक डिपो द्वारा आवेदन पत्रों को ब्लैक में बेचने की शिकायत मिलने के बाद बोर्ड ने बुक डिपो से आवेदन पत्रों को वापस ले लिया गया।
एच टेट परीक्षा 14 व 15 जुलाई को आयोजित होने की उम्मीद है। हालांकि यह तिथि अभी तक फाइनल नहीं हुई। उल्लेखनीय है कि बोर्ड द्वारा नवंबर महीने में आयोजित की गई परीक्षा में आवेदन पत्रों की बिक्री को लेकर काफी फजीहत झेलनी पड़ी थी। शुरुआत में बोर्ड प्रशासन ने बोर्ड मुख्यालय, सभी जिलों में स्थापित बोर्ड डिपो और बोर्ड के रजिस्टर्ड बुक डिपो पर आवेदन पत्र उपलब्ध कराए थे, लेकिन कुछ बुक डिपो द्वारा आवेदन पत्रों को ब्लैक में बेचने की शिकायत मिलने के बाद बोर्ड ने बुक डिपो से आवेदन पत्रों को वापस ले लिया गया।