महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2013-2014 के लिए आनॅलाइन
आवेदन प्रक्रिया जारी है। विश्वविद्यालय शैक्षणिक विभागों (यूटीडी) तथा इंदिरा गांधी पीजी रीजनल
सेंटर, मीरपुर (रेवाड़ी) में एमए, एमकाम, एमएससी आदि पाठ्यक्रमों में
प्रवेश के लिए 29 जून तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आनॅलाइन पंजीकरण
प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरा होने उपरांत वेबसाइट से प्रवेश आवेदन की
कंप्यूटर-जनित कॉपी डाउनलोड कर संबंधित विभाग में जमा करानी होगी। यह हार्ड
कॉपी आनॅलाइन आवेदन की अंतिम तिथि के सात दिन तक जमा करानी होगी।
विद्यार्थियों की मदद के लिए हेल्प डेस्क डीडीई भवन में स्थापित किए गए
हैं।
Monday, June 24, 2013
Friday, June 21, 2013
हरियाणा शिक्षा बोर्ड - एनरोलमेंट से लेकर रिजल्ट, सारा काम ऑन लाइन होगा
कार्य की अधिकता और कर्मचारियों से जूझ
रहे हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने पूरे काम को ऑन लाइन करने
का निर्णय लिया है। यानी एनरोलमेंट से लेकर रिजल्ट घोषित होने तक का सारा
काम ऑन लाइन होगा। यह प्रक्रिया अंतिम चरण में हैं।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड पर पिछले कुछ वर्षों से कार्य अधिकता और कर्मचारियों की कमी की समस्या हावी हो रही थी। इस कारण बोर्ड परीक्षाओं का जहां परिणाम देरी से हो रहा था, वहीं अन्य कार्य जैसे पुनर्जांच, पुनर्मूल्यांकन, एचटेट की प्रक्रिया में भी खासी देरी हो रही थी।
करीब महीने भर पहले बोर्ड के नए चेयरमैन डा. केसी भारद्वाज व सचिव डा. अंशज सिंह ने कार्यभार संभाला। उन्होंने इसे बड़ी समस्या पाया। इसके बाद बोर्ड के सारे कार्य को ऑन लाइन करने का निर्णय लिया गया। बोर्ड ने सारे कार्य को ऑन लाइन करने के लिए ओपन टेंडर मांगे, जिनमें दो ही कंपनियां टीसीए व एक अन्य ही बोर्ड की शर्तों पर खरा उतर पाई। अब इन्हीं दो कंपनियों में से आगामी एक- दो दिन में एक को बोर्ड का सिस्टम ऑन लाइन करने का जिम्मा सौंपा जाएगा।
बोर्ड की योजना के अनुसार बोर्ड कक्षाओं मैट्रिक, सीनियर सेकंडरी का परिणाम, हरियाणा ओपन स्कूल, पुनर्जांच, पुनर्मूल्यांकन आदि सभी कार्य कंपनी के माध्यम से ऑन लाइन करवाए जाएंगे। सभी स्कूलों की भी आईडी बनाई जाएगी। इससे जहां कार्य समय पर होने की संभावना है वहीं बोर्ड कर्मचारियों से भी अतिरिक्त कार्य का बोझ कम होगा।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड पर पिछले कुछ वर्षों से कार्य अधिकता और कर्मचारियों की कमी की समस्या हावी हो रही थी। इस कारण बोर्ड परीक्षाओं का जहां परिणाम देरी से हो रहा था, वहीं अन्य कार्य जैसे पुनर्जांच, पुनर्मूल्यांकन, एचटेट की प्रक्रिया में भी खासी देरी हो रही थी।
करीब महीने भर पहले बोर्ड के नए चेयरमैन डा. केसी भारद्वाज व सचिव डा. अंशज सिंह ने कार्यभार संभाला। उन्होंने इसे बड़ी समस्या पाया। इसके बाद बोर्ड के सारे कार्य को ऑन लाइन करने का निर्णय लिया गया। बोर्ड ने सारे कार्य को ऑन लाइन करने के लिए ओपन टेंडर मांगे, जिनमें दो ही कंपनियां टीसीए व एक अन्य ही बोर्ड की शर्तों पर खरा उतर पाई। अब इन्हीं दो कंपनियों में से आगामी एक- दो दिन में एक को बोर्ड का सिस्टम ऑन लाइन करने का जिम्मा सौंपा जाएगा।
बोर्ड की योजना के अनुसार बोर्ड कक्षाओं मैट्रिक, सीनियर सेकंडरी का परिणाम, हरियाणा ओपन स्कूल, पुनर्जांच, पुनर्मूल्यांकन आदि सभी कार्य कंपनी के माध्यम से ऑन लाइन करवाए जाएंगे। सभी स्कूलों की भी आईडी बनाई जाएगी। इससे जहां कार्य समय पर होने की संभावना है वहीं बोर्ड कर्मचारियों से भी अतिरिक्त कार्य का बोझ कम होगा।
Thursday, June 20, 2013
डीयू (DU) के सेंट स्टीफंस कॉलेज की कटऑफ लिस्ट जारी
डीयू के सेंट स्टीफंस कॉलेज ने अपनी कटऑफ लिस्ट
जारी कर दी है। कॉलेज के आठ में से सात कोर्सेज में दाखिलों के लिए इस दफा
बीते साल से ज्यादा अंक चाहिए होंगे। अलग-अलग कोर्सेज की कटऑफ में 0.25 से
लेकर 4.5 फीसदी तक की उछाल दर्ज की गई है। केवल संस्कृत ऑनर्स की कटऑफ ही
पिछले साल जैसी है।
इस बार सबसे अधिक उछाल
फिलॉस्फी ऑनर्स के सामान्य वर्ग में रही। बीते साल की तुलना में यह 4
फीसदी ज्यादा है। हालांकि बीते साल इसी कोर्स की कटऑफ में 7 फीसदी की तेजी
आई थी। इस कटऑफ के आधार पर अब 21 जून को इंटरव्यू लिस्ट जारी की जाएगी।
इसके बाद 24 जून से इंटरव्यू शुरू होंगे। जिसके आधार पर दाखिले होंगे।
एमडीयू (MDU) ने जारी की नेट परीक्षा केंद्रों की सूची
देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 30
जून को लेक्चरर शिप व जूनियर लेक्चरर शिप के लिए होने वाली यूजीसी नेट
परीक्षा केंद्र महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की ओर से यूनिवर्सिटी की वेब
साइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। आवेदक अपना नाम, पिता का नाम व रोल नंबर से
अपना परीक्षा केंद्र प्राप्त कर सकता है व परीक्षा केंद्र अलाट की गई स्लिप
का प्रिंट ले सकता है।
Tuesday, June 18, 2013
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) - भाषा नियम को हाई कोर्ट में चुनौती
अगले सप्ताह होने वाली हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा पर फिर संकट के बादल
छा गए हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित इस परीक्षा की
स्कीम आफ एग्जाम को हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है। हिसार जिले के सत्यवान व
अन्य ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड
द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए स्कीम आफ एग्जाम के लिए जारी किए गए
उस निर्देश को रद करने की मांग की गई है जिसके तहत पेपर एक में अंग्रेजी को
अनिवार्य कर दिया गया है। पहले यह भाषा हिंदी थी। नियम के अनुसार पेपर एक
के रूप में उसी भाषा में परीक्षा होती है जिसमें अध्यापकों को बच्चों को
पढ़ाना होता है। मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील पदम कांत
द्विवेदी ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने
हरियाणा पात्रता परीक्षा के लिए जो सिलेबस सिस्टम अपनाया है, वह पूर्ण रूप
से नियमों के खिलाफ है। बोर्ड ने शिक्षा विभाग, नेशनल काउंसिल आफ टीचर
एजुकेशन व राज भाषा के नियम को ताक पर रख कर इस परीक्षा में अंग्रेजी को
मुख्य भाषा पेपर एक तय किया है और इसमें सभी छात्रों को पास करना भी जरूरी
किया है। बहस के दौरान द्विवेदी ने कोर्ट को बताया कि अभी तक जितनी बार भी
अध्यापक पात्रता परीक्षा हुई है, इसमें हिंदी को मुख्य पेपर भाषा एक में
रखा जाता था तथा अन्य भाषा को पेपर दो में रखा जाता था। याचिका के अनुसार
नेशनल काउंसिल आफ टीचर एजुकेशन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शिक्षा के
अधिकार के तहत बच्चों को प्राथमिक शिक्षा उनकी मातृ भाषा में दी जाए व पेपर
एक भाषा पढ़ाने के लिए माध्यम होगा। लेकिन बोर्ड ने पेपर एक में अंग्रेजी व
पेपर दो में हिंदी, संस्कृत, पंजाबी या उर्दू में से एक भाषा को चुनने को
कहा है जिस कारण हिंदी को अनावश्यक घोषित कर दिया है। याचिका में कहा गया
है कि संस्कृत, पंजाबी व हिंदी भाषा के अध्यापकों के लिए भी पेपर एक पास
करना जरूरी हो गया है। इसी तरह कक्षा एक से पांच के अध्यापकों को भी केवल
हिंदी भाषा में बच्चों को पढ़ाना है लेकिन बोर्ड ने उनको भी अंग्रेजी पेपर
एक पास करना जरूरी कर दिया। कोर्ट से आग्रह किया किया
कि जब तक नियमों के अनुसार हिंदी भाषा एक का आदेश जारी नहीं किया जाता तब
तक अगले सप्ताह होने वाली इस परीक्षा पर रोक लगाई जाए। याचिकाकर्ता के
वकील की दलील सुनने के बाद जस्टिस ए जी मसीह ने हरियाणा के शिक्षा सचिव,
निदेशक स्कूली शिक्षा विभाग, सचिव हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड व नेशनल
काउंसिल आफ टीचर एजुकेशन को 24 जून के लिए नोटिस जारी कर जवाब मांगा
है।
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) ने नेट परीक्षा केंद्र आवंटित किए
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने 30 जून को आयोजित की जाने वाली यूजीसी
नेट-जेआरएफ परीक्षा के लिए अभ्यार्थियों को परीक्षा केंद्र आवंटित कर दिए
हैं।परीक्षार्थियों के
परीक्षा केंद्र संबंधित विवरण मदवि वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे। अभ्यार्थियों
को यूजीसी की वेबसाइट से डाउन लोड किए हुए प्रवेश पत्र की हार्ड कॉपी अपने
साथ परीक्षा केंद्र में लानी होगी। इसके साथ ही प्रत्येक अभ्यार्थी के पास
फोटो व परिचय पत्र होना चाहिए। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर
अभ्यार्थी मदवि के संचालन शाखा से संपर्क कर सकते है।
Saturday, June 15, 2013
एचटेट (HTET) पर नजर रखेंगे 115 उड़नदस्ते
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने एचटेट में गड़बड़ी रोकने के लिए इस बार 115 उड़नदस्ते गठित किए हैं, वहीं पहली बार प्रदेश के एक से अधिक लेवल में आवेदन करने वालों को बोर्ड प्रशासन ने राहत प्रदान की है। एक से अधिक लेवल में आवेदन करने वालों को इस बार किसी दूसरे शहर में भटकने की आवश्यकता नहीं होगी, बल्कि उसी शहर और उसी परीक्षा केंद्र में ही एचटेट देने का मौका दिया जाएगा। इस बार भी एचटेट शांतिपूर्वक आयोजित करने के लिए शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने प्रदेश के सभी डीसी व एसपी के उड़नदस्ते गठित किए हैं। इनके अलावा शिक्षा विभाग के उच्चधिकारियों के भी उड़नदस्ते एचटेट में निगरानी रखेंगे। एसडीएम व जिला शिक्षा अधिकारियों के उड़नदस्ते भी अपने अधीनस्थ क्षेत्रों के परीक्षा केंद्रों पर निगरानी करेंगे। शिक्षा बोर्ड सचिव अशंज सिंह ने कहा कि इस बार अलग-अलग लेवल के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को एक शहर से बाहर परीक्षा देने नहीं जाना पड़ेगा।
Thursday, June 13, 2013
हरियाणा में 5061 शिक्षक बने मिडिल हेडमास्टर
हरियाणा प्रदेशभर के हजारों शिक्षकों के लिए
गुरुवार का दिन खुशी भरा रहा। शाम को मौलिक शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के
5061 शिक्षकों को प्रमोट कर मिडिल स्कूल का हेडमास्टर बना दिया। प्रमोशन
पाने वाले 5061 शिक्षकों में से विभाग ने 4888 शिक्षकों को स्टेशन भी
मुहैया करा दिए हैं। शेष 173 मिडिल हेड को स्टेशन बाद में दिए जाएंगे।
सभी मुख्याध्यापकों को 15 दिन के अंदर कार्य ग्रहण करना होगा। इन 4888
मुख्याध्यापकों में से 4160 मास्टर कैडर, 350 सीएंडवी हिंदी, 50 पंजाबी तथा
328 संस्कृत टीचर को मौलिक स्कूल मुख्याध्यापक बनाया गया है।
एचटेट (HTET) के एडमिट कार्ड (Admit Card) आज 14जून से हो जाएंगे अपलोड
अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए जिन
आवेदकों ने अपने आवेदन पत्र ऑनलाइन भेजे थे, उनकी अनुक्रमांक पर्चियां
बोर्ड की वेबसाइट पर शुक्रवार से अपलोड की जा रही हैं।
पात्र परीक्षार्थी अपनी फोटोयुक्त अनुक्रमांक पर्ची (एडमिट कार्ड) इन वेबसाइट से आज से डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड सचिव डॉ. अंशज सिंह ने गुरुवार को दी। उन्होंने बताया कि फोटोयुक्त अनुक्रमांक पर्ची के बिना किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी। आवश्यक कारणों से परीक्षा में प्रवेश के पात्र नहीं बनते थे उनके अनुक्रमांक रोक लिए गए हैं। इस तरह के आवेदक अगर अपना कोई पक्ष रखना चाहते हैं तो वे 20 जून तक अपना पक्ष रख सकते हैं। आवेदकों को भी 20 जून तक अंतिम मौका दिया जा रहा है। ऐसे आवेदक अपने साथ अपनी शैक्षिक योग्यता के मूल प्रमाण-पत्र ले कर आएं।
पात्र परीक्षार्थी अपनी फोटोयुक्त अनुक्रमांक पर्ची (एडमिट कार्ड) इन वेबसाइट से आज से डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड सचिव डॉ. अंशज सिंह ने गुरुवार को दी। उन्होंने बताया कि फोटोयुक्त अनुक्रमांक पर्ची के बिना किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी। आवश्यक कारणों से परीक्षा में प्रवेश के पात्र नहीं बनते थे उनके अनुक्रमांक रोक लिए गए हैं। इस तरह के आवेदक अगर अपना कोई पक्ष रखना चाहते हैं तो वे 20 जून तक अपना पक्ष रख सकते हैं। आवेदकों को भी 20 जून तक अंतिम मौका दिया जा रहा है। ऐसे आवेदक अपने साथ अपनी शैक्षिक योग्यता के मूल प्रमाण-पत्र ले कर आएं।
Labels:
Admit Cards,
Haryana,
Haryana Board,
HBSE,
HTET,
Online,
TET
Wednesday, June 12, 2013
रेवाड़ी के नैचाना नवोदय विद्यालय में आवेदन 26 तक
नैचाना स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय
में सत्र 2013-14 के लिए 11वीं कक्षा के कला संकाय की 16 रिक्त सीटों के
लिए 26 जून तक आवेदन मांगे गए हैं। पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र नैचाना
स्थित जवाहर नवोदय स्कूल में जमा कराने होंगे। आवेदन पत्र जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना व जिला शिक्षाधिकारी
कार्यालय से मुफ्त प्राप्त किए जा सकते हैं। प्रवेश परीक्षा में बैठने के
लिए पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र 26 जून तक 2013 तक जवाहर नवोदय
विद्यालय नैचाना में जमा हो जाने चाहिए। इसके पश्चात प्राप्त होने वाले
आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
हरियाणा के मिडिल स्कूलों को इसी सप्ताह मिल जाएंगे मुख्याध्यापक
प्रदेश के मिडिल स्कूलों में
मुख्याध्यापकों की पदोन्नति का लंबे समय से इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए
अच्छी खबर है। शिक्षामंत्री ने इसी सप्ताह 5548 मिडल स्कूलों में
मुख्यध्यापकों की सूची जारी करने का आश्वासन दिया है। इन मुख्यध्यापकों को
उच्च विद्यालयों के मुख्याध्यापकों की तरह ही शक्तियां दी जाएंगी।
करीब डेढ़ माह पहले मिडिल स्कूलों के मुख्याध्यापकों को स्टेशन आवंटित किए गए थे, लेकिन अभी तक उनकी नियुक्ति सूची जारी नहीं की गई है। वहीं, सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) विभाग में प्रतिनियुक्ति से वापस आए शिक्षकों को भी स्टेशन आवंटन नहीं किए गए है।शिक्षामंत्री ने कहा है कि मिडल स्कूलों के मुख्यध्यापकों की सूची इसी सप्ताह जारी कर दी जाएगी।
Friday, June 7, 2013
हरियाणा स्कूल कैडर के 5,958 मास्टर स्थायी
प्रदेशभर के मास्टरों के लिए अच्छी खबर
है। मौलिक शिक्षा विभाग ने स्कूल कैडर के 5,958 मास्टरों को स्थायी कर
दिया है। इससे इनकी वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई। निदेशक मौलिक शिक्षा
विभाग ने (क्रमांक 2/51-2011-एचआरएम1) के तहत सभी जिला मौलिक शिक्षा
अधिकारियों को मास्टरों की लिस्ट भेज दी है।
हाईकोर्ट ने दिया था आदेश: शिक्षा विभाग ने 1980 के बाद स्कूल कैडर के मास्टरों को स्थायी नहीं किया। मास्टर बार-बार इसकी मांग उठा रहा था। विभाग के कार्रवाई न करने पर हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन ने वर्ष 2010 में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की। इस पर हाइकोर्ट ने विभाग को चार माह में मास्टरों को स्थायी करने की सूची जारी करने के लिए कहा। हाईकोर्ट के आदेश के बाद विभाग ने वर्ष 2011 में स्कूल कैडर के 9800 मास्टरों की पहली सूची जारी की। इस दौरान हजारों अध्यापक विभिन्न कारणों या अधूरे दस्तावेजों के चलते इस सूची में शामिल नहीं हो पाए। शिक्षा विभाग ने इसके बाद मास्टरों से आपत्तियां व दावे मांगे। अब विभाग ने इनका निपटारा करते हुए 5958 मास्टरों की नई सूची जारी कर दी। इसमें 13 हजार 200 तक की वरिष्ठता सूची के मास्टर शामिल किए गए हैं।
हाईकोर्ट ने दिया था आदेश: शिक्षा विभाग ने 1980 के बाद स्कूल कैडर के मास्टरों को स्थायी नहीं किया। मास्टर बार-बार इसकी मांग उठा रहा था। विभाग के कार्रवाई न करने पर हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन ने वर्ष 2010 में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की। इस पर हाइकोर्ट ने विभाग को चार माह में मास्टरों को स्थायी करने की सूची जारी करने के लिए कहा। हाईकोर्ट के आदेश के बाद विभाग ने वर्ष 2011 में स्कूल कैडर के 9800 मास्टरों की पहली सूची जारी की। इस दौरान हजारों अध्यापक विभिन्न कारणों या अधूरे दस्तावेजों के चलते इस सूची में शामिल नहीं हो पाए। शिक्षा विभाग ने इसके बाद मास्टरों से आपत्तियां व दावे मांगे। अब विभाग ने इनका निपटारा करते हुए 5958 मास्टरों की नई सूची जारी कर दी। इसमें 13 हजार 200 तक की वरिष्ठता सूची के मास्टर शामिल किए गए हैं।
एमडीयू की स्नातकोत्तर परीक्षा का शेड्यूल जारी
महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) ने स्नातकोत्तर परीक्षा का शेड्यूल
बृहस्पतिवार को जारी कर दिया है। एमए, एमएससी और एमकॉम की परीक्षाएं 18 जून
से शुरू होंगी। एमडीयू ने परीक्षा कार्यक्रम की सूची सभी संबद्ध कॉलेजों
को उपलब्ध करा दी है। वहीं विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी इसे डाल दिया
गया है। स्नातकोत्तर अंतिम
वर्ष की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:30 तक चलेगी। वहीं, स्नातकोत्तर प्रथम
वर्ष की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक होगी।
Tuesday, June 4, 2013
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 10वीं परीक्षा परिणाम 6 जून को
बारहवीं के बाद अब दसवीं कक्षा का परिणाम 6 जून को घोषित होने की संभावना
है। इस बार दसवीं कक्षा का भी मोडरेशन फ्री रिजल्ट घोषित होने जा रहा है और
इस वजह से पिछले साल की तुलना में 15 से 20 प्रतिशत कम रिजल्ट आने की
संभावना है। इस परीक्षा में लगभग दो लाख से अधिक छात्रों के फेल होने की
आशंका है।1मार्च माह में आयोजित की गई दसवीं कक्षा की परीक्षा में प्रदेश
के करीब 5 लाख 61 हजार 462 छात्रों ने आवेदन किया था। करीब साढ़े पांच लाख
से अधिक बच्चों ने यह परीक्षा दी थी।
दसवीं कक्षा का रिजल्ट 6 जून को घोषित किया जाएगा। सूत्र बताते हैं कि यह
रिजल्ट 50 फीसद से कम रह सकता है। क्योंकि इस कक्षा में भी मोडरेशन का
प्रावधान नहीं किया गया है। शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. केसी भारद्वाज व सचिव अशंज कुमार इस
फैसले को बदलने के लिए तैयार नहीं है। क्योंकि उनका मानना है कि छात्रों को
अपनी मेहनत से पास होना चाहिए, न कि मुफ्त के अंकों से। सूत्र बताते हैं
कि वर्ष 2012 की दसवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम करीब 66 प्रतिशत
रहा था। इसमें से केवल करीब 40-42 प्रतिशत बच्चे ही वास्तव में पास हुए थे,
जबकि शेष बच्चों को मोडरेशन की वजह से फायदा मिला था। इस बार पास
प्रतिशतता 50 फीसद से भी कम रहने की संभावना जताई जा रही है।
दिल्ली विश्वविद्यालय - शैक्षणिक सत्र 2013-14 की दाखिला प्रक्रिया 5जून से
दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2013-14 की दाखिला प्रक्रिया
बुधवार 5जून से शुरू हो रही है। डीयू प्रशासन ने इस बार शैक्षणिक स्तर पर बदलाव
किया ही है, दाखिला प्रक्रिया में भी मूलभूत बदलाव कर छात्रों को सुविधा
देने का अहम प्रयास किया है। छात्र दाखिला फार्म 5 जून से 19 जून तक
विभिन्न 18 केंद्रों से खरीद सकते हैं। फार्म जमा करने के बाद डीयू की पहली
दाखिला सूची 27 जून को जारी की जाएगी।1इन केंद्रों से खरीद सकते हैं
फार्म1मिरांडा हाउस कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज, आर्ट फैकल्टी, स्वामी
श्रद्धानंद कॉलेज अलीपुर, जाकिर हुसैन कॉलेज जवाहर लाल नेहरू मार्ग,
ज्वाइंट डीन स्टूडेंट वेलफेयर ऑफिस साउथ कैंपस, देशबंधु कॉलेज कालकाजी,
एआरएसडी कॉलेज धौलाकुआं, गार्गी कॉलेज सिरीफोर्ट रोड, पीजीडीएवी कॉलेज
नेहरू नगर रिंग रोड, कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टूडेंट्स शेख सराय, बीआर अंबेडकर
कॉलेज यमुना विहार, श्यामलाल कॉलेज शाहदरा, विवेकानंद कॉलेज विवेक विहार,
महाराजा अग्रसेन कॉलेज मयूर विहार फेज-1, राजधानी कॉलेज राजा गार्डन,
श्यामाप्रसाद मुखर्जी कॉलेज पंजाबी बाग व भागिनी निवेदिता कॉलेज, कैर
नजफगढ़।
Saturday, June 1, 2013
हरियाणा बोर्ड: 12वीं का परीक्षा परिणाम कल 3 जून को
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की
12वीं परीक्षा के नतीजे सोमवार को आएंगे। इसकी घोषणा शनिवार को बोर्ड अधिकारियों ने की। इसे दोपहर 12:00 बजे से बोर्ड की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। स्कूलवाइज प्रिंटेड परीक्षा परिणाम 10 जून को
सभी जिलों में बोर्ड के समन्वय केंद्रों पर सुबह 11 बजे से वितरित किया
जाएगा। बोर्ड प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि
जो परीक्षार्थी अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच कराना चाहता है, वह
बोर्ड की वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकता है।
आवेदक को परिणाम घोषित होने के एक महीने के अंदर फीस सहित आवेदन जमा कराना होगा।
आवेदक को परिणाम घोषित होने के एक महीने के अंदर फीस सहित आवेदन जमा कराना होगा।
हरियाणा स्कूल बंद, फिर भी पढ़ाएंगे डीएड छात्र
सरकारी स्कूलों में एक जून से गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई हैं, लेकिन
शिक्षा विभाग ने भावी शिक्षकों (डीएड विद्यार्थी) की एक माह इंटर्नशिप के
नाम पर राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को पढ़ाने की ड्यूटी लगा दी
है। इसको लेकर एक बार फिर से जेबीटी व शिक्षा विभाग के अधिकारी आमने सामने आ
गए हैं। जेबीटी शिक्षकों ने हरियाणा राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ से गुहार
लगाई है कि वह इस आदेश को तत्काल वापस कराएं, क्योंकि छुट्टियां घोषित होने
के बाद बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल में कहां से लाया जाएगा। इन भावी
शिक्षकों के साथ हेड टीचरों को भी शिक्षा अधिकारियों ने फंसा दिया है। शाम
को 4:30 से 6:30 तक स्कूल खोलने के आदेश दिए गए हैं। इसी वक्त रोज दो घंटे
पढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। बच्चों को मिड डे मील भी स्कूल में उपलब्ध
कराना होगा।
अब स्कूली स्तर पर होंगी हरियाणा बोर्ड परीक्षाएं
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने अपनी
परीक्षा प्रणाली में बदलाव कर दिया है। अब 10वीं और 12वीं कक्षा के
प्रथम सेमेस्टर की बोर्ड परीक्षाएं स्कूली स्तर पर कराई जाएंगी।
स्कूली
स्तर पर होने वाली इन परीक्षाओं के लिए प्रश्न-पत्र बोर्ड द्वारा ही तैयार
किया जाएगा। परीक्षाओं के आयोजन के बाद स्कूल प्रशासन ही
विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा करवाएगा, जिसके
बाद अंकों का चार्ट तैयार कर बोर्ड अधिकारियों के पास भेजा जाएगा।
इन
अंकों को बोर्ड द्वारा आयोजित कराई जाने वाली दूसरे व फाइनल सेमेस्टर की
परीक्षाओं के अंकों के साथ जोड़कर ही परिणाम घोषित किया जाएगा।
Subscribe to:
Posts (Atom)