दिल्ली विश्वविद्यालय में एमसीए और एमएससी कंप्यूटर साइंस में दाखिला
प्रक्रिया आज से शुरू होने जा रही है। इन कोर्स में 28 जून तक आवेदन किया
जा सकता है। एमएससी के लिए टेस्ट-1 और टेस्ट-2, 6 जुलाई को होंगे। इस कोर्स
के लिए पहली सूची 23 जुलाई को और दूसरी सूची 26 जुलाई को आएगी। वहीं,
एमसीए के लिए प्रवेश परीक्षा 7 जुलाई को होगी। एमसीए की प्रवेश प्रक्रिया
के बाद 17 जुलाई से 19 जुलाई तक इंटरव्यू होगा। उसके बाद पहली सूची 23 और
दूसरी सूची 26 जुलाई को जारी होगी। सामान्य श्रेणी के लिए आवेदन फीस 800
रुपये निर्धारित की गई है तो एससी, एसटी और शारीरिक रूप से अशक्त छात्रों
को फीस के रूप में 400 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन फॉर्म
http://du.ac.in, और http://cs.du.ac.in से प्राप्त किए जा सकते हैं।
Friday, May 31, 2013
Thursday, May 30, 2013
महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी ने 2013-14 का एडमिशन शेड्यूल जारी किया
महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) ने
बृहस्पतिवार को एडमिशन का शेड्यूल जारी कर दिया है। ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन
करने की अंतिम तिथि 18 जुलाई निर्धारित की गई है। वहीं
कॉलेजों में पहली कट ऑफ लिस्ट 23 जुलाई को जारी की जाएगी। मिशन
एडमिशन 2013-14 का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय
द्वारा शेड्यूल जारी किया जा चुका है। एमडीयू की ओर से जारी दाखिला
कार्यक्रम के अंतर्गत ही सभी कॉलेजों को अपनी योजना तैयार करनी है। एमडीयू ने आवेदन फार्म की जांच के लिए अंतिम तिथि 22 जुलाई
निर्धारित की है। सभी कॉलेजों में पहली कट ऑफ लिस्ट 18 जुलाई, दूसरी कट ऑफ
लिस्ट 26 जुलाई और अंतिम कट ऑफ लिस्ट 29 जुलाई को जारी होगी।
दिल्ली विश्वविद्यालय एडमिशन कटऑफ में जगह के लिए जाने कॉलेजों के मानक
दिल्ली विश्वविद्यालय में 54 हजार सीटों के लिए
दाखिले की रेस अगले हफ्ते शुरू होने जा रही है। चार वर्षीय डिग्री
प्रोग्राम लागू होने के कारण डिसिप्लिन-1 के साथ छात्रों को किन विषयों को
लेने की जरूरत होगी, इस खेल को समझना होगा। हालांकि छात्रों को यह ध्यान
रखना होगा कि कटऑफ में जगह बनाने के लिए सिर्फ बारहवीं में पढ़े बेस्ट फोर
से ही बात नहीं बनेगी।
पहली कटऑफ लिस्ट
देखकर दाखिले के लिए जाने से पहले छात्रों को कॉलेज के मानकों को भी देखना
होगा। ऐसा नहीं है कि इन नियम के तहत राहत नहीं मिलेगी लेकिन इनकी
मौजूदगी बहुत कम हो सकती और अनिवार्य योग्यताओं की परेशानियां ज्यादा हो
सकती हैं।
हरियाणा डीएड (D.Ed.) का परिणाम 30 मई को
हरियाणा डिप्लोमा इन एजुकेशन (डीएड) का परीक्षा परिणाम 30
मई को घोषित किया जाएगा। परिणाम हरियाणा शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट
www.hbse.ac.in पर देखे जा सकेंगे। यह वर्ष 2011 व 2012 के पहले और
दूसरे सेमेस्टर के रि-अपीयर और इस साल फरवरी में हुई परीक्षा के परिणाम
होंगे। आगामी परीक्षा के
लिए आवेदन पत्र संबंधित संस्थाओं में वितरित करने के लिए जिला समन्वय
केन्द्रों को भेजे जाएंगे। सभी शिक्षण
संस्थाएं रि-अपीयर परीक्षार्थियों के पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन-पत्र
निर्धारित परीक्षा शुल्क एचडीएफसी बैंक में जमा करा सकते हैं। उक्त चालान
की निर्धारित प्रति के साथ अपने आवेदन फार्म जिले के समन्वय केन्द्र पर ही
जमा करवा सकेंगे।
- सामान्य परीक्षा शुल्क 13 जून तक 500 रुपये
- विलंब शुल्क -20 जून तक 100रुपये
- विलम्ब शुल्क-27 जून तक 300 रुपये
- विलम्ब शुल्क सहित-दो जुलाई तक 1000 रुपये
Tuesday, May 28, 2013
30 मई को ऐसे देखें सीबीएसई दसवीं कक्षा के रिजल्ट
सीबीएसई की दसवीं कक्षा के रिजल्ट 30 मई को
आएंगे। इसमें बोर्ड और स्कूल आधारित दोनों ही नतीजे शामिल होंगे। देशभर में
ऑनलाइन, टेलीफोन, एसएमएस और आईवीआरएस के जरिए परिणाम देखे जा सकेंगे। इस
बार परीक्षा में 12,59,202 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे।
ऐसे देखें नतीजे :
- इन साइट पर देख सकते हैं रिजल्ट
www.results.nic.in, cbseresults.nic.in, cbse.nic.in
- टेलीफोन सेवाः आईवीआरएस के जरिए (30 पैसे प्रति मिनट) दिल्ली के छात्रों के लिए नंबर : 24300699
अन्य राज्यों के लिए 011-24300699
एमटीएनएल नंबरों से दिल्ली के छात्र ः 28127030
अन्य हिस्सों के लिए 011-28127030
मोबाइल सर्विस एमटीएस 5432128
बीएसएनएल 1255536
टाटा इंडीकॉम व डोकोमो 54321223
एसएमएस सेवा के जरिए परिणाम (1 रुपये प्रति एसएमएस)
Monday, May 27, 2013
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (ओपन) व डीएड में पुनर्मूल्यांकन सुविधा
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (ओपन) से 10वीं और
12वीं के अलावा डीएड के छात्र भी अब अपने पेपरों का पुनर्मूल्यांकन करवा
सकेंगे। पंचकूला में हुई बोर्ड अधिकारियों की बैठक में इस पर
सहमति बन गई है।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा
विद्यालय शिक्षा बोर्ड पुनर्मूल्यांकन की सुविधा केवल नियमित विद्यार्थियों
को ही देता है। बोर्ड अधिकारियों ने अब यह सुविधा ओपन और डीएड कर रहे
विद्यार्थियों को भी मुहैया करवाने पर सहमति दे दी है।
अधिकारियों की मानें तो शिक्षा बोर्ड की ओपन परीक्षा देने वालों और डीएड छात्रों के
लिए पुनर्मूल्यांकन के बारे में काफी समय से मंथन किया जा रहा था। पंचकूला
में 20 मई को हुई बोर्ड अधिकारियों की बैठक में इस पर अंतिम मुहर लग पाई
है। बोर्ड के इस निर्णय से अनेक विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा।
हरियाणा
विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन केसी भारद्वाज ने ओपन और डीएड के
विद्यार्थियों को पुनर्मूल्यांकन की सुविधा देने के फैसले की पुष्टि की है।
हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट पांच जून को
हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं का
परीक्षा परिणाम पांच जून को घोषित करेगा। बोर्ड ने इसके लिए सभी तैयारियां
पूरी कर ली हैं। शिक्षा बोर्ड के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, बोर्ड ने जून
माह के प्रथम सप्ताह में 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित करने की
पूरी तैयारी कर रखी है। पांच जून को परीक्षा परिणाम घोषित किया जा रहा है।
बोर्ड
के चेयरमैन केसी भारद्वाज और बोर्ड सचिव अशंज सिंह के अनुसार पांच जून
को परिणाम घोषित करने की पूरी कोशिश है। किसी विशेष कारण से ही परीक्षा
परिणाम घोषित होने तारीख में बदलाव होगा।
CBSE 12th का परिणाम घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के
परिणाम सोमवार सुबह जारी कर दिए। इस साल कुल 82.10 प्रतिशत परीक्षार्थी
उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं जो कि पिछले साल की तुलना में लगभग 2 प्रतिशत
अधिक है। वहीं दूसरी ओर परीक्षा में शामिल छात्राओं ने छात्रों की तुलना
में बेहतर प्रदर्शन किया है। 12वीं की परीक्षा में 87.98 प्रतिशत लड़कियों
ने बाजी मारी, जबकि लड़कों का प्रतिशत 77.78 रहा। इस साल सीनियर सेकेंडरी
एग्जाम में कुल 944721 परीक्षार्थी बैठे थे जो कि पिछले साल की तुलना में
15.81 प्रतिशत अधिक थी।
चेन्नई रीजन रहा अव्वल:
CBSE 12वीं में चेन्नई रीजन का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा। यहां 91.83
प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए। वहीं इलाहाबाद रीजन अंतिम
स्थान पर रहा। यहां 71.82 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता पाई।
Click Here for Results
Click Here for Results
Saturday, May 25, 2013
हरियाणा में चार नए डीएड सरकारी डाइट कॉलेज खुलेंगे
12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर डिप्लोमा इन एजूकेशन
(डीएड) कोर्स में दाखिला लेकर जेबीटी शिक्षक बनने का सपना संजोने वाले
विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। विद्यार्थियों को चार नए सरकारी डाइट (जिला शिक्षण एंव प्रशिक्षण संस्थान) कॉलेजों का तोहफा मिलने जा रहा है।
शिक्षा
विभाग ने आगामी शैक्षिक सत्र 2013-14 में प्रदेश में चार नए डाइट कॉलेजों
को शुरू करने का फैसला लिया है। इसके तहत पलवल, मेवात, झज्जर
और फतेहाबाद में एक-एक सरकारी डाइट कॉलेज खोले जाएंगे।
यहीं
नहीं इन कॉलेजों में शैक्षिक सत्र 2013-16 के लिए 12वीं कक्षा उत्तीर्ण
विद्यार्थियों को डीएड में दाखिला भी दिया जाएगा।सरकार के इस फैसले के बाद
प्रदेश में सरकारी डाइटों की संख्या 21 हो जाएगी। अभी प्रदेश में 17 सरकारी
डाइट कॉलेज और तीन सौ से अधिक निजी डाइट कॉलेज चलाए जा रहे हैं।
Friday, May 24, 2013
शिक्षा शत्रु हैं तदर्थ (Adhoc) शिक्षकः सु्प्रीम कोर्ट
राज्यों में समुचित योग्यता के बगैर ही प्राथमिक
स्कूलों में शिक्षकों की तदर्थ (adhoc) नियुक्तियों पर कड़ा रुख अख्तियार
करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस तरह की नीतियाँ समूची शिक्षा
व्यवस्था और देश के भविष्य को ही चौपट कर रही हैं।
न्यायाधीश बीएस चौहान और न्यायाधीश दीपक मिश्र की पीठ ने इस व्यवस्था से
असहमति व्यक्त करते हुये जानना चाहा कि शिक्षा का अधिकार कानून लागू होने
के बाद इस नीति को कैसे आगे बढ़ाया जा सकेगा। पीठ ने गुजरात के प्राथमिक
स्कूलों में विद्या सहायक की नियुक्ति से संबंधित मामले में राज्य सरकार की
याचिका पर सुनवाई के दौरान टिप्पणी करते हुए कहा कि हम ऐसे शिक्षकों की
योग्यता के बारे में जानना चाहते हैं।
एचटेट (HTET) के रोल नंबर वेबसाइट से ही मिलेंगे
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की एचटेट परीक्षा
2012-13 से संबंधित पात्र आवेदकों को एडमिट कार्ड (रोल नंबर पर्ची) डाक से
नहीं भेजे जाएंगे। एडमिट कार्ड को बोर्ड की वेबसाइट (http://htet.nic.in)
से 14 जून से डाउनलोड किया जा सकता है। लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा 25 और
लेवल-1 प्राइमरी टीचर की परीक्षा 26 जून को होगी।
इन
परीक्षाओं का समय सुबह साढ़े दस बजे से एक बजे तक रहेगा। इसके अलावा
लेवल-2 टीजीटी परीक्षा भी 26 जून को होगी और इसका समय दोपहर बाद तीन बजे से
साढे पांच बजे तक रहेगा।
Labels:
Admit Cards,
Haryana,
Haryana Board,
HBSE,
HTET,
Online
Wednesday, May 22, 2013
एचटेट (HTET) : कंफर्मेशन फार्म भरने का एक और मौका
बैंक में फीस भरने के बावजूद एचटेट
का कंफर्मेशन फार्म न भरने वाले उम्मीदवारों को शिक्षा बोर्ड ने एक और मौका
दिया है। बोर्ड की एचटेट वेबलाइन बुधवार से दोबारा खुल जाएगी। उम्मीदवार
24 मई तक कंफर्मेशन फार्म निकालकर उसे 27 मई तक बोर्ड के स्थानीय कार्यालय
पर जमा करवा सकेंगे। इससे पहले अभ्यार्थियों को 14 मई तक बैंक में फीस भरकर
15 मई तक कंफर्मेशन फार्म भरना था। अंतिम तिथि से पहले शनिवार-रविवार का
अवकाश आ जाने के कारण कई आवेदक कंफर्मेशन फार्म नहीं निकलवा सके।
Tuesday, May 21, 2013
हरियाणा शिक्षकों की नियुक्ति पर रोक जारी रहेगी
हरियाणा स्कूल टीचर्स सिलेक्शन बोर्ड
द्वारा 20 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के परिणाम पर सोमवार को पंजाब एवं
हरियाणा हाईकोर्ट ने रोक जारी रखी है। हरियाणा सरकार की तरफ से रोक हटाने
की मांग की गई लेकिन कार्यवाहक चीफ जस्टिस जसबीर सिंह व जस्टिस आरके जैन की
खंडपीठ ने इसे स्वीकार नहीं किया। सरकार के एडवोकेट जनरल ने कहा कि
स्कूलों को शिक्षक चाहिए। ऐसे में नियुक्ति की छूट दी जाए।
पिंजौर निवासी विजय कुमार बंसल की तरफ से याचिका दायर कर बोर्ड को खारिज करने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया कि बोर्ड का गठन अनुचित ढंग से किया गया है। ऐसे में बोर्ड द्वारा किए जाने वाले सभी सिलेक्शन पर रोक लगाई जाए।
पिंजौर निवासी विजय कुमार बंसल की तरफ से याचिका दायर कर बोर्ड को खारिज करने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया कि बोर्ड का गठन अनुचित ढंग से किया गया है। ऐसे में बोर्ड द्वारा किए जाने वाले सभी सिलेक्शन पर रोक लगाई जाए।
Saturday, May 4, 2013
सिविल सर्विस परीक्षाओं के नतीजे घोषित
देश की प्रतिष्ठित परीक्षा में लगातार तीसरे साल
बेटियों ने बुलंदियों का नया आसमान छू लिया है। संघ लोक सेवा आयोग ने
शुक्रवार को 2012 में आयोजित भारतीय सिविल परीक्षा के फाइनल नतीजे घोषित
किए, जिसमें पहले तीन स्थानों में से दो पर लड़कियां काबिज हैं। केरल की
हरिथा वी कुमार ने टॉप किया जबकि दिल्ली की छात्र स्तुति चरन तीसरे रैंक पर
रहीं। केरल के वी श्रीराम ने दूसरा रैंक पाकर लड़कों में पहला स्थान हासिल
किया। साल 2011 में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) की
एमबीबीएस स्नेहा अग्रवाल ने यूपीएससी में शीर्ष स्थान हासिल किया था जबकि
2010 में चेन्नई की लॉ ग्रेजुएट एस दिव्यदर्शिनी पहले स्थान पर रहीं थी। इस
बार कुल 998 उम्मीदवार सफल घोषित हुए हैं।
ऑल
इंडिया टॉपर हरिथा वी कुमार ने केरल विश्वविद्यालय से बीटेक की पढ़ाई की
है। वह दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर से पढ़ाई कर रहीं थीं। उन्होंने अपने
चौथे प्रयास में यह मुकाम हासिल किया है। हरिथा ने अर्थशास्त्र और मलयालम
को अपने विषय के रूप में चुना था। वी श्रीराम ने केरल विवि से एमबीबीएस की
पढ़ाई पूरी की है। यह उनका दूसरा प्रयास था। तीसरे रैंक पर रही स्तुति चरन
जोधपुर विवि से बीएससी व आईआईपीएम (दिल्ली) से मार्केटिंग मैनेजमेंट की
पढ़ाई कर चुकी हैं।
Thursday, May 2, 2013
हरियाणा बीएड के दाखिले सीडीएलयू के जिम्मे
प्रदेशभर के बीएड कॉलेजों के एडमिशन चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के अंतर्गत किए जाएंगे। पिछले वर्ष बीएड के एडमिशन कुरुक्षेत्र
विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र ने किए थे। इससे पूर्व महर्षि दयानंद
विश्वविद्यालय रोहतक द्वारा एडमिशन किए गए थे। इस बार ये मौका सीडीएलयू को
मिलेगा। विश्वविद्यालय ने एडमिशन को लेकर पूरा प्रपोजल उच्चत्तर शिक्षा
निदेशक के पास भेजा था। अब तीन दिन पूर्व चंडीगढ़ में हुई प्रदेश के
विभिन्न विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलरों की मुख्य सचिव के साथ हुई बैठक
में सीडीएलयू को एडमिशन प्रक्रिया देने का निर्णय लिया गया है। बीएड के
एडमिशन प्रक्रिया में सीडीएलयू की 7 करोड़ रुपये की आय बढ़ सकती है। अगर
पिछले साल के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो सीडीएलयू के अंतर्गत सिरसा और
फतेहाबाद के कुल 28 बीएड कॉलेज जिसमें विवि का अपना विभाग भी शामिल है।
3206 जेबीटी शिक्षकों को हाईकोर्ट ने पार्टी बनाया
चौटाला सरकार के समय भर्ती किए गए 3206
जूनियर बेसिक टीचर (जेबीटी) की नियुक्ति को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट
में चुनौती दे दी गई है। वीरवार को इस मामले में जस्टिस टीएस ढींढसा ने सभी
शिक्षकों को प्रतिवादी बनाने की मांग स्वीकार करते हुए इन शिक्षकों को
नोटिस जारी कर जवाब तलब किया।
हाईकोर्ट ने इस मामले में पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि शिक्षकों की तरफ से अदालत में पक्ष न रखने पर मेरिट के आधार पर केस का फैसला कर दिया जाएगा। इस संबंध में दायर मुख्य याचिका को हाईकोर्ट ने सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है।
वर्ष 1999-2000 में 18 जिलास्तरीय सिलेक्शन कमेटियों ने जेबीटी के 3206 पदों पर भर्ती की थी। बशीर अहमद और भर्ती में असफल रहे 53 अन्य उम्मीदवारों ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर करके कहा है कि उन सभी का चयन डिस्ट्रिक्ट लेवल कमेटियों की ओर से तैयार पहली लिस्ट में हो गया था। बाद में तत्कालीन मुख्यमंत्री के प्रभाव में ये लिस्ट बदल दी गई और उनकी जगह दूसरे लोगों को नियुक्ति दे दी गई। याचिका में कहा गया कि अब जबकि दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत में तत्कालीन मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला पर आरोप साबित हो चुके हैं और उन्हें 10 साल की सजा सुना दी गई है तो इन सभी 3206 नियुक्तियों को भी खारिज किया जाए। साथ ही उन जैसे योग्य उम्मीदवारों को इन पदों पर नियुक्त करने के निर्देश दिए जाएं।
हाईकोर्ट ने इस मामले में पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि शिक्षकों की तरफ से अदालत में पक्ष न रखने पर मेरिट के आधार पर केस का फैसला कर दिया जाएगा। इस संबंध में दायर मुख्य याचिका को हाईकोर्ट ने सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है।
वर्ष 1999-2000 में 18 जिलास्तरीय सिलेक्शन कमेटियों ने जेबीटी के 3206 पदों पर भर्ती की थी। बशीर अहमद और भर्ती में असफल रहे 53 अन्य उम्मीदवारों ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर करके कहा है कि उन सभी का चयन डिस्ट्रिक्ट लेवल कमेटियों की ओर से तैयार पहली लिस्ट में हो गया था। बाद में तत्कालीन मुख्यमंत्री के प्रभाव में ये लिस्ट बदल दी गई और उनकी जगह दूसरे लोगों को नियुक्ति दे दी गई। याचिका में कहा गया कि अब जबकि दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत में तत्कालीन मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला पर आरोप साबित हो चुके हैं और उन्हें 10 साल की सजा सुना दी गई है तो इन सभी 3206 नियुक्तियों को भी खारिज किया जाए। साथ ही उन जैसे योग्य उम्मीदवारों को इन पदों पर नियुक्त करने के निर्देश दिए जाएं।
Wednesday, May 1, 2013
हरियाणा शिक्षा बोर्ड से मिलेगी 500 में उत्तर-पुस्तिका की फोटो कॉपी
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने दसवीं, बारहवीं, हरियाणा ओपन स्कूल व
डीएड की परीक्षाओं के परिणाम की घोषणा के बाद परीक्षार्थिओं को उत्तर
पुस्तिकाओं की फोटो प्रति देने का निर्णय लिया है।
कोई भी परीक्षार्थी अपनी उत्तर पुस्तिका की फोटो
प्रति लेने के लिए परीक्षा परिणाम की घोषणा से 60 दिन के अंदर-अंदर
प्रार्थना-पत्र बोर्ड कार्यालय को भेज सकता है। इसका शुल्क 500 रुपये प्रति
उत्तर पुस्तिका है। यदि उत्तर पुस्तिका पुनमरूल्यांकन या पुन: जांच की
प्रक्रिया में है तो इस प्रक्रिया की समाप्ति के 15 दिन के अंदर-अंदर कोई
भी छात्र प्रार्थना-पत्र भेज सकता है। किसी भी व्यक्ति को अन्य परीक्षार्थी
की उत्तर पुस्तिका की फोटो प्रति नहीं दी जाएगी।
फोटो कॉपी प्राप्त करने के नियमों व फार्म को बोर्ड की वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है।
एचटेट (HTET) में इंग्लिश और एसएस के लिए अब भरने होंगे अलग-अलग फार्म
हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा
(एचटेट) में टीजीटी उम्मीदवार अब एक साथ दो परीक्षा नहीं दे पाएंगे। शिक्षा
बोर्ड की ओर से पहली बार इंग्लिश ओर सोशल स्टडी (एसएस) के लिए अलग अलग
कैटेगरी बनाई गई है। ऐसे में बीएड क्वालिफाई उम्मीदवार इनमें से केवल एक
पेपर ही दे पाएंगे। बोर्ड के इस निर्णय का सबसे अधिक असर ऐसे उम्मीदवारों
पर पड़ेगा, जो दोनों विषयों की योग्यता रखते हैं।
एचटेट में टीजीटी इंग्लिश और सोशल स्टडी के लिए अभी तक एक ही परीक्षा आयोजित की जाती थी। वर्ष 2011 में भी एक ही परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों को इन दोनों विषयों के लिए क्वालिफाई माना गया था। स्कूलों में अभी तक ये दोनों विषय एक ही अध्यापक पढ़ाता रहा है।
एचटेट में टीजीटी इंग्लिश और सोशल स्टडी के लिए अभी तक एक ही परीक्षा आयोजित की जाती थी। वर्ष 2011 में भी एक ही परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों को इन दोनों विषयों के लिए क्वालिफाई माना गया था। स्कूलों में अभी तक ये दोनों विषय एक ही अध्यापक पढ़ाता रहा है।
Subscribe to:
Posts (Atom)