शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में चार वर्ष का अनुभव मान्य किए जाने के पंजाब एंड
हरियाणा हाई कोर्ट के फैसले से आहत प्रदेश के पात्र अध्यापक संघ ने रविवार
23 दिसम्बर को 11 बजे रोहतक की छोटूराम धर्मशाला में बैठक बुलाई है। पात्र
अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने बताया कि हाईकोर्ट के
फैसले के बाद प्रदेश के हजारों पात्र अध्यापकों के मंसूबों पर पानी फिर गया
है।
उन्होने बताया कि हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस एके सीकरी व आरके जैन की खंडपीठ
के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में जोरदार चुनौती दी जाएगी। रविवार को होने
वाली बैठक में प्रदेश भर से हजारों की संख्या में पात्र अध्यापक भाग लेंगे व
इस बैठक में आगामी रणनीति के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा।
शर्मा ने बताया कि पीजीटी व पीआरटी भर्ती प्रक्रिया में हरियाणा स्कूल
अध्यापक चयन बोर्ड व सरकार ने पात्रता परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों
के साथ चार वर्ष का अनुभव वाले शिक्षकों को भी भर्ती में मौका दिया था।
No comments:
Post a Comment