जेबीटी शिक्षक भर्ती घोटाले में सीबीआइ की विशेष अदालत में दोनों पक्षों की
ओर से बहस पूरी हो गई है। रोहिणी कोर्ट स्थित सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश
विनोद कुमार की अदालत ने मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है। इस मामले
में फैसला 16 जनवरी को सुनाया जाएगा। अदालत ने उस दिन सभी आरोपियों को
हाजिर रहने का निर्देश दिया।
मंगलवार को आरोपियों में शामिल ओमप्रकाश चौटाला के ओएसडी विद्याधर की ओर से
अंतिम बहस हुई। इसके बाद सोमवार को सीबीआइ के विशेष लोक अभियोजक ने अपना
पक्ष रखा। इसके बाद अदालत ने आरोपियों को उन पर लगे आरोपों के खंडन के लिए
शेष बचे पक्षों को लिखित में पेश करने के लिए 4 जनवरी तक का मौका दे दिया।
सीबीआइ ने 62 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
No comments:
Post a Comment