Wednesday, December 12, 2012

हरियाणा में कॉलेज सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए पीएचडी धारक को नेट से छूट

चंडीगढ़। हरियाणा के कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए पीएचडी धारक को राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) से छूट मिल गई है। हरियाणा मंत्रिमंडल ने बुधवार को इस छूट को मंजूरी दी।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इसके लिए मंत्रिमंडल ने उच्चतर शिक्षा विभाग के (महाविद्यालय कैडर) ग्रुप-ख सर्विस रूल्स को संशोधित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इस संशोधन के बाद अब कॉलेज कैडर के सहायक प्रोफेसर के लिए नेट पास होना जरूरी हो गया है मगर जो पीएचडी धारक होंगे, उन्हें नेट से छूट रहेगी। यह पीएचडी केंद्रीय और राज्यों की यूनिवर्सिटी से प्रदान की गई हो। इसके अलावा नेशनल असेसमेंट एंड एक्रीडेशन काउंसिल से ग्रेड ए वाली प्राइवेट और डीम्ड यूनिवर्सिटी से की गई पीएचडी धारक को भी छूट मिलेगी। जिन विषयों में नेट नहीं है उनमें भी नेट से छूट रहेगी।
-Read Amar Ujala Nov.13,2012

No comments:

Post a Comment