Tuesday, December 18, 2012

फरवरी में हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा मुश्किल

सरकार भले ही दावे कर रही हो कि वह फरवरी 2013 में हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) कराने जा रही है। मगर, धरातल पर चल रही तैयारियों को देखकर तो बिल्कुल नहीं लग रहा कि फरवरी में एचटेट संभव हो सकेगा।

इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सरकार की तरफ से बोर्ड को परीक्षा कराने के लिए न तो अभी तक कोई नोटिफिकेशन जारी किया गया है और न ही बोर्ड ने अभी तक परीक्षा बारे में कोई पॉलिसी तैयार की है। बोर्ड को यह परीक्षा आयोजित करने के लिए कम से कम डेढ़ महीना चाहिए।

प्रदेश सरकार वर्ष 2012 में हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा आयोजित नहीं करा सकी। अब सरकार ने यह घोषणा तो कर दी है कि एचटेट फरवरी 2013 में होगा, लेकिन सरकार ने अभी तक एचटेट कराने के लिए शिक्षा बोर्ड को हरी झंडी नहीं दी है। हरी झंडी नहीं मिलने की वजह से बोर्ड ने अभी तक परीक्षा बारे में कोई पॉलिसी भी नहीं बनाई है। उधर, बोर्ड के मुताबिक उसे परीक्षा कराने के लिए कम से दो महीने का समय चाहिए।

बोर्ड का कहना है कि अभी तक यह फाइनल नहीं हुआ है कि फॉर्म ऑनलाइन बेचे जाएंगे या बाय हैंड। अगर बाय हैंड ही बेचे जाएंगे तो उसमें काफी समय लगेगा। पहले फॉर्म छपवाए जाएंगे और फॉर्म लेने के बाद उन्हें पंचिंग (डाटा स्टोरेज) के लिए कंपनी के पास भेजा जाएगा। परीक्षार्थियों के रोल नंबर तैयार कराए जाएंगे और उन्हें भेजा जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया में उन्हें कम से कम डेढ़ से दो महीने का समय लगेगा।

उधर, 25 दिसंबर तक बोर्ड चेयरपर्सन व सचिव दोनों विदेश दौरे पर हैं। मतलब 25 दिसंबर तक इस परीक्षा के बारे में कोई पॉलिसी नहीं बनाई जा सकती। अगर, सरकार दिसंबर के अंत तक बोर्ड को परीक्षा आयोजित करने बारे में हरी झंडी दे देती है तो जनवरी व फरवरी महीना तो बोर्ड को परीक्षा की तैयारी में ही लग जाएंगे।

यदि फरवरी में परीक्षा किसी कारणवश नहीं हो पाती है तो मार्च में बोर्ड की दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रारंभ हो जाएंगी जो अप्रैल में भी चलेंगी। इस हिसाब से अप्रैल तक बोर्ड एचटेट परीक्षा नहीं करा सकता। फिलहाल प्रदेशभर के परीक्षार्थी इस परीक्षा का बेसब्री से इंतजार रहे हैं।

॥अभी सरकार ने बोर्ड को फरवरी में परीक्षा कराने संबंधी कोई आदेश नहीं दिया है। परीक्षा की तैयारी के लिए बोर्ड को डेढ़ से दो महीने चाहिए। परीक्षा फरवरी में होगी या नहीं, मैं कुछ नहीं बता सकता।
-एचएल पुरूथी, कंसल्टेंट, हरियाणा बोर्ड

॥सरकार ने शिक्षा बोर्ड को अभी तक एचटेट परीक्षा कराने के लिए कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया।
- महेंद्रपाल, ज्वाइंट सेक्रेटरी, हरियाणा बोर्ड

No comments:

Post a Comment