हरियाणा प्रदेश के मास्टर व सीएंडवी
अध्यापकों के लिए अच्छी खबर है कि वे अब प्राध्यापक पद पर पदोन्नति पाने का
अपना सपना जल्द पूरा कर सकेंगे। शिक्षा विभाग ने प्रदेश भर से मास्टर व
सीएंडवी अध्यापक से पदोन्नति पाने के लिए अपने मामले भेजने के लिए कहा है।
इस संबंध सेकंडरी शिक्षा निदेशक ने सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को
पत्र जारी कर मास्टरों व अध्यापकों को इस बारे में अवगत कराने के लिए कहा
है। शिक्षा विभाग ने निर्देश दिए हैं कि योग्यता पूरी करने वाले संबंधित
मास्टर व सीएंडवी अध्यापक 31 मार्च तक अपने मामले भेज दें।
इसके बाद विभाग
कोई मामला स्वीकार नहीं करेगा इसके लिए संबंधित व्यक्ति ही जिम्मेदार होगा।
-Read D.Bhaskar Feb.23,2013
No comments:
Post a Comment