Monday, March 12, 2012

राजस्थान सेकंड ग्रेड परीक्षा: इसी सप्ताह आ जाएंगे आरक्षित सूची और प्राप्तांक

राजस्थान लोक सेवा आयोग अध्यापक सेकंड-ग्रेड (माध्यमिक शिक्षा) परीक्षा के अभ्यर्थियों की आरक्षित सूची व प्राप्तांक इसी सप्ताह वेबसाइट पर जारी करेगा। आयोग में इस संबंध में तैयारी जारी है। आयोग ने शिक्षा विभाग (माध्यमिक शिक्षा) में अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, हिंदी और सामाजिक विज्ञान विषयों में शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम 5 व 6 मार्च को घोषित कर दिए हैं।यह भर्ती परीक्षा 2373 पदों के लिए आयोजित की गई थी।
आयोग ने कट ऑफ मार्क्‍स और मेरिट लिस्ट जारी कर दी थी, लेकिन आरक्षित सूची व प्राप्तांक जारी नहीं किए थे। आयोग प्रबंधन ने होली के बाद यह प्राप्तांक जारी करने का आश्वासन दिया था। प्राप्तांक रिलीज करने की तैयारी अंतिम चरण में है। इसे इसी सप्ताह शीघ्र ही वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment