Friday, March 2, 2012

एच टेट - ग्रेस मार्क की उम्मीद

जेबीटी कैटेगरी के छह प्रश्नों पर आपत्ति उठाई गई है
अगर एक प्रश्न को गलत ठहरा दिया जाता है, तो तीन हजार को फायदा मिलेगा 
सिर्फ एक अंक के अंतर से परीक्षा पास करने से वंचित रह गए थे
एक्सपर्ट कमेटी बैठाने का फैसला

 ग्रेस मार्क की आस लगाए बैठे एच टेट परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी है। शिक्षा बोर्ड ने परीक्षार्थियों द्वारा गलत प्रश्नों की एवज में ग्रेस मार्क देने की मांग पर एक एक्सपर्ट कमेटी बैठाने का फैसला किया है। बोर्ड ने 15 दिनों के अंदर इस समस्या का समाधान किए जाने की कही है। एच टेट परीक्षार्थियों द्वारा ग्रेस मार्क, ओएमआर शीट ऑनलाइन करने व भाषा अध्यापकों के परिणाम में जीरो अंक दर्शाए जाने संबंधी गलती को सुधारने की मांग को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

No comments:

Post a Comment