Sunday, March 18, 2012

हरियाणा में जल्द होगी 25000 शिक्षकों की भरती

सरकार ने शिक्षक भरर्ती बोर्ड को रातोंरात भेजा भरती का आग्रह
हाईकोर्ट की फटकार ने बढ़ाई दिखाई फुर्ती


हाईकोर्ट में पड़ी फटकार के बाद हरियाणा सरकार ने रेगुलर टीचर भरती के लिए अचानक फुर्ती दिखाई है। शिक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार को रातोंरात शिक्षक भर्ती बोर्ड को 25000 शिक्षकों की भरती का आग्रह पत्र भेज दिया गया। इनमें पहली से आठवीं कक्षा तक के लिए 9870 टीचर शामिल हैं और नौंवीं से 12वीं कक्षा तक के लिए 15 हजार लेक्चरर।
इससे पहले शुक्रवार दिन में सरकार की ओर से जब भर्ती के लिए छह माह का और समय मांगा गया था तो हाईकोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई थी। हाईकोर्ट भी हरियाणा सरकार को बार-बार रेगुलर टीचर भरती करने के आदेश दे रहा है, लेकिन हजारों की संख्या में पद रिक्त चल रहे हैं। पहले हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) के माध्यम से टीचरों की भरती कराई जाती थी, लेकिन कमीशन के पास दूसरे पदों की भरती काम भी होता है, इसलिए टीचरों की भरती का काम लटक रहा था। एक साल पहले सरकार ने इस समस्या का हल निकालते हुए रेगुलर टीचर भरती करने के लिए अलग शिक्षक भरती बोर्ड गठित करने का फैसला किया था।
हाईकोर्ट ने पिछले साल हरियाणा सरकार को रेगुलर टीचर भरती करने के लिए कहा था और यह प्रक्रिया 31 दिसंबर 2011 तक पूरी करनी थी, लेकिन सरकार रेगुलर टीचर भरती नहीं कर पाई। एक साल से लटक रहा शिक्षक भरती बोर्ड भी आनन-फानन में पिछले महीने ही गठित किया गया।

No comments:

Post a Comment