Monday, March 26, 2012

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा की सुनवाई टली


जिला परिषद के माध्यम से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा करवाने के खिलाफ हाईकोर्ट की खंडपीठ में दायर याचिका पर सुनवाई 29 मार्च तक टल गई है। सोमवार को सुनवाई में सरकार की ओर से पेश हुए अतिरिक्त महाधिवक्ता ने जवाब पेश करने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की।
खंडपीठ में जालोर के प्रकाशचंद्र व अन्य की ओर से दायर याचिका की सुनवाई में सरकार की ओर से सोमवार को जवाब पेश किया जाना था। सोमवार को सरकार की ओर से पेश हुए अतिरिक्त महाधिवक्ता जीआर पूनिया ने जवाब पेश करने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की। इस पर खंडपीठ ने सुनवाई 29 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी।

Tuesday, March 20, 2012

हरियाणा सरकार गेस्ट टीचरों की सेवाएं बचाने के लिए जाएंगी सुप्रीम कोर्ट

हरियाणा के करीब 16 हजार गेस्ट टीचरों की सेवाएं बचाने के लिए प्रदेश सरकार आखिरी प्रयास में जुट गई है। सरकार अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में है।
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने गेस्ट टीचरों के मामले में 30 मार्च 2011 को फैसला दिया था कि 31 मार्च 2012 तक हरियाणा सरकार रेगुलर टीचर भरती कर ले और गेस्ट टीचरों की सेवाएं 31 मार्च 2012 को अपने आप खत्म हो जाएंगी। लेकिन प्रदेश सरकार अब तक नियमित टीचर भरती नहीं कर सकी है। सरकार ने हाईकोर्ट से 30 मार्च 2011 के फैसले को लागू करने के लिए और छह महीने का समय मांगा लेकिन हाईकोर्ट ने इजाजत नहीं दी।
मंगलवार 20 मार्च को हाईकोर्ट से प्रदेश सरकार को नियमित टीचर भरती करने के लिए दस महीने की मोहलत दे दी। इस तरह राज्य सरकार को नियमिट टीचर भरती करने के लिए तो समय मिल गया, लेकिन गेस्ट टीचरों की सेवाएं 31 मार्च 2012 को खत्म करने का हाईकोर्ट का आदेश अब भी कायम है। इसे देखते हुए अब राज्य सरकार गेस्ट टीचरों की सेवाएं बचाने के लिए हाईकोर्ट के गत गत 15 मार्च के फैसले को आधार बनाकर सुप्रीम कोर्ट का सहारा लेने की तैयारी कर ली है।

हरियाणा हाईकोर्ट ने सरकार को शिक्षक भरती में दस महीने की मोहलत दी

हरियाणा 19902 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर करेगा भरती
हलफनामे में बताया, वित्त विभाग से मिली है मंजूरी
मंजूर पदों में से पहले चरण में भर जाएंगे 14,216 पद
हेडमास्टरों के भी 5548 सृजित, तीन माह में भरे जाएंगे


हरियाणा में नियमित टीचरों की भरती को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को दस महीने की मोहलत दे दी। मंगलवार को राज्य सरकार की ओर से दाखिल किए गए हलफनामे में कहा गया कि सरकार को वित्त विभाग से 19,902 नियमित पोस्ट ग्रेजुएट टीचरों की भरती की मंजूरी मिल गई है। हरियाणा सेकेंडरी एजूकेशन के निदेशक समीर पाल सरो ने हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल कर कहा कि यह भरती जेबीटी टीचरों के 9870 पदाे के अलावा होंगी।
मंगलवार को चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस महेश ग्रोवर की खंडपीठ ने इस हलफनामे को रिकार्ड में लेते हुए तीन याचिकाआे का निपटारा कर दिया। हरियाणा सरकार के काउंसिल ने कहा कि उपरोक्त मंजूर पदाे में से सरकार पहले चरण में 14,216 पद भरेगी और इसके लिए करीब 40 हजार अभ्यर्थियाें के हिस्सा लेेने की संभावना है। हरियाणा सरकार की ओर से भरती प्रक्रिया को पूरा करने के लिए हाईकोर्ट से 300 दिन की मोहलत मांगी गई, जिसके लिए कोर्ट के समक्ष भरती प्रक्रिया की समय सारिणी भी पेश की गई। इसे देखते हुए हाईकोर्ट ने सरकार का आग्रह स्वीकार कर दस महीने की मोहलत दे दी।
इसके साथ ही खंडपीठ ने करण सिंह बनाम हरियाणा सरकार मामले का भी निपटारा कर दिया, जिसके लिए सरकार ने हलफनामे में कहा कि वित्त विभाग ने राज्य के मिडिल स्कूलो में हेडमास्टर के 377 पद भरने के लिए मंजूरी दी है, जबकि इन स्कूलों में बढ़ते वर्कलोड को देखते हुए सरकार ने 5548 हेडमास्टर के पद सृजित किए हैं। इन्हें पदोन्नति की प्रक्रिया से भरा जाएगा।

Monday, March 19, 2012

सीबीएसई - एआईपीएमटी के प्रवेश पत्र जारी

सीबीएसई ने ऑल इंडिया प्री मेडिकल/डेंटल एंट्रेस एग्जाम (एआईपीएमटी) के प्रवेशपत्र जारी कर दिए हैं। प्रवेश परीक्षा के आवेदन इस साल पहली बार ऑनलाइन किए गए, जिसके चलते एडमिट कार्ड भी छात्रों को ऑनलाइन ही मिलेंगे। रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि के साथ इन्हें प्राप्त किया जा सकता है। जिन छात्रों के आवेदन में त्रुटियां हैं वे 21 मार्च तक सुधार करते हुए सही प्रवेशपत्र प्राप्त कर सकते हैं।
एआईपीएमटी में आवेदन करने वाले छात्रों का डाटा ऑनलाइन कर दिया गया है।

टैट के लेवल फस्र्ट में पास को टीचर भर्ती में शामिल करें - राजस्थान हाईकोर्ट

टैट के लेवल फस्र्ट में पास छात्रों को टीचर भर्ती में शामिल करें
हाईकोर्ट के निर्देश, प्रमुख शिक्षा सचिव को नोटिस जारी 

आरटेट (RTET) का लेवल प्रथम उत्तीर्ण करने वाले प्रार्थी बीएड धारकों को हाईकोर्ट ने अस्थाई तौर पर थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा 2012 (लेवल प्रथम) में शामिल करने का निर्देश दिया है। साथ ही प्रमुख शिक्षा सचिव, ग्रामीण व पंचायती राज सचिव व प्रांरभिक शिक्षा निदेशक सहित पांच को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
न्यायाधीश मोहम्मद रफीक ने यह अंतरिम आदेश सोमवार को राजेश कुमार मीणा व अन्य की याचिका पर दिया। अधिवक्ता अंशुमान सक्सेना ने बताया कि प्रार्थी ग्रेजुएट व बीएड धारक हैं और आरटेट के लेवल प्रथम में उत्तीर्ण हैं, लेकिन उन्हें थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा 2012 के लिए योग्य नहीं माना है।
बीएसटीसी अभ्यर्थियों को ही परीक्षा के लेवल प्रथम के योग्य माना है। टीचर भर्ती परीक्षा में उन्हें शामिल नहीं करना कानूनी रूप से गलत है क्योंकि एनसीटीई नियमानुसार वे पहली से पांचवीं कक्षाओं को पढ़ाने के लिए योग्य हैं, लिहाजा उन्हें परीक्षा में शामिल करवाया जाए। अदालत ने प्रमुख शिक्षा सचिव सहित अन्य को नोटिस जारी किए।

Sunday, March 18, 2012

हरियाणा में जल्द होगी 25000 शिक्षकों की भरती

सरकार ने शिक्षक भरर्ती बोर्ड को रातोंरात भेजा भरती का आग्रह
हाईकोर्ट की फटकार ने बढ़ाई दिखाई फुर्ती


हाईकोर्ट में पड़ी फटकार के बाद हरियाणा सरकार ने रेगुलर टीचर भरती के लिए अचानक फुर्ती दिखाई है। शिक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार को रातोंरात शिक्षक भर्ती बोर्ड को 25000 शिक्षकों की भरती का आग्रह पत्र भेज दिया गया। इनमें पहली से आठवीं कक्षा तक के लिए 9870 टीचर शामिल हैं और नौंवीं से 12वीं कक्षा तक के लिए 15 हजार लेक्चरर।
इससे पहले शुक्रवार दिन में सरकार की ओर से जब भर्ती के लिए छह माह का और समय मांगा गया था तो हाईकोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई थी। हाईकोर्ट भी हरियाणा सरकार को बार-बार रेगुलर टीचर भरती करने के आदेश दे रहा है, लेकिन हजारों की संख्या में पद रिक्त चल रहे हैं। पहले हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) के माध्यम से टीचरों की भरती कराई जाती थी, लेकिन कमीशन के पास दूसरे पदों की भरती काम भी होता है, इसलिए टीचरों की भरती का काम लटक रहा था। एक साल पहले सरकार ने इस समस्या का हल निकालते हुए रेगुलर टीचर भरती करने के लिए अलग शिक्षक भरती बोर्ड गठित करने का फैसला किया था।
हाईकोर्ट ने पिछले साल हरियाणा सरकार को रेगुलर टीचर भरती करने के लिए कहा था और यह प्रक्रिया 31 दिसंबर 2011 तक पूरी करनी थी, लेकिन सरकार रेगुलर टीचर भरती नहीं कर पाई। एक साल से लटक रहा शिक्षक भरती बोर्ड भी आनन-फानन में पिछले महीने ही गठित किया गया।

Monday, March 12, 2012

राजस्थान सेकंड ग्रेड परीक्षा: इसी सप्ताह आ जाएंगे आरक्षित सूची और प्राप्तांक

राजस्थान लोक सेवा आयोग अध्यापक सेकंड-ग्रेड (माध्यमिक शिक्षा) परीक्षा के अभ्यर्थियों की आरक्षित सूची व प्राप्तांक इसी सप्ताह वेबसाइट पर जारी करेगा। आयोग में इस संबंध में तैयारी जारी है। आयोग ने शिक्षा विभाग (माध्यमिक शिक्षा) में अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, हिंदी और सामाजिक विज्ञान विषयों में शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम 5 व 6 मार्च को घोषित कर दिए हैं।यह भर्ती परीक्षा 2373 पदों के लिए आयोजित की गई थी।
आयोग ने कट ऑफ मार्क्‍स और मेरिट लिस्ट जारी कर दी थी, लेकिन आरक्षित सूची व प्राप्तांक जारी नहीं किए थे। आयोग प्रबंधन ने होली के बाद यह प्राप्तांक जारी करने का आश्वासन दिया था। प्राप्तांक रिलीज करने की तैयारी अंतिम चरण में है। इसे इसी सप्ताह शीघ्र ही वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।

Sunday, March 11, 2012

राजस्थान - बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा के आवेदन 12 मार्च से

सुखाड़िया विश्वविद्यालय के तत्वावधान में होने वाली बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने, पंजीयन करवाने और बैंक चालान जमा करवाने की प्रक्रिया 12 मार्च से शुरू होगी।
परीक्षार्थियों की मदद के लिए नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है, जो सुबह 9 से रात 9 बजे तक काम करेगा। अधिक जानकारी सुविवि की वेबसाइट पर भी उपलब्ध करवा दी गई है।

Friday, March 9, 2012

हरियाणा - समायोजित होगा एडिड स्कूल स्टाफ

 प्रदेश सरकार से सहायता प्राप्त सभी स्कूलों में कार्यरत शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो गई है। शिक्षा विभाग ने सभी को विभाग में समायोजित करने का फैसला किया है। इस संदर्भ में शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर सभी स्कूलों द्वारा स्टाफ की पूरी जानकारी 19 मार्च तक विभागीय मुख्यालय भेजने के निर्देश दिए हैं। इसका लाभ प्रदेश भर के करीब तीन हजार शिक्षकों एवं अन्य स्टाफ को मिलेगा। विभाग के इस फैसले के बाद अब इन स्कूलों को सरकारी की ओर से कोई ग्रांट नहीं दी जाएगी। 

Notice for Aided Schools for Providing Details of Staff

राजस्थान आरएएस की आवेदन अंतिम तिथि 10 मार्च से बढ़ाकर 20 मार्च की

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान प्रशासनिक एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त भर्ती परीक्षा-2012 के आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 10 मार्च से बढ़ाकर 20 मार्च कर दी है। यह कदम राज्य सरकार द्वारा राज्यकर्मी आवेदकों (अराजपत्रित) की आयु सीमा में 5 वर्ष की बढ़ोतरी करने के कारण उठाया गया है।

आयोग सचिव डॉ. केके पाठक के मुताबिक राज्य सरकार ने उन सभी आवेदकों की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष से बढ़ाकर 45 वर्ष कर दी है जो राज्य सेवा में हैं और आरएएस भर्ती परीक्षा में आवेदन करना चाहते हैं। आयु सीमा बढ़ाए जाने के कारण आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि भी बढ़ाई जा रही है ताकि बढ़ी हुई आयु सीमा के अभ्यर्थी भी आवेदन जमा करा सकें। उन्होंने बताया कि आयोग ने पूर्व में जो विज्ञप्ति जारी की थी उसमें आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 10 मार्च तय की गई थी।
अब 20 मार्च की रात्रि 12 बजे तक आवेदन किए जा सकेंगे।

Saturday, March 3, 2012

हरियाणा हाईकोर्ट के कड़े रुख ने बढ़ाई गेस्ट टीचरों की मुश्किलें

प्रदेश के विभिन्न राजकीय स्कूलों में कार्यरत गेस्ट टीचरों की उम्मीदों को हाई कोर्ट ने जोर का झटका दिया है। भविष्य में नियमित होने की आस तो दूर सेवा में बने रहने के लिए भी उनके समक्ष 'करो या मरो' की स्थिति बन आई है। 
 शुक्रवार को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के कड़े रुख ने प्रदेशभर के 16 हजार गेस्ट टीचरों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। इससे पहले गेस्ट टीचर आगामी छह माह तक और सेवा में बने रहने की उम्मीदें संजोए हुए थे। हालांकि कोर्ट ने इस मामले में अभी फैसला सुरक्षित रखा है पर कोर्ट के रुख को देखते हुए गेस्ट टीचरों को रियायत मिलने की उम्मीदें कम ही है। पिछले छह वर्षों से स्कूलों में कार्यरत गेस्ट टीचरों के लिए उम्मीद की एक किरण अभी बाकी है, जो उन्हें सेवा में बनाए रख सकती है। मार्च 2006 में हाईकोर्ट ने ही गेस्ट टीचरों के पक्ष में फैसला देते हुए उन्हें नियमित भर्ती तक सेवा में बनाए रखने के निर्देश दिए थे। सरकार फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट भी गई थी। पिछले माह सरकार ने याचिका को सुप्रीम कोर्ट से विड्राल कर लिया था। सरकार का यह फैसला गेस्ट टीचरों के लिए राहत भरी सांस साबित हो सकता है।

Friday, March 2, 2012

गेस्ट शिक्षकों को एक्सटेंशन नहीं - हरियाणा हाईकोर्ट

 ● गेस्ट टीचरों को नहीं मिलेगी एक्सटेंशन 
 ● याचियों ने कहा था कि सरकार ठेके पर भर्ती टीचरों का कार्यकाल बढ़ा रही है, जो गलत है
 ● हाईकोर्ट ने सरकार की अर्जी को अस्वीकार कर फैसला सुरक्षित रखा
 31 मार्च के बाद अब नहीं बढ़ाया जाएगा गेस्ट टीचरों का कार्यकाल 


हरियाणा के गेस्ट टीचरों का 31 मार्च के बाद कार्यकाल बढ़ाए जाने की हरियाणा सरकार की अर्जी शुक्रवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने अस्वीकार कर दिया। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई व जस्टिस केएस आहलूवालिया की खंडपीठ ने कहा कि सरकार के छह माह का समय दिए जाने की मांग को स्वीकार नहीं किया जा सकता। खंडपीठ ने मामले पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। सरकार की तरफ से अर्जी दायर कर 31 मार्च के बाद छह माह का समय मांगा गया था। 

एच टेट - ग्रेस मार्क की उम्मीद

जेबीटी कैटेगरी के छह प्रश्नों पर आपत्ति उठाई गई है
अगर एक प्रश्न को गलत ठहरा दिया जाता है, तो तीन हजार को फायदा मिलेगा 
सिर्फ एक अंक के अंतर से परीक्षा पास करने से वंचित रह गए थे
एक्सपर्ट कमेटी बैठाने का फैसला

 ग्रेस मार्क की आस लगाए बैठे एच टेट परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी है। शिक्षा बोर्ड ने परीक्षार्थियों द्वारा गलत प्रश्नों की एवज में ग्रेस मार्क देने की मांग पर एक एक्सपर्ट कमेटी बैठाने का फैसला किया है। बोर्ड ने 15 दिनों के अंदर इस समस्या का समाधान किए जाने की कही है। एच टेट परीक्षार्थियों द्वारा ग्रेस मार्क, ओएमआर शीट ऑनलाइन करने व भाषा अध्यापकों के परिणाम में जीरो अंक दर्शाए जाने संबंधी गलती को सुधारने की मांग को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

राजस्थान - 5 मार्च को आ सकता है ग्रेड सैकंड शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम

राजस्थान लोक सेवा आयोग ग्रेड सेकंड शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम सोमवार 5 मार्च को घोषित कर सकता है। आयोग  के मुताबिक प्रयास है कि रविवार को ही परिणाम जारी किया जाए। आयोग ग्रेड सेकंड के सभी पांचों विषयों के परिणाम एक साथ जारी करेगा। प्रत्येक विषय में 2373-2373 पद हैं। यानी 11 हजार 865 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों का परिणाम जारी किया जाएगा।

आयोग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को विशेषज्ञों की टीम ने परिणाम जारी करने के लिए लंबी बैठक की। लेकिन कई तकनीकी अड़चनों के चलते तैयारियां पूरी नहीं हो सकीं। सूत्रों के मुताबिक शनिवार को अवकाश है। लिहाजा रविवार को अवकाश के दिन आयोग में परिणाम जारी करने के लिए विशेषज्ञों की बैठक फिर से करने की योजना बनाई गई है।
यदि रविवार को परिणाम को अंतिम रूप देने में देर रात हो गई तो परिणाम सोमवार को जारी होने की संभावना है।

Thursday, March 1, 2012

UPSC - Civil Services (Main) Exam 2011 Results Published

Union Public Service Commission (UPSC) has announced written result of Civil Services (Main) Exam 2011.
List of qualified candidates on the basis of the Civil Services (Main) Exam, 2011 held in Oct – Nov, 2011 has been issued by UPSC.
Personality Test of these candidates will start from 19th March, 2012.

Click Here to download UPSC results 2012 of Civil Services (Main) Exam

IBPS - CWE Clerk Project 2011 Result Out

Institute of Banking Personnel Selection  has announced CWE 2011 Clerk results  on 29th Feb 2012.
Common Written Exam (CWE) Clerks was held in November & December 2011.

Click Here to View your result of CWE Clerk project 2011