राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) ने अप्रैल-मई 2011 में हुई उच्चतर माध्यमिक परीक्षाओं के नतीजे बृहस्पतिवार को घोषित कर दिए। ओपन स्कूल के नतीजों में लड़कियों ने परचम लहराया है। लड़कियों का पास प्रतिशत 42.17 प्रतिशत रहा, वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 37. 59 फीसदी रहा है। इस तरह दोनों ही श्रेणियों के बीच का अंतर 4.58 फीसदी रहा है।
इस बार कुल 38.98 परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। इन नतीजों में विशाखापट्टनम क्षेत्र ने पहला स्थान पाया है तो 36.99 फीसदी के साथ दिल्ली ने आठवां स्थान प्राप्त किया है। संस्थान की ओर से घोषित नतीजों के मुताबिक इस बार 2 लाख 1 हजार 732 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे। इनमें से कुल 78 हजार 645 छात्र-छात्राओं को सफल घोषित किया गया है। लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों के मुकाबले ज्यादा रहा। इस वर्ष 1 लाख 40 हजार 298 लड़कों ने परीक्षा दी जिसमें से 52 हजार 741 छात्र 37.59 फीसदी के पास प्रतिशत के साथ पास घोषित किए गए हैं। लड़कियों की बात करें तो इस बार 61 हजार 434 लड़कियों ने बारहवीं की परीक्षा दी, जिसमें से 25 हजार 904 सफल हुई, जिसके आधार पर पास प्रतिशत 42.17 रहा। एनआईओएस के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के नतीजों में विशाखापट्टनम 73.58 फीसदी के साथ अव्वल रहा है। दूसरे स्थान पर 60.45 फीसदी के साथ हैदराबाद रहा है। तीसरे नंबर पर पटना 60.29 फीसदी के साथ रहा। दिल्ली क्षेत्र से परीक्षा में 36.99 फीसदी छात्रों ने सफलता पाई है, इस पास प्रतिशत के आधार पर आठवां स्थान पाया है।
Click HERE for Result
No comments:
Post a Comment