Friday, June 17, 2011

हरियाणा - शिक्षकों को दिया स्थानांतरण आवेदन में त्रुटि सुधारने का मौका

    माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अध्यापकों के स्थानांतरण आवेदन जमा करवाने की ऑनलाइन प्रणाली के तहत प्राप्त सभी स्थानांतरण आवेदन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाएहैं। ताकि उनमें यदि कोई त्रुटि हो तो उसे दूर करवाया जा सके। विभाग के निदेशक विजेन्द्र सिंह ने बताया कि विभाग के नोटिस में यह आया है कि कुछ अध्यापकों द्वारा अपने स्थानांतरण के लिए आवेदन न करने के बावजूद उनके स्थानांतरण आवेदन गलती से या किसी अन्य व्यक्ति द्वारा दर्ज करवा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिन अध्यापकों के आवेदन गलती से या किसी अन्य व्यक्ति द्वारा स्थानांतरण के लिए भेज दिये हैं, वे उनके संबंध में अपनी आपत्तियां तथा उनमें सुधार करने संबंधी आवेदन 19 जून, 2011 सायं 5 बजे तक ई-मेल कर सकते हैं।
     उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार ने अध्यापकों की सुविधा के लिए चालू शैक्षणिक सत्र के दौरानस्थानांतरण आवेदन करने की ऑनलाइन प्रणाली शुरू की है, जिसके तहत ऑनलाइन स्थानांतरण आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित की गई थी।

No comments:

Post a Comment