राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट-2011) अब 24 या 31 जुलाई को होगी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस संबंध में एक प्रस्ताव राज्य सरकार को मंजूरी के लिए भेजा है। बोर्ड ने प्रस्ताव में परीक्षा इन दोनों तिथियों में से किसी एक दिन आयोजित कराना उचित बताया है। अधिक संभावना 31 जुलाई की बताई जा रही है। पूर्व में 3 जुलाई को टेट की परीक्षा प्रस्तावित बताई जा रही थी।
अभी तक राज्य सरकार की ओर से कोई मंजूरी नहीं मिलने पर नई तिथि भेजी गई है।
- News in D.Bhaskar (Jaipur) June19, 2011
अभी तक राज्य सरकार की ओर से कोई मंजूरी नहीं मिलने पर नई तिथि भेजी गई है।
- News in D.Bhaskar (Jaipur) June19, 2011
No comments:
Post a Comment