शिक्षक भर्ती के लिए पहली बार होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) के 3 जुलाई को आयोजित करने का राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का प्रस्ताव फिलहाल शिक्षा विभाग ने रोक दिया है। सरकार की मंजूरी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की ओर से नोटिफिकेशन में संशोधन जारी करने के बाद मिलेगी। दो सप्ताह से इस मामले में फैसला नहीं होने से टेट में देरी की आशंका है।
स्कूली शिक्षा विभाग कोएनसीटीई केनोटिफिकेशन में संशोधन का इंतजार कर रहा है। टेट का प्रकरण कोर्ट में जाने के बाद इसमें कई पेंच आ गए। कोर्ट के निर्देशों के अनुसार विभिन्न वर्गों के अभ्यर्थियों को इसमें शामिल करना होगा। परीक्षा की नोडल एजेंसी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा के लिए प्रस्ताव भेजा है, मंजूरी में थोड़ा वक्त लगेगा।
राज्य में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के करीब 50 हजार पद खाली हैं। शिक्षा विभाग नए शिक्षा सत्र की शुरुआत में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी करना चाहता था, लेकिन अब यह भर्ती आधा सत्र गुजरने के बाद ही संभव हो पाएगी।
स्कूली शिक्षा विभाग कोएनसीटीई केनोटिफिकेशन में संशोधन का इंतजार कर रहा है। टेट का प्रकरण कोर्ट में जाने के बाद इसमें कई पेंच आ गए। कोर्ट के निर्देशों के अनुसार विभिन्न वर्गों के अभ्यर्थियों को इसमें शामिल करना होगा। परीक्षा की नोडल एजेंसी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा के लिए प्रस्ताव भेजा है, मंजूरी में थोड़ा वक्त लगेगा।
राज्य में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के करीब 50 हजार पद खाली हैं। शिक्षा विभाग नए शिक्षा सत्र की शुरुआत में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी करना चाहता था, लेकिन अब यह भर्ती आधा सत्र गुजरने के बाद ही संभव हो पाएगी।
No comments:
Post a Comment