Tuesday, June 28, 2011

राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (स्टेट) 15 अगस्त के बाद

         हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (स्टेट) 15 अगस्त के बाद ही आयोजित करेगा। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सेकेंडरी एजूकेशन विभाग की वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव ने गेस्ट टीचरों के मामले की सुनवाई के दौरान शपथ पत्र दिया था कि जून में राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित कर ली जाएगी और जुलाई में परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। शपथ पत्र में दिए शेडूल में परिवर्तन करना पड़ा, इसलिए हाईकोर्ट में नया शपथ पत्र दायर किया जाएगा।
देरी का कारण आरटीई रूल्स के अधिसूचित होने में काफी समय लगना और शिक्षकों की योग्यता में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के हरियाणा के शिक्षकों के लिए योग्यता एक जैसी करने में समय लगना है। इनमें बदलाव करने के लिए मंत्रिमंडल की मंजूरी जरूरी थी। मंत्रिमंडल से मंजूरी करने के बाद अब पात्रता परीक्षा के लिए कार्रवाई शुरू हुई है।

एमडीयू ,रोहतक परीक्षा परिणाम - बीए, बीएससी और बीकॉम (द्वितीय वर्ष)

एमडीयू ने बीए, बीएससी और बीकॉम (द्वितीय वर्ष) कीवार्षिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस परीक्षा परिणाम के आधार पर अगली परीक्षा में बैठने के इच्छुक अभ्यार्थी 13 जुलाई तक, बगैर विलंब शुल्क के परीक्षा फार्म भर सकते हैं।

केयू की बीएड स्पेशल परीक्षा 4 जुलाई को

केयू के शिक्षा विभाग बीएड स्पेशल एजुकेशन की चार जुलाई को होने वाली प्रवेश परीक्षा दोपहर एक बजे होगी। रोल नंबर भेज दिए गए हैं। यदि किसी परीक्षार्थी को रोल नंबर नहीं मिलता तो वह शिक्षा विभाग से चार जुलाई को सुबह नौ बजे डुप्लीकेट रोल नंबर ले सकते हैं। इसके लिए एक पासपोर्ट साइज फोटो साथ लानी होगी

Monday, June 27, 2011

CBSE CTET - 2011 Answer Key

                                          CBSE CTET - 2011
                            Answer Key (Question Papers Solution)
       Paper-I (Primary Classes) & Paper-II (Secondary Classes)
                                      held on June 26, 2011

CTET 2011 Answer Key Paper-I (Set-A)

CTET 2011 Answer Key Paper-I (Set-B)
CTET 2011 Answer Key Paper-I (Set-C) 
CTET 2011 Answer Key Paper-I (Set-D) 

CTET 2011 Answer Key Paper-II (Set-P) 
CTET 2011 Answer Key Paper-II (Set-Q) 
CTET 2011 Answer Key Paper-II (Set-R)
CTET 2011 Answer Key Paper-II (Set-S)    

Monday, June 20, 2011

लेक्चरर की पात्रता नेट स्लेट ही रहेगी

राजस्थान यूनिवर्सिटी में लेक्चरर के लिए पीएचडी की जगह नेट स्लेट अनिवार्य रहेगी। सिंडीकेट ने नेट स्लेट की अनिवार्यता के लिए प्रो.एच.एस शर्मा की कमेटी का गठन किया था। कमेटी ने शनिवार को रिपोर्ट सौंप दी। इसके विरोध में प्रदर्शन भी हुआ। इस निर्णय से दस हजार पीएचडी धारकों को नुकसान होगा।

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) 31 जुलाई को, आवेदन 22 जून से

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) 31 जुलाई को होगी। राज्य सरकार ने इसके आयोजन के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को मंजूरी दे दी है। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 जून से फिर शुरू होगी। अंतिम तिथि 30 जून रहेगी।

वाणिज्य स्नातक टेट के लिए योग्य
एनसीटीई की 10 जून 2011 को जारी अधिसूचना के मुताबिक वाणिज्य स्नातक के बाद बीएड करने वाले अभ्यर्थी टेट के लिए योग्य माने गए हैं।आवेदन पत्र का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व बैंक चालान जमा कराने की अंतिम तिथि 30 जून को शाम 5 बजे तक रहेगी। आवेदन पत्र और संबंधित दस्तावेज संग्रहण केंद्रों पर जमा कराने की अंतिम तिथि 1 जुलाई है। आवेदक 15 जुलाई से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। 31 जुलाई को दो पारियों में परीक्षा होगी।

Saturday, June 18, 2011

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड - 10वीं का रिजल्ट आज

        राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सेकंडरी परीक्षा 2011 का परिणाम रविवार शाम को घोषित करेगा। परिणाम www.examresult.net, rajeduboard.nic.in, rajasthaneducation.net, indiaresults.com, educationgateway.co.inआदि वेबसाइटों पर उपलब्ध होगा।
        बोर्ड सूत्रों के मुताबिक परीक्षार्थी द्वारा इंटरनेट पर स्कूल का नाम फीड करने पर संबंधित स्कूल के सभी परीक्षार्थियों का परिणाम भी सामने आ जाएगा।

राजस्थान - टेट 24 या 31 जुलाई को

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट-2011) अब 24 या 31 जुलाई को होगी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस संबंध में एक प्रस्ताव राज्य सरकार को मंजूरी के लिए भेजा है। बोर्ड ने प्रस्ताव में परीक्षा इन दोनों तिथियों में से किसी एक दिन आयोजित कराना उचित बताया है। अधिक संभावना 31 जुलाई की बताई जा रही है। पूर्व में 3 जुलाई को टेट की परीक्षा प्रस्तावित बताई जा रही थी।

Friday, June 17, 2011

हरियाणा - शिक्षकों को दिया स्थानांतरण आवेदन में त्रुटि सुधारने का मौका

    माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अध्यापकों के स्थानांतरण आवेदन जमा करवाने की ऑनलाइन प्रणाली के तहत प्राप्त सभी स्थानांतरण आवेदन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाएहैं। ताकि उनमें यदि कोई त्रुटि हो तो उसे दूर करवाया जा सके। विभाग के निदेशक विजेन्द्र सिंह ने बताया कि विभाग के नोटिस में यह आया है कि कुछ अध्यापकों द्वारा अपने स्थानांतरण के लिए आवेदन न करने के बावजूद उनके स्थानांतरण आवेदन गलती से या किसी अन्य व्यक्ति द्वारा दर्ज करवा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिन अध्यापकों के आवेदन गलती से या किसी अन्य व्यक्ति द्वारा स्थानांतरण के लिए भेज दिये हैं, वे उनके संबंध में अपनी आपत्तियां तथा उनमें सुधार करने संबंधी आवेदन 19 जून, 2011 सायं 5 बजे तक ई-मेल कर सकते हैं।

राजस्थान यूनिवर्सिटी - प्री-एमएड का परिणाम घोषित, मैरिट लिस्ट 20 जून को

   राजस्थान यूनिवर्सिटी की ओर से गत सोमवार को संपन्न प्री एमएड परीक्षा का परिणाम गुरुवार रात 1 बजे घोषित कर दिया। इसमें फिलहाल सभी परीक्षार्थियों के अंक जारी किए गए हैं। मैरिट लिस्ट सोमवार को जारी की जाएगी। इस बार एक ही काउंसलिंग होगी, जिसकी तिथि मैरिट जारी होने के बाद घोषित की जाएगी।

Tuesday, June 14, 2011

गेस्ट टीचरों का बढ़ सकता है मानदेय, फाइल मुख्यमंत्री के पास पहुंची


 ●  गेस्ट टीचरों को आईडी नंबर, सर्विस बुक मिलेगी
 ● नियमित टीचर के आने पर कहीं और होंगे एडजस्ट


     हरियाणा में गेस्ट टीचरों का वेतन बढ़ सकता है। उन्हें आईडी नंबर, सर्विस बुक और एडजस्ट न होने की सूरत में वेतन देने का तोहफा भी मिलना तय है।
    गेस्ट टीचर एसोसिएशन के प्रधान अरुण मलिक, महासचिव राजेंद्र शर्मा और अन्य पदाधिकारियों ने कई बार मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से गुहार लगाई है। मुख्यमंत्री ने मौखिक तौर पर उनकी कई मांगें मान भी ली, लेकिन उन्हें अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका। एसोसिएशन के पदाधिकारी पिछले दिनों फिर मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल ओएसडी एमएस चोपड़ा, शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल के साथ बैठक की।

डिप्लोमा इन एजूकेशन (D.Ed) - लेटलतीफ काउंसिलिंग से वंचित रह सकते हैं

                 हरियाणा में डिप्लोमा इन एजूकेशन (डीएड) में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों ने सतर्कता नहीं बरती तो वे काउंसिलिंग में शामिल होने से वंचित रह सकते हैं। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् (एससीईआरटी) ने लेटलतीफ विद्यार्थियों से निपटने की रणनीति तैयार कर ली है। इसके तहत काउंसिलिंग मेरिट के साथ ऐसे विद्यार्थियों की सूची भी ऑनलाइन कर दी जाएगी। इससे वे डीएड काउंसिलिंग के लिए किसी प्रकार का दावा नहीं कर सकेंगे।

एनआईओएस (NIOS) के 10वीं के परिणाम घोषित

        राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) ने अप्रैल-मई 2011 में हुई दसवीं की परीक्षाओं के नतीजे सोमवार को घोषित कर दिए हैं। दसवीं में भी लड़कियों ने लड़कों को मात दी है। रिजल्ट में जहां लड़कियों का पास प्रतिशत 42.18 प्रतिशत रहा है तो वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 39.98 फीसदी रहा है। दोनों ही श्रेणियों के बीच का अंतर 2.20 फीसदी रहा है। पूर्ण रुप से यह नतीजे बारहवीं के नतीजों से थोड़े बेहतर रहे हैं।

Sunday, June 12, 2011

CTET-2011 Provisional Candidate Information, Application Status & Exam Centre Details


 Check the particulars mentioned in Col 1 in Undertaking Form  with photocopy of the Application Form in which all the information is filed by you. In case of discrepancy, in any of the particulars, same may please be corrected in Col 2 (by hand) after taking printout of the page and send to the Board withing a week. It may be noted that no change in particulars filled in Application Form will be permitted.

SPEED/REGISTERED POST TO:
The Assistant Secreatary (CTET Unit),
Central Board of Secondary Education,
17, Rouse Avenue, Shiksha Sadan,
New Delhi
      Admit Card is being dispatched. In case if you don't receive the same, kindly download the Undertaking Form by clicking the following link and report at allotted centre with undertaking form and two photographs .

Provisional Candidate Information for CTET - 2011
          

Friday, June 10, 2011

नेट स्लेट करने वाला ही बनेगा सहायक प्रोफेसर

     राजस्थान यूनिवर्सिटी की एकेडमिक कमेटी की शुक्रवार को हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि यूजीसी के नए नियमों के तहत नेट और स्लेट कर चुके अभ्यर्थियों को ही सहायक प्रोफेसर पद के लिए मौका दिया जाएगा। साथ ही, जो लोग प्री पीएचडी के जरिए पीएचडी करेंगे, केवल वे ही सहायक प्रोफेसर पद के लिए योग्य माने जाएंगे।

Thursday, June 9, 2011

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय,रोहतक-बीसीए (सभी सेमेस्टर) के परिणाम जारी

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने जनवरी, 2011 में आयोजित बीसीए (सभी सेमेस्टर) परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा परिणाम के आधार पर जुलाई 2011 की सेमेस्टर परीक्षा के लिए परीक्षा फार्म भरने के इच्छुक अभ्यर्थी 23 जून तक बगैर विलंब शुल्क के परीक्षा फार्म भर सकते हैं।

एनआईओएस (NIOS) के 12वीं के नतीजे घोषित

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) ने अप्रैल-मई 2011 में हुई उच्चतर माध्यमिक परीक्षाओं के नतीजे बृहस्पतिवार को घोषित कर दिए।  ओपन स्कूल के नतीजों में लड़कियों ने परचम लहराया है। लड़कियों का पास प्रतिशत 42.17 प्रतिशत रहा, वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 37. 59 फीसदी रहा है। इस तरह दोनों ही श्रेणियों के बीच का अंतर 4.58 फीसदी रहा है।

आरपीएससी (RPSC) ने कई परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई

राजस्थान लोक सेवा आयोग की वेबसाइट हैंग हो गई है। इसके चलते आयोग ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करने की अंतिम तिथियां बढ़ा दी हैं। पिछले दो तीन दिनों से प्रदेश भर के अभ्यर्थी ऑन लाइन आवेदन करने में परेशानी महसूस कर रहे थे।
इसी को ध्यान में रखते हुए सात विभिन्न परीक्षाओं के आवेदनों की अंतिम तिथियां बढ़ा दी हैं। उन्होंने बताया कि सहायक आचार्य एवं वरिष्ठ प्रदर्शक के पदों के आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून थी। इसे बढ़ाकर 17 जून कर दिया गया है। ग्रामीण आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के आवेदन की अंतिम तिथि 13 जून से बढ़ाकर 18 जून कर दी गई है। ग्रेड सेकंड शिक्षक भर्ती परीक्षा के आवेदन अब 15 जुलाई तक ऑन लाइन पंजीकृत कराए जा सकेंगे। इसकी अंतिम तिथि 30 जून तय की गई थी। इसके अलावा कुछ और अंतिम तिथियां आगे बढ़ाई गई हैं।

गेस्ट टीचरों को नियुक्ति न देने पर अफसर देंगे वेतन

गेस्ट टीचरों पर सरकार एक बार फिर से मेहरबान हो गई है। सरकार ने तय किया है कि स्थाई अध्यापकों की नियुक्ति से प्रभावित हुए गेस्ट टीचरों को 15 दिन के भीतर संबंधित जिले में ही एडजेस्ट करना होगा। इस अवधि के दौरान यदि शिक्षा अधिकारी ऐसा नहीं कर पाते तो गेस्ट टीचरों को वेतन उन्हें देना होगा। इस संदर्भ में विभाग के निदेशक ने चार जून को सभी डीईओ को पत्र लिखकर नए आदेश जारी कर दिए हैं। आदेशों में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि स्थाई अध्यापक की नियुक्ति से जहां भी गेस्ट टीचर प्रभावित हुए हैं, उन्हें जिले में रिक्त पद पर नियुक्ति 15 दिन में दी जाए।

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय - बीएड डिस्टेंस लर्निंग के लिए आवेदन मांगे

दूरस्थ शिक्षा निदेशालय, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र ने दूरस्थ पद्धति के माध्यम से दो वर्षीय बीएड भाग-। (एनसीटीई/डीईसी मान्यता प्राप्त) कार्यक्रम में दाखिले के लिए 31 मई, 2010 तक हरियाणा के किसी मान्यता प्राप्त सरकारी सहायता प्राप्त या निजी विद्यालय या शैक्षणिक संस्थान किए हैं। 
    प्रवेश परीक्षा की मैरिट के आधार पर दाखिला किया जाएगा। प्रबंधक (पीएंडपी), कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के काउंटर से 800 रुपए की नकद अदायगी या रजिस्ट्रार केयू, कुरुक्षेत्र के पक्ष में 850 रुपये का डीडी भेजकर विवरणिकाएं प्राप्त की जा सकती हैं। एससी, बीसी और नेत्रहीन उम्मीदवार काउंटर पर 200 रुपये की नकद अदायगी करके या 250 रुपये का डीडी भेजकर प्राप्त कर सकते है।

Sunday, June 5, 2011

SBI Associate Banks : 4987 Probationary Officers Vacancy

                                                        SBI Associate Banks


Vacancy Details:
Name of the posts : Probationary Officers
Total no. of posts : 4987 posts


Important dates:
Opening date for online submission: 04/06/2011
Closing date for online submission: 25/06/2011
Fee payment in the Banks from: 02/06/2011 to 23/06/2011
Date of written test: 07/08/2011 


Saturday, June 4, 2011

राजस्थान पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा में 379 पद बढ़ाए

राज्य की पटवार प्रशिक्षण शालाओं में प्रवेश के लिए आयोजित सीधी भर्ती पटवार प्रतियोगी परीक्षा 2011 में राजस्व मंडल ने 379 पदों की वृद्धि की है। अब कुल 2363 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून तय की गई है।

Friday, June 3, 2011

राजस्थान - संशोधित अधिसूचना जारी होने पर ही होगा टेट 3 जुलाई को

  शिक्षक भर्ती के लिए पहली बार होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) के 3 जुलाई को आयोजित करने का राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का प्रस्ताव फिलहाल शिक्षा विभाग ने रोक दिया है। सरकार की मंजूरी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की ओर से नोटिफिकेशन में संशोधन जारी करने के बाद मिलेगी। दो सप्ताह से इस मामले में फैसला नहीं होने से टेट में देरी की आशंका है।

हरियाणा - डीएड के लिए 16 से मिलेंगे आवेदन

       डिप्लोमा इन एजूकेशन (D.Ed.) के लिए आवेदनों की बिक्री 16 जून से होगी। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् (एससीईआरटी) में ये आवेदन 30 जून तक जमा किए जा सकेंगे।

Thursday, June 2, 2011

राजस्थान लोक सेवा आयोग - सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन मांगे

      राजस्थान लोक सेवा आयोग ने ग्रेड सेकंड शिक्षकों के 10 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन ऑनलाइन जमा किए जाएंगे और 30 जून अंतिम तिथि रखी गई है। आयोग के सचिव डॉ. केके पाठक के मुताबिक मा. शिक्षा विभाग के 10 हजार 117 पदों पर भर्ती की जानी है।