Tuesday, January 4, 2011
अधिकतर फर्जी अध्यापक जींद और कैथल के
राज्य पात्रता परीक्षा में फर्जी छात्रों के बैठने के मामले में हरियाणा एंड पंजाब हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग को स्पेशल तौर पर पत्र जारी कर केस का फैसला होने तक इन अध्यापकों की ज्वाइनिंग पर रोक लगाने के लिए कहा है। कोर्ट में डाली गई याचिका के अनुसार करीबन 60 छात्रों के नाम लिस्ट में दर्ज हैं।फर्जी जेबीटी अध्यापकों की लिस्ट में अधिकतर छात्र जींद और कैथल के हैं। जींद से प्रदीप, बिजेंद्र सिंह, वेद सिंह, विकास, राजबीर, रामकमल, सुमीत, इश्वर सिंह, अनिता, अनिता देवी, मीना, अशोक कुमार, कमलजीत, सुमीत, नरेंद्र, योगेंद्र, मनोज कुमार, कृष्णा कुमारी के नाम शामिल हैं। कैथल से मीना, सोहन लाल, बलवान, भठोरी देवी, अजय कुमार, वेदपाल, सुरेंद्र, राजेश कुमार, रामफल सिंह, ओमदत्त, मोहिंद्र पाल, रामनिवास, सुरेश कुमार, सुनील कुमार, रणजीत सिंह, पहलूराम, दलबीर, फिरोजपुर झिरका से त्रिलोकी, हिसार से प्रवीण कुमार, पलवल से अलीम, झज्जर से हरीओम, रोहतक से नरेश कुमार और म्मद सलीम के नाम हैं, लेकिन जिला नहीं बताया गया है। याचिका में अन्य फर्जी छात्रों के बैठने की भी आशंका जताई गई है।दिनेश कुमार के नाम शामिल हैं। इसके अलावा शैलेंद्र सिंह, नशीम, अल्ताफ, अब्दुल, इमरत, सरफराज, जुबेर, जितेंद्र, मोह
Labels:
Haryana
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment