Tuesday, January 4, 2011

फर्जी जेबीटी की ज्वाइनिंग पर लगी रोक

राज्य पात्रता परीक्षा में फर्जी छात्रों के बैठने के मामले में हरियाणा एंड पंजाब हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग को स्पेशल तौर पर पत्र जारी कर केस का फैसला होने तक इन अध्यापकों की ज्वाइनिंग पर रोक लगाने के लिए कहा है।
कोर्ट में डाली गई याचिका के अनुसार करीबन 60 छात्रों के नाम लिस्ट में दर्ज हैं। मंगलवार से सभी अध्यापकों की ज्वाइनिंग शुरू होनी है। इसलिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को राज्य मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक द्वारा पत्र जारी कर इन अध्यापकों की ज्वाइनिंग पर रोक लगाने के लिए कहा गया है।
 राज्य पात्रता परीक्षा में फर्जी छात्रों के बैठने के मामले में हरियाणा एंड पंजाब हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग को स्पेशल तौर पर पत्र जारी कर केस का फैसला होने तक इन अध्यापकों की ज्वाइनिंग पर रोक लगाने के लिए कहा है।
कोर्ट में डाली गई याचिका के अनुसार करीबन 60 छात्रों के नाम लिस्ट में दर्ज हैं। मंगलवार से सभी अध्यापकों की ज्वाइनिंग शुरू होनी है। इसलिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को राज्य मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक द्वारा पत्र जारी कर इन अध्यापकों की ज्वाइनिंग पर रोक लगाने के लिए कहा गया है।इसके साथ ही अन्य सभी अध्यापकों के डॉक्यूमेंट सही तरह से जांच करने के लिए कहा गया है। इस मामले में मंगलवार को हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है।

लैटर देने से मना

सोमवार को एससीईआरटी में ज्वानिंग लैटर लेने पहुंचे कुछ जेबीटी अध्यापकों को उस समय जबरदस्त धक्का लगा जब उन्हें पता चला कि उनका नाम फर्जी अध्यापकों की लिस्ट में है। मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक पंकज यादव ने उन्हें साफ तौर पर कोर्ट का फैसला आने तक ज्वाइनिंग लैटर देने से मना कर दिया। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उनके पास हाईकोर्ट से लैटर आया की जिन अध्यापकों के खिलाफ कोर्ट में मामला चल रहा है उनकी ज्वाइनिंग पर रोक लगाई जाए।

इस लैटर का संज्ञान लेते हुए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि मंगलवार से होने वाली जेबीटी अध्यापकों की ज्वाइनिंग में सावधानी बरतें। हर कंडिडेट के सभी डॉक्यूमेंट की जांच करने के बाद ही उनकी ज्वाइनिंग कराई जाए।

No comments:

Post a Comment