Friday, September 1, 2017

MDU Rohtak : डिस्टेंस एजुकेशन में 11 तक बिना शुल्क मिलेगा दाखिला

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के सत्र 2017-2018 में डीडीई के यूजी व पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिला 11 सितंबर 2017 तक बिना विलंब शुल्क के लिए जा सकता है। इसमें 25 सितंबर तक विश्वविद्यालय में जाकर फार्म जमा किया जा सकता है। इसके बाद जनरेट होने वाले चालान में विलंब शुल्क लगेगा। यह विलंब शुल्क पांच सौ से एक हजार रुपये तक हो सकता है। इसलिए विद्यार्थी बिना आखिरी तारीख का इंतजार किए कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं।

डीडीई निदेशक प्रो. कुलदीप सिंह छिक्कारा ने बताया कि एडमिशन के लिए बैंक चालान 11 सितंबर तक जेनेरेट होगा और 18 सितंबर तक जमा होगा। 25 सितंबर तक एडमिशन फार्म की ¨पट्र कॉपी व बैंक चालान की कॉपी जमा होंगी। प्रो. कुलदीप छिक्कारा ने बताया कि 25 सितंबर के बाद 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ एडमिशन के लिए बैंक चालान 31 अक्टूबर तक जेनेरेट होगा और सात नवंबर तक जमा हो सकेगा। 14 नवंबर तक एडमिशन फार्म की पिंट्र कॉपी व बैंक चालान की कॉपी जमा करवानी होगी। इसके बाद 1000 हजार रुपये विलंब शुल्क के साथ एडमिशन के लिए बैंक चालान 29 दिसंबर तक जेनेरेट होगा और 5 जनवरी 2018 तक चालान जमा कराना होगा। 12 जनवरी तक एडमिशन फार्म की पिंट्र कॉपी व बैंक चालान की कॉपी जमा होंगी।

No comments:

Post a Comment