Friday, September 1, 2017

फतेहाबाद में वंचित जेबीटी को सोमवार को होंगे स्कूल अलॉट

स्कूल अलॉट का इंतजार कर रहे वंचित नवचयनित जेबीटी टीचरों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। सोमवार को गेस्ट टीचरों को कार्यभार मुक्त करके काउंसिलिंग के माध्यम से नवनियुक्त जेबीटी को स्कूल दिया जाएगा। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने हटाए जाने वाले गेस्ट टीचरों की लिस्ट तैयार कर ली है।

इससे पहले इस लिस्ट को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जांच के लिए भेजा गया था। नवचयनित जेबीटी को सीनियर मॉडल स्कूल में स्कूल अलॉट होंगे।

नवचयनित जेबीटी को स्कूल अलॉट करने के लिए शिक्षा विभाग में सबसे बाद में ज्वाइनिंग करने वाले गेस्ट टीचरों को पहले कार्यभार मुक्त किया जाएगा। यानि बाद में आने वालों की पहले छुट्टी होगी। यहां से कार्यभार मुक्त होने के बाद कहां पर लगाया जाता है इस बारे में अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।
जिले से गेस्ट टीचरों में से होंगे गेस्ट टीचर बाहर
जिले को अलॉट हुए रेगुलर जेबीटी टीचरों में से अभी तक को स्कूल अलॉट नहीं हुए हैं। इन्हें स्कूल अलॉट करने के लिए गेस्ट टीचरों को कार्यभार मुक्त किया जा रहा है। जिले में गेस्ट टीचर कार्यरत हैं। जिले को करीब 586 नवचयनित जेबीटी अलॉट हुए थे। करीब को छोड़कर सभी को स्कूल अलॉट किए जा चुके हैं। अभी तक गेस्ट टीचरों को नहीं हुए हैं स्टेशन अलॉट
विभाग के अधिकारियों ने लिस्ट जांच के लिए भेजानवचयनित जेबीटी को स्कूल अलॉट नहीं हुए थे, उन्हें काउंसिलिंग से स्कूल अलॉट किए जाएंगे। गेस्ट टीचरों की लिस्ट तैयार हो चुकी है। गेस्ट टीचर को कार्यभार मुक्त करने के बाद उनके स्थान पर स्कूल अलॉट किया जाएगा। संगीता बिश्नोई जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी

No comments:

Post a Comment