Saturday, September 2, 2017

अब 31 दिसंबर तक आधार को पैन से जोड़ सकते हैं


सरकार ने पैन को आधार से जोड़ने की समय सीमा 31 दिसंबर तक कर दी है। करदाताओं के लिए पैन को आधार से जोड़ने की समय सीमा बृहस्पतिवार को खत्म हो गयी थी।

फिर थमी शिक्षकों की ट्रांसफर पालिसी

प्रिंसिपल, टीजीटी तथा सीएंडवी अध्यापकों की ऑनलाइन तबादला अंतिम चरण में पहुंचने के बाद फिर से रुक गई है। पात्र शिक्षकों के लिए शुक्रवार को पोर्टल पर पसंदीदा स्कूलों का विकल्प भरने का अंतिम दिन था, लेकिन पोर्टल में खराबी के कारण कई शिक्षक आवेदन नहीं कर सके। तकनीकी दिक्कतों को दूर करने के बाद शिक्षकों को दस घंटे और दिए जाएंगे ताकि वंचित पात्र शिक्षक आवेदन कर सकें। 

Friday, September 1, 2017

MDU Rohtak : डिस्टेंस एजुकेशन में 11 तक बिना शुल्क मिलेगा दाखिला

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के सत्र 2017-2018 में डीडीई के यूजी व पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिला 11 सितंबर 2017 तक बिना विलंब शुल्क के लिए जा सकता है। इसमें 25 सितंबर तक विश्वविद्यालय में जाकर फार्म जमा किया जा सकता है। इसके बाद जनरेट होने वाले चालान में विलंब शुल्क लगेगा। यह विलंब शुल्क पांच सौ से एक हजार रुपये तक हो सकता है। इसलिए विद्यार्थी बिना आखिरी तारीख का इंतजार किए कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं।

फतेहाबाद में वंचित जेबीटी को सोमवार को होंगे स्कूल अलॉट

स्कूल अलॉट का इंतजार कर रहे वंचित नवचयनित जेबीटी टीचरों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। सोमवार को गेस्ट टीचरों को कार्यभार मुक्त करके काउंसिलिंग के माध्यम से नवनियुक्त जेबीटी को स्कूल दिया जाएगा। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने हटाए जाने वाले गेस्ट टीचरों की लिस्ट तैयार कर ली है।

कुरुक्षेत्र विवि में ऑनलाइन भरे जाएंगे सभी तरह के परीक्षा फार्म

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा के परीक्षा फार्म के ऑनलाइन होने से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से हर वर्ष परीक्षा देने वाले 9 लाख विद्यार्थियों को सीधा फायदा होगा। अब विद्यार्थियों को फीस भरने से लेकर सत्यापित कराने व जमा कराने के लिए विश्वविद्यालय में नहीं आना होगा। विद्यार्थी अपने घर बैठकर ही हर तरह के परीक्षा फार्म ऑनलाइन भर सकेंगे।