सरकार राज्य के सभी कर्मचारियों को राहत देने के लिए बीच का रास्ता निकालने की तैयारी में है। सरकार का मानना है कि पंजाब के समान वेतनमान दिए जाने से राज्य के सिर्फ मिनिस्ट्रीयल स्टाफ और पुलिस कर्मियों को तो फायदा होगा, लेकिन अन्य कर्मचारियों के वेतन में कमी हो जाएगी। लिहाजा सरकार राज्य के सभी अनुबंधित और नियमित कर्मचारियों के भत्तों में बढ़ोतरी करने पर विचार कर रही है।
Saturday, November 11, 2017
अब इंटरनेट पर भी उपलब्ध हुईं हरियाणा बोर्ड की किताबें
अगर स्कूल में विद्यार्थी के पास पाठ्यक्रम से जुड़ी पुस्तक उपलब्ध नहीं हैं। वह बाजार में भी नहीं मिल रही हैं तो भी निराश हों। अब इसका हल भी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने निकाल दिया है। इसके अंतर्गत सीबीएसई के तर्ज पर अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने भी 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए ई-बुक्स जारी कर दी हैं। जिसके अंतर्गत बोर्ड की वेबसाइट पर इन कक्षाओं की किताबों को अपलोड किया गया है।
विषय के साथ ही बोर्ड ने नैतिक शिक्षा के लिए कक्षाओं की अलग-अलग किताबें वेबसाइट पर छात्रों के लिए उपलब्ध कराई हैं। विद्यार्थी शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट http://www.bseh.org.in/e-books/books/ पर लॉगइन कर अपनी कक्षा वाइज पुस्तकें पढ़ सकते हैं।
नए घर को 25 लाख एडवांस ले सकेंगे केंद्रीय कर्मचारी
केंद्रीय कर्मचारी नया घर बनाने या खरीदने के लिए 25 लाख रुपये तक एडवांस ले सकेंगे। इसके लिए उन्हें 8.5 फीसद का साधारण ब्याज देना पड़ेगा। पहले यह छह से 9.50 फीसद तक के स्लैब में था।
इससे पहले केंद्रीय कर्मचारी के द्वारा 7.50 लाख रुपये तक का एडवांस लेने का प्रावधान था। आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रलय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हाउस बिल्डिंग एडवांस की सुविधा लेकर 11 लाख रुपये की बचत की जा सकेगी।
HTET परीक्षा के फॉर्म भरने की तारीख अब 13 नवम्बर तक
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने पात्रता परीक्षा के फॉर्म भरने की तारीख को बढ़ाया I अब 13 नवम्बर तक भर पाएंगे फॉर्म। पहले 10 नवम्बर तक थी अंतिम तिथि।
Saturday, October 14, 2017
पदोन्नति से इन्कार पर नहीं मिलेगा एसीपी का लाभ
कोई सरकारी कर्मचारी पदोन्नति लेने से इनकार करता है तो उसी दिन से उसे सुनिश्चित आजीविका वृद्धि (एसीपी) का लाभ नहीं मिलेगा। एसीपी की रिकवरी भी इसी दिन के बाद की अवधि के आधार पर होगी
Saturday, September 2, 2017
अब 31 दिसंबर तक आधार को पैन से जोड़ सकते हैं
सरकार ने पैन को आधार से जोड़ने की समय सीमा 31 दिसंबर तक कर दी है। करदाताओं के लिए पैन को आधार से जोड़ने की समय सीमा बृहस्पतिवार को खत्म हो गयी थी।
फिर थमी शिक्षकों की ट्रांसफर पालिसी
प्रिंसिपल, टीजीटी तथा सीएंडवी अध्यापकों की ऑनलाइन तबादला अंतिम चरण में पहुंचने के बाद फिर से रुक गई है। पात्र शिक्षकों के लिए शुक्रवार को पोर्टल पर पसंदीदा स्कूलों का विकल्प भरने का अंतिम दिन था, लेकिन पोर्टल में खराबी के कारण कई शिक्षक आवेदन नहीं कर सके। तकनीकी दिक्कतों को दूर करने के बाद शिक्षकों को दस घंटे और दिए जाएंगे ताकि वंचित पात्र शिक्षक आवेदन कर सकें।
Friday, September 1, 2017
MDU Rohtak : डिस्टेंस एजुकेशन में 11 तक बिना शुल्क मिलेगा दाखिला
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के सत्र 2017-2018 में डीडीई के यूजी व पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिला 11 सितंबर 2017 तक बिना विलंब शुल्क के लिए जा सकता है। इसमें 25 सितंबर तक विश्वविद्यालय में जाकर फार्म जमा किया जा सकता है। इसके बाद जनरेट होने वाले चालान में विलंब शुल्क लगेगा। यह विलंब शुल्क पांच सौ से एक हजार रुपये तक हो सकता है। इसलिए विद्यार्थी बिना आखिरी तारीख का इंतजार किए कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं।
फतेहाबाद में वंचित जेबीटी को सोमवार को होंगे स्कूल अलॉट
स्कूल अलॉट का इंतजार कर रहे वंचित नवचयनित जेबीटी टीचरों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। सोमवार को गेस्ट टीचरों को कार्यभार मुक्त करके काउंसिलिंग के माध्यम से नवनियुक्त जेबीटी को स्कूल दिया जाएगा। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने हटाए जाने वाले गेस्ट टीचरों की लिस्ट तैयार कर ली है।
कुरुक्षेत्र विवि में ऑनलाइन भरे जाएंगे सभी तरह के परीक्षा फार्म
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा के परीक्षा फार्म के ऑनलाइन होने से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से हर वर्ष परीक्षा देने वाले 9 लाख विद्यार्थियों को सीधा फायदा होगा। अब विद्यार्थियों को फीस भरने से लेकर सत्यापित कराने व जमा कराने के लिए विश्वविद्यालय में नहीं आना होगा। विद्यार्थी अपने घर बैठकर ही हर तरह के परीक्षा फार्म ऑनलाइन भर सकेंगे।
Subscribe to:
Posts (Atom)