Friday, July 29, 2016

सेना भर्ती से पहले पास करना होगा ऑनलाइन टेस्ट

सेना भर्ती प्रक्रिया में कई अहम बदलाव होने वाले हैं। भर्ती प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने तथा युवाओं के हित को देखते हुए इसमें बदलाव किया जा रहे हैं। सेना की ओर से प्रस्तावित बदलाव के अनुसार अब भर्ती रैली से पहले उम्मीदवारों को ऑनलाइन टेस्ट देना होगा। टेस्ट पास करने वालों को ही भर्ती में शामिल होने का मौका मिलेगा। इससे उम्मीदवारों के साथ भर्ती बोर्ड को भी सहूलियत होगी। रैली में होने वाली अव्यवस्था से छुटकारा मिल जाएगा।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद अब ऑनलाइन टेस्ट करवाने की प्लानिंग है। टेस्ट पास करने वाले आवेदकों को फिजिकल और मेडिकल टेस्ट देना होगा। इसके लिए एक साफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है। यह प्रक्रिया अप्रैल 2017 के बाद शुरू होने की उम्मीद की जा रही है।
^वेबसाइट पर पोस्ट और एजुकेशन के मुताबिक ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। इसके बाद अॉनलाइन टेस्ट होगा। टेस्ट में पास होने वाले आवेदकों को ही फिजिकल और मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा। यह प्रक्रिया अप्रैल 2017 में होने की उम्मीद है। समय आगे पीछे होने से भी उन्होंने इनकार नहीं किया। इसके बाद सेना खुली भर्ती के लिए होने वाली रैलियों में विराम लग जाएगा।
-कर्नलआर रंजन, सेना भर्ती बोर्ड हिसार

No comments:

Post a Comment