Tuesday, July 19, 2016

डीयू : चौथे कटऑफ के दाखिले समाप्त, 20 को आएगी पांचवीं लिस्ट

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में चौथे कटऑफ के तहत कॉलेजों में दाखिला खत्म हो गया। दाखिला नहीं पाने वाले छात्रों को अब पांचवीं कटऑफ लिस्ट का इंतजार है, जो 20 जुलाई को आएगी। कई कॉलेजों में सीटों से अधिक दाखिला हुआ है तो कई कॉलेज कुछ कोर्स में फिर से दाखिला खोल रहे हैं। इसके अलावा डीयू में दाखिले से जुड़ी शिकायतें कम नहीं हो रही हैं। एमए में सोमवार को दाखिले होने थे, लेकिन शाम तक वेबसाइट न चलने के कारण छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डीयू के कई विभागों ने वेबसाइट पर अपना डाटा ही अपलोड नहीं किया, जिसके कारण छात्र काफी परेशान हुए। ऐसी संभावना है कि एमए के छात्रों को दाखिला के लिए एक दिन का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। इसके अलावा कई छात्र अपनी परेशानी लेकर डीयू के अधिकारियों के पास चक्कर लगाते रहे।

No comments:

Post a Comment