Sunday, July 17, 2016

डीयू में अंतिम कटऑफ लिस्ट 20 जुलाई को

पांचवीं कटऑफ लिस्ट में मिल सकते हैं कई कालेजों में अवसर

नई दिल्ली : डीयू में स्नातक दाखिले की पांचवीं व अंतिम कटऑफ लिस्ट 20 जुलाई को आएगी। बावजूद इसके अभी भी किरोड़ीमल, श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, हंसराज व रामजस कॉलेज में पापुलर कोर्स की सीटों पर दाखिले हो रहे हैं। पांचवें कटऑफ में भी विभिन्न कॉलेजों में भरपूर अवसर उपलब्ध रहने की संभावना है।
इस बार कैंपस कॉलेज हो या फिर ऑफ कैंपस कॉलेज सभी कटऑफ के निर्धारण में बेहद सावधानी बरत रहे हैं। यही कारण है कि चौथी कटऑफ लिस्ट जारी होने के बाद भी कॉलेजों के अदला-बदली का सिलसिला जारी है और टॉप कॉलेजों में भी सीटे खाली हैं। दाखिला रद करा नए कॉलेज में दाखिला लेने के चलते कैंपस कॉलेजों में सीटें फुल होती नजर आ रही हैं, वहीं ऑफ कैंपस कॉलेजों में अभी भी सीटों के मुकाबले दाखिले कम हो रहे हैं। पांचवें कटऑफ में इन कॉलेजों में भीड़ दिखेगी।
सामान्य तौर पर चौथी कटऑफ लिस्ट के बाद आरक्षित श्रेणी की सीटों पर ही दाखिले के लिए भीड़ देखने को मिलती है, लेकिन इस बार सामान्य श्रेणी की सीटें भी खाली हैं।


चौथी कटऑफ लिस्ट के दाखिले के दूसरे दिन राजधानी में भारी बारिश से दाखिला प्रक्रिया कुछ प्रभावित रही। कई कॉलेजों में बीकॉम व बीकॉम ऑनर्स, इकोनॉमिक्स ऑनर्स, अंग्रेजी ऑनर्स में कुछ सीटें खाली हैं।
आर्यभट्ट कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोज सिन्हा कहते हैं कि सामान्य तौर पर चौथा कटऑफ आते-आते विभिन्न कॉलेजों में दाखिले बंद हो जाते हैं, लेकिन इस बार लगभग सभी कॉलेजों में दाखिला प्रक्रिया जारी है। आर्यभट्ट कॉलेज में पहले कटऑफ तक लगभग 300 दाखिले हो गए थे, लेकिन बाकी कटऑफ में हुए दाखिले रद होने से दाखिलों की संख्या घट गई।
सोमवार को दाखिले के बाद अंदाजा लग पाएगा कि पांचवीं लिस्ट कितनी कम करनी है। आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज में 1179 सीटों पर 800 दाखिले हो चुके हैं। यहां शनिवार को 100 नए दाखिले हुए तो 40 रद भी हुए।

No comments:

Post a Comment