दिल्ली विश्वविद्यालय में सत्र के पहले ही दिन कॉजेल विद्यार्थियों से गुलजार दिखे। इस दौरान विद्यार्थियों में खासा उल्लास दिखा। वहीं, दूसरी ओर पांचवें कटऑफ के दाखिले भी शुरू हो गए थे। 1कई कॉलेजों में अब भी सामान्य वर्ग में सीटें खाली होने से विद्यार्थी दाखिला के लिए पहुंचे। नार्थ कैंपस के मिरांडा हाउस और केएमसी हंसराज हिन्दू सहित अन्य कॉलेजों में भी दाखिले की प्रक्रिया जारी थी। जानकारी के अनुसार 22 जुलाई तक दाखिले होंगे।
उधर, नॉन कॉलेजिएट वुमेन एजुकेशनल बोर्ड की दूसरी कट ऑफ के दाखिले भी बुधवार को हुए। इसके साथ ही डीयू में चौथे कट ऑफ की फीस जमा करने का अंतिम दिन बृहस्पतिवार होने के कारण बुधवार को कॉलेजों के काउंटरों पर फीस जमा करने करने वालों की भी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान विद्यार्थियों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि विद्यार्थी बृहस्पतिवार शाम शाम पांच बजे तक ही फीस जमा कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment