हरियाणा सरकार ने
कंप्यूटर शिक्षकों को डीसी रेट या शिक्षा विभाग में नौकरी पर रखने की सहमति
दे दी है। इसके बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव ने धरना
स्थल पर अनशनकारियों को जूस पिलाकर उनका अनशन खत्म कराया।
खोई हुई प्रतिष्ठा और रोजी रोटी की जंग लड़ रहे हरियाणा के 2852 कंप्यूटर शिक्षकों की मेहनत आखिरकार रंग लाती दिखाई दे रही है। इसी साल जनवरी की कड़कड़ाती ठंड में कंप्यूटर शिक्षकों ने रोजगार को लेकर पंचकूला में आंदोलन की शुरुआत की थी।
कई मौसम गुजर गए, कभी सर्दी तो कभी गर्मी, कभी बारिश तो कभी
तूफ़ान, कभी वाटर कैनन तो कभी डंडों की मार सहकर भी शिक्षकों का हौसला नहीं
टूटा। 16 दिन से आमरण अनशन पर बैठे शिक्षकों ने आखिकार सरकार को मना ही
लिया। पिछले पांच दिन सभी अनशनकारियों ने जब इलाज करवाने से मना कर दिया,
तो प्रशासन और सरकार की चिंता और बढ़ गई। हालात को बिगड़ता देख सरकार ने भी
समस्या के बीच का रास्ता निकालने में भलाई समझी।खोई हुई प्रतिष्ठा और रोजी रोटी की जंग लड़ रहे हरियाणा के 2852 कंप्यूटर शिक्षकों की मेहनत आखिरकार रंग लाती दिखाई दे रही है। इसी साल जनवरी की कड़कड़ाती ठंड में कंप्यूटर शिक्षकों ने रोजगार को लेकर पंचकूला में आंदोलन की शुरुआत की थी।
No comments:
Post a Comment