पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा में 2010 में जारी विज्ञापन के तहत
जेबीटी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अध्यापक पात्रता टेस्ट (एचटेट) में
फर्जी उम्मीदवारों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी करते हुए याचिका का
निपटारा कर दिया है। एचटेट में गड़बड़ी पर हाईकोर्ट ने हरियाणा स्कूल
शिक्षा बोर्ड पर एक लाख रुपये जुर्माना लगाते हुए कहा है कि वह पारदर्शी
परीक्षा कराने में विफल रहा है।
सरकार ने पहले 776 परीक्षार्थियों की पहचान फर्जी उम्मीदवारों के तौर पर की थी। हाईकोर्ट ने इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश देते हुए मुकम्मल रिपोर्ट तलब की थी।
सरकार ने पिछली सुनवाई पर 6081 और
उम्मीदवारों के संबंध में रिपोर्ट दाखिल की थी। हाईकोर्ट को बताया था कि
इनमें से 4732 उम्मीदवारों के हस्ताक्षर व अंगूठों के निशानों का मिलान हो
गया है, जबकि 369 और फर्जी उम्मीदवार पाए गए हैं। सरकार ने कहा कि 980 के
बारे अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। हाईकोर्ट ने सोमवार तक मुकम्मल
रिपोर्ट तलब की थी।सरकार ने पहले 776 परीक्षार्थियों की पहचान फर्जी उम्मीदवारों के तौर पर की थी। हाईकोर्ट ने इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश देते हुए मुकम्मल रिपोर्ट तलब की थी।
सोमवार को हाईकोर्ट में बताया कि अभी तक की जांच में 1362 उम्मीदवार फर्जी पाए गए हैं। पहले फर्जी पाए गए 776 उम्मीदवारों को चार्जशीट किया जा चुका है। अभी 111 शक के घेरे में हैं और कार्रवाई जारी है। हाईकोर्ट ने अब सभी दागी उम्मीदवारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें चार्जशीट करने का निर्देश दिया है।
याचिका का निपटारा कर दिया गया है, लेकिन तीन महीने में आदेश के अनुपालन की रिपोर्ट मांगी है। उल्लेखनीय है कि जेबीटी भर्ती में यह बड़ा घोटाला सामने आया था। जेबीटी के लिए अनिवार्य योग्यता एचटेट परीक्षा के दौरान असल उम्मीदवारों के स्थान पर बड़े स्तर पर फर्जी उम्मीदवार बैठे थे। असल उम्मीदवारों के आवेदन के वक्त उनके हस्ताक्षर व अंगूठों के निशान लिए गए थे। मामला उजागर होने पर हाईकोर्ट ने हस्ताक्षरों एवं अंगूठों की जांच का आदेश दिया था और बड़े स्तर पर धांधली सामने आई थी और अब इस मामले का निपटारा हो गया है।
No comments:
Post a Comment