Saturday, August 1, 2015

भाजपा कार्यकाल की पहली भर्ती परीक्षा 9 अगस्त को

भाजपा सरकार के समय में निकली भर्तियों का पहला इंटरव्यू 9 अगस्त को होने वाला है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 54 हिंदी लेरर के लिए भर्तियां निकाली थी। पिछली हुड्डा सरकार के समय यह भर्ती विवादों में फंस गई थी। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने इस भर्ती के लिए समस्त प्रक्रिया दोबारा अपनाई। करीब 4 हजार अभ्यर्थी पंचकूला में विभिन्न केंद्रों प 54 हिंदी लेरर के लिए परीक्षा देने वाले हैं।
रिजल्ट में नहीं होगी देरी
हम पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के लिए कटिबद्ध हैं। पूरी भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। तीन स्टेज पर अभ्यर्थियों की पहचान की जाएगी। सीसीटीवी कैमरे में परीक्षाएं कराने का फैसला लिया गया है। सभी उत्तर पुस्तिकाएं और उनके नंबर वेबसाइट पर डालने की तैयारी है, ताकि कोई अंगुली न उठा सके। परीक्षा व इंटरव्यू के बाद रिजल्ट में बिल्कुल देरी नहीं की जाएगी। विभागों से जैसे-जैसे भर्तियों के अनुरोध आते रहेंगे, उनके विज्ञापन निकाले जाते रहेंगे। यह अनवरत प्रक्रिया है।
- भारत भूषण भारती, चेयरमैन, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग।

No comments:

Post a Comment