Sunday, October 9, 2011

आईआईटी जेईई-2012 (ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम) की आवेदन प्रक्रिया 31 अक्तूबर से

आईआईटी जेईई-2012 (ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम) की आवेदन प्रक्रिया 31 अक्तूबर से शुरू हो जाएगी। 8 अप्रैल 2012 को होने वाली जेईई परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस बार का एप्लीकेशन फॉर्म 800 रुपये महंगा होकर 1800 रुपये में मिलेगा। छात्राओं के लिए तोहफा दिया है। महिला आवेदकों के लिए फार्म की कीमत 300 रुपये कम करते हुए सिर्फ 200 रुपये निर्धारित कर दी है।
दरअसल पिछले साल ओएमआर फार्म की कीमत सामान्य और ओबीसी छात्रों के लिए 1000 रुपये थी जो इस बार 1800 रुपये हो गई है। आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए फार्म की कीमत 500 से 1000 रुपये हो गई है। ऑनलाइन फार्म की फीस भी 900 रुपये से बढ़ाकर 1600 रुपये कर दी गई है।
       जेईई-2012 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 अक्तूबर से शुरू होकर 10 दिसंबर तक चलेगी जबकि ओएमआर फार्म (ऑफलाइन) 11 नवंबर से 5 दिसंबर मिलेंगे। ऑनलाइन व ऑफलाइन फार्म भरकर जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर निर्धारित की गई है। नोएडा में सेक्टर-18 स्थित पंजाब नेशनल बैंक और दिल्ली में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं से फॉर्म की बिक्री की जाएगी। परीक्षा 8 अप्रैल को 9 से 12 और 2 से 5 बजे होगी। दोनो प्रश्नपत्रों में फिजिक्स, केमेस्ट्री और गणित के तीन-तीन खंड होंगे। कुछ खंड में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान रखा जाएगा। 12वीं के अतिरिक्त एआईसीटीई और स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन से तीन या चार साल का डिप्लोमा कर चुके छात्र भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

No comments:

Post a Comment