Tuesday, October 11, 2011

राजस्थान - व्याख्याता व वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड सेकंड परीक्षा की तारीखें घोषित

   राजस्थान लोक सेवा आयोग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के वरिष्ठ
  अध्यापक ग्रेड सेकंड, सहायक लोक अभियोजक और कॉलेज  
  व्याख्याता के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा तिथियां घोषित कर दी हैं। आयोग सचिव डॉ. केके पाठक के मुताबिक वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड सेकंड की परीक्षाएं 27 नवंबर से आरंभ होंगी। सबसे पहले 27 नवंबर को सामान्य ज्ञान की परीक्षा होगी। इस बार सभी विषयों में सामान्य ज्ञान का एक ही पर्चा होने के कारण यह बड़ी परीक्षा होगी। इसके बाद विषयवार परीक्षा आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि 28 नवंबर को सुबह की पारी में सामाजिक विज्ञान , दोपहर की पारी में विज्ञान, 29 नवंबर को सुबह की पारी में हिंदी, दोपहर की पारी में गणित, 30 नवंबर को सुबह की पारी में अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की जा रही है। सुबह की पारी 10 बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक और दोपहर की पारी दोपहर 2 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक चलेगी।
कॉलेज व्याख्याता परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। इसलिए अभ्यर्थियों को परीक्षा आरंभ होने के निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है। सभी परीक्षाओं के रोल नंबर व प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी अपने आवेदन क्रमांक या मोबाइल नंबर के आधार पर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थी को अपने प्रवेश पत्र के साथ कोई फोटो युक्त पहचान पत्र भी साथ लाना होगा।

न्यूनतम प्राप्तांक न हों तो नियुक्ति न दें : हाई कोर्ट

                                     
      राजस्थानहाई कोर्ट ने मोटर वाहन उपनिरीक्षक पद की भर्ती में स्कैलिंग प्रणाली को चुनौती देने के मामले में सरकार को निर्देश दिया कि वह न्यूनतम प्राप्तांक अर्जित नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति न दे। साथ ही प्रमुख यातायात सचिव व आरपीएससी सचिव से जवाब मांगा है।

अदालत ने यह अंतरिम आदेश मंगलवार को गौरव सक्सेना की याचिका पर दिया। इसमें उसने बताया है कि सरकार ने 26 जुलाई, 07 को मोटर वाहन उप निरीक्षक के 66 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की एवं परीक्षा का सिलेबस व पेपर समान रखे गए। प्रावधानों के अनुसार परीक्षा हुई जिसमें प्रार्थी के लिखित परीक्षा व साक्षात्कार में मिलाकर 250 मूल अंक आए, लेकिन बाद में स्कैलिंग प्रणाली से प्रार्थी के मूल अंकों को घटाकर 232 कर दिया, जबकि 225 मूल अंक धारक अभ्यर्थी के अंक बढ़ाकर 241 कर दिए, जबकि कट ऑफ अंक 237 गए। इसे अदालत में चुनौती देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने संजय सिंह मामले में कहा है कि जहां समान पेपर हो वहां पर स्कैलिंग को लागू नहीं किया जा सकता।

Monday, October 10, 2011

Navy SSC Officer Pilot-Observer Jun-2012 Entry




                                      THE INDIAN NAVY

Indian Navy invites unmarried Men and Women to join Navy as Short Service Commissioned (SSC) Officer as Pilot/Observer in Aviation Cadre of Executive Branch Course Commencing - June 2012

Applications are invited from unmarried Male and Female Indian Citizens for Short Service Commission (SSC) Officer as Pilot/Observer in Aviation Cadre of Executive Branch of the Indian Navy for Course commencing June 2012 at Naval Academy.