महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग
कॉलेजों के जिन छात्रों ने 8वें सेमेस्टर की परीक्षाएं पास कर ली हैं या
री-अपीयर है तो उन छात्रों को दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की री-अपीयर
परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए विश्वविद्यालय ने एक और मौका देने का फैसला
किया है। कुलपति डॉ. आरपी हुड्डा ने इस नियम को गुरुवार को हरी झंडी दे दी
है। इस फैसले से उन छात्रों को फायदा होगा जिनकी डिग्री किसी न किसी
री-अपीयर के कारण अटकी हुई है। इंजीनियरिंग कॉलेजों में बहुत से छात्र ऐसे
हैं जिन्हें कंपनियों ने नौकरी तो दे दी है, लेकिन किसी एक सेमेस्टर में
री-अपीयर होने के कारण ज्वाइनिंग लेटर का मामला अटका है।
ऐसे छात्रों को इस तरह के मौके से राहत मिलेगी
एमडीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिंधू ने बताया कि इस विशेष अवसर के लिए छात्रों को 500 रुपए फीस चुकानी होगी। परीक्षा फॉर्म कॉलेज के जरिए ऑनलाइन भरा जा सकता है। इस संबंध में परीक्षा फॉर्म व फीस भरने की अंतिम तारीख 26 नवंबर है।
ऐसे छात्रों को इस तरह के मौके से राहत मिलेगी
एमडीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिंधू ने बताया कि इस विशेष अवसर के लिए छात्रों को 500 रुपए फीस चुकानी होगी। परीक्षा फॉर्म कॉलेज के जरिए ऑनलाइन भरा जा सकता है। इस संबंध में परीक्षा फॉर्म व फीस भरने की अंतिम तारीख 26 नवंबर है।
No comments:
Post a Comment