Sunday, November 25, 2012

हरियाणा में अगले वर्ष फरवरी में होगा एचटेट

भिवानी एक ओर जहां शिक्षा विभाग व शिक्षा बोर्ड प्रशासन इन दिनों स्टैट की ओएमआर सीट पर लगे अंगूठे के निशानों का मिलान उम्मीदवारों के निशान से करने में जुटा है, वहीं दूसरी ओर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने एक बार फिर से एचटेट (हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा) की तैयारियां शुरू कर दी हैं। शिक्षा बोर्ड ने एचटेट के लिए संभावित तिथि 2 व 3 फरवरी निर्धारित की है। माना जा रहा है कि शिक्षा विभाग में की जा रही भर्तियों में शामिल होने का मौका इस परीक्षा में शामिल होने वालों को भी मिल सकेगा। ऐसे में प्रदेश के हजारों उम्मीदवारों के लिए यह एक अच्छी खबर है। सूत्र बताते हैं कि प्रदेश सरकार ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड को एचटेट करवाने की हिदायत दे दी है। इसके तहत शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने संभावित तिथि 2 व 3 फरवरी 2013 निर्धारित की है। क्योंकि इस बीच बोर्ड प्रशासन परीक्षाओं की तैयारियों को अंतिम रूप दे सकेगा। इधर बोर्ड प्रशासन ने अधिकारियों की बैठक बुला ली है।
 परीक्षा की होगी वीडियोग्राफी : पिछली बार की भांति इस बार भी एचटेट परीक्षा की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर अंकुश लगाया जा सके। इस बारे में शिक्षा बोर्ड की चेयरपर्सन सुरीना राजन ने विशेष बातचीत में पुष्टि की कि फरवरी 2013 में एचटेट करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। लगातार दूसरे दिन भी स्टैट उम्मीदवारों के अंगूठे के निशान मिलाने का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। हर रोज 100 उम्मीदवारों को बुलाया जा रहा है। पहले चरण में भिवानी जिले के उम्मीदवारों के अंगूठे के निशान मिलाए जा रहे हैं।
-Read D.Jagran 25Nov.2012

No comments:

Post a Comment