Tuesday, October 9, 2012

हरियाणा प्रदेश में चार डाइट और चार बाइट को मिली मंजूरी

हरियाणा प्रदेश में अगले सत्र से छात्रों के लिए डीएड करना और आसान हो जाएगा। प्रदेश सरकार ने डीएड के प्रति बढ़ते रुझान को देखते हुए प्रदेश में चार नई डाइट (जिला शैक्षिक एवं प्रशिक्षण संस्थान) और चार बाइट (खंड शैक्षिक एवं प्रशिक्षण संस्थान) को मंजूरी प्रदान की है।
फिलहाल बाइट की स्थापना अल्पसंख्यक क्षेत्रों में की जाएगी। जरूरत को देखते हुए इनकी संख्या में इजाफा भी किया जा सकता है। ये आठों संस्थान आगामी शैक्षिक सत्र से प्रभावी होंगे। नए संस्थाओं के खुलने से डीएड की सीटों में साढ़े 20 हजार का इजाफा होगा। नियम के मुताबिक एक डाइट या बाइट में कम से कम से 50 सीटों का प्रावधान है। इस प्रकार आठों संस्थानों को मिलाकर 400 सीटों का इजाफा होगा। 
सहूलियत के लिए बनाई बाइट की योजना
एससीईआरटी की निदेशक स्नेहलता ने बताया कि डीएड के इच्छुक आवेदकों की सहूलियत देने के लिए खंड स्तर पर डाइट की ब्रांच खोलने की योजना बनाई गई थी, जिसे बाइट का नाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि इससे सैकड़ों छात्रों को सहूलियत होगी। वे अपने घर के नजदीक ही डीएड कर सकेंगे।
क्या थी स्थिति
प्रदेश में कुल 21 जिलों में 17 डाइट है, जिनमें कुल 27 सौ सीटें ही हैं। यानी कुल 20 हजार सीटों में से 27 सौ आवेदकों को ही सरकारी संस्थानों में दाखिला मिल पाता था। नई व्यवस्था के बाद 400 और आवेदक सरकारी फीस में डीएड करने की हसरत पूरी कर सकेंगे।

No comments:

Post a Comment