●राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने भेजी अधिसूचना
●150 नंबरों का टेस्ट होगा, न्यूनतम पास अंक 60
●नेगेटिव मार्किँग नहीं होगी
●कानूनी सलाह लेंगे निदेशक, सेकेंडरी एजूकेशन (हरियाणा)
हरियाणा में अब पहली से पांचवीं कक्षा तक पढ़ाने वाले टीचरों को शिक्षक योग्यता परीक्षा (टीईटी) दोबारा देनी पड़ सकती है क्योंकि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने सभी राज्यों को जो अधिसूचना भेजी है, उसके सिलेबस के अनुसार हरियाणा के राज्य शिक्षक पात्रता टेस्ट नहीं हुए हैं। अब पहली से पांचवीं कक्षा तक पढ़ाने वाले टीचरों का एक टेस्ट होगा और छठी से आठवीं कक्षा तक पढ़ाने वाले टीचरों का दूसरा टेस्ट होगा। डेढ़ घंटे के इस टेस्ट के 150 अंकों में से पास होने के लिए न्यूनतम 60 अंक लेना जरूरी है।
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने हरियाणा को भेजी अधिसूचना के अनुसार सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में वही व्यक्ति टीचर लग सकेगा, जिसने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद या संबंधित राज्य सरकार द्वारा संचालित शिक्षक पात्रता टेस्ट पास किया होगा। इसके लिए जो टीचर पहली से पांचवीं तक पढ़ाना चाहता है, उसे एक टेस्ट देना होगा अगर कोई छठी से आठवीं तक पढ़ाना चाहता है तो उसे दूसरा टेस्ट देना होगा।
कोई भी व्यक्ति दोनों टेस्ट पास कर सकता है। अगर कोई व्यक्ति इस टेस्ट में अपने नंबर बढ़ाना चाहता है तो वह कई बार टेस्ट दे सकता है। एक बार टेस्ट पास करने के बाद जो सर्टिफिकेट मिलेगा, उसकी सात साल तक शिक्षक चयन के लिए योग्यता बनी रहेगी। सात साल के दौरान नियुक्ति न होने पर फिर से टेस्ट पास करना होगा।
● 150 नंबरों का टेस्ट होगा, न्यूनतम पास अंक 60
● नेगेटिव मार्किँग नहीं होगी
पहली से पांचवीं कक्षा तक पढ़ाने वाले टीचरों के लिए होने वाले टेस्ट-एक के प्रश्नपत्र में पांच प्रकार के प्रश्न होंगे। इनमें बच्चों का विकास और शिक्षण शास्त्र, भाषा एक और भाषा दो, गणित और पर्यावरण शिक्षा से संबंधित एक-एक अंक के 30-30 प्रश्न होंगे। नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। इसी तरह छठी से आठवीं कक्षा तक पढ़ाने वाले टीचरों के लिए टेस्ट-दो के प्रश्नपत्र में भी पांच प्रकार के प्रश्न होंगे। इनमें बच्चों का विकास और शिक्षण शास्त्र (कंपलसरी), भाषा एक (कंपलसरी), भाषा दो (कंपलसरी) के अलावा गणित और साइंस टीचर के लिए गणित व साइंस से संबंधित 60 प्रश्न होंगे।
●कानूनी सलाह लेंगे
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की गाइडलाइंस मिल गई हैं। उसके अनुसार जो शिक्षक पात्रता परीक्षा पास कर चुके हैं, उन्हें दोबारा टेस्ट पास करना पड़ेगा। अंतिम फैसला करने से पहले विधि सलाहकार से राय ली जा रही है।
- विजयेंद्र कुमार निदेशक, सेकेंडरी एजूकेशन
Published in A.Ujala (Noida-Haryana) April 15, 2011 Pg.2
No comments:
Post a Comment